दोस्ती ज़िन्दगी का एक खूबसूरत सा रिश्ता, जिसके बिना ज़िन्दगी बस नाम कि है. हर किसी का friend होता है जो हमको हमारे life से भी प्यारा होता है. ऐसी ही ख़ूबसूरत दोस्ती को celebrate करने के लिए हम 200 Unique Beautiful Friendship Quotes in Hindi The Best friendship हमारी life और दोस्तों में हमारी जान बसती है. लेकिन कभी हम लोग बोल नहीं पाते I Love You मेरे दोस्त. ऐसे ही बिना बोले कुछ friends को बोलते हैं (i love you mere dost) है
आइये 200 Unique Beautiful Friendship Quotes The Best in Hindi. यहा आपको मिल जायेंगे Friends Ke Liye Shayari जो आपके दिल की बात पंहुचा सकते है अपने दोस्तों तक और आपने दोस्तों को भी है Royal Friendship Status in Hindi, Touching Friendship Lines in Hindi, Funny Friendship Shayari जो आपके साथ आपके दोस्तों को फिर से आप लोगो के मस्ती भरे पल याद दियेंगे. इन सभी दोस्तों के साथ है. कुछ Unique Friendship Quotes in Hindi with Images जिसको आप आपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है. तो देर किस बात की आइये 200 Unique Beautiful Friendship Quotes in Hindi The Best को आपने WhatsApp, Facebook' Instagram और social media पर अपने सभी दोस्तों को इजहार करते हैं
friendship goals | friendship forever | friendship never ends | bff quote | friends for life sayari in hindi | friendship quotes for best friends forever | friendship quote 2022 | friendship quote 2022 in hindi | crazy shayari for best friends foreve
आप हमारे कितने पास हो,
आप हमारे लिए कितने खास हो,
काश आपको भी ये एहसास हो,
आपकी यादो में हम भी खास हो..!
पुष्प बनकर हँसना जिन्दगी है,
खुश होकर दुःख भूल जाना ज़िंदगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना हमारी जिन्दगी है..!
वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो,
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो..!
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता,
न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता,
क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता..!
दोस्ती एक नशा है,
जो एक बार हो जाए,
तो जिंदगी भर रहती है..!
हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं,
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं,
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है..!
जरूरी नहीं बहुत सारे दोस्त हो,
एक सच्चा दोस्त ही काफी होता है,
जो हमारे हंसी के पीछे का दुख समझ सके..!
दिल से वादा है आपसे,
ये ना समझना की भूल से भी भुल जायेगे हम,
याद रखना जिन्दगी भर दोस्ती निभाएंगे हम..!
न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना,
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना,
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी,
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना..!
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते,
जो बीत गए फिर से वो फसाने नहीं आते,
यार ही होते हैं यारो के हमदर्द,
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते..!
The Best Friendship Quotes in hindi
चाँद की दोस्ती रात से सुबह तक,
सूरज की दोस्ती सुबह से शाम तक,
पर हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से,
आखरी सास तक..!
दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है..!
छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,
नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,
हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे..!
ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है,
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है..!
जिंदगी के बदलते समय मैं सबके पास दोस्त होते हैं,
पर एक ही दोस्त जिंदगी भर रहे,
तो दुनिया का सबसे बेहतरीन दोस्ती होती है..!
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो..!
Happy Friendship Day 2022
हर वक़्त वादिओं में,
महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे मरते दम तक..!
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है..!
जिंदगी के सफर मे हम गरीब क्या हुए,
वो दोस्त भी साथ छोड़ गए जो कभी करीब हुए,
जिंदगी भर साथ रहने की जो कसम खाते थे,
आज वो हमें बीच राह में छोड़के अनक़रीब हुए..!
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना..!
अच्छा दोस्त मोती की तरह होता है,
जो हर किसी को नहीं मिलता
और जिसको मिलता है,
वह दुनिया का खुशनसीब इंसान होता है..!
मिल जाती है कितनो को मुस्कुराहट,
मिट जाते हैं कितनो के दुःख,
मैसेज इसलिये भेजते हैं हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी यारी न हो कम..!
हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया..!
दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है,
मेरी आँखों को भर जाता है,
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,
यही हमारा दिल चाहता है..!
आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है,
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है,
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं,
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है..!
मैं अकेले दिन की रौशनी में चलना पसन्द नही करता हूँ,
बल्कि मैं अपने सच्चे दोस्त के साथ,
अँधेरे में चलना पसन्द करता हूँ..!
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त,
मैं खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे समझाता हूँ,
और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ..!
न जाने कुछ दिन बाद कैसा माहौल होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे सपने मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है पुरानी किताबों मे..!
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है,
दोस्तों, सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ
दोस्त का आंसू भी पहचान लेती है..!
रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम..!
ज़िंदगी मैं हज़ारों दोस्त बनाओ,
पर उन हज़ारों दोस्तों मैं
एक दोस्त ऐसा बनाओ की जब हज़ारो लोग,
आपके खिलाफ हो तो,
वो आपके साथ हज़ारों क खिलाफ हो..!
Top Friendship Quotes for Quotes
चाँद की दूरी एक रात तक है,
सूरज की दूरी बस दिन तक है,
हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते,
क्यूंकि हमारी दोस्ती की
हद हमारी आखिरी साँस तक है..!
दोस्ती को कभी भुलाया नहीं जाता,
वो पल को कभी भुलाया नहीं जाता,
वो मस्ती को भी कभी भुलाया नहीं जाता,
वो बातों को भी कभी भुलाया नहीं जाता,
वो हंसी को भी कभी भुलाया नहीं जाता
और वो दोस्तों को भी कभी भुलाया नहीं जाता..!
मेरा नसीब ही कमाल है,
जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया,
जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया,
तुझे अपने पास पा लिया..!
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा..!
कलेजे की बात दिखाना हमे आता नही,
किसी के दिल को सताना हमे आता नही,
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे यारो को भुलाना हमे आता नही..!
दोस्ती वो है जो हर किसी को नहीं होती,
पर जिस की दोस्ती बेमिसाल होती है,
उनकी जिंदगी ही बदल जाती है..!
कभी-कभी अपने जिगरी दोस्त की बातें सुन लेना चाहिए,
वे आपको खुद से ज्यादा जानते हैं..!
आग तो तूफान में भी जल जाती हैं,
पुष्प तो काँटो में भी खिल जाते हैं,
मस्त बहुत होती हैं वो शाम,
दोस्त आप जैसे जहां मिल जाते हैं..!
दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,
जो कभी नफरत नही करता,
एक प्यारी मुस्कान जो फीकी नही पड़ती,
एक एहसास जो कभी दुःख नही देता,
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नही होता..!
Top Friendship Quotes for Messages
दिल अरमानो से हॉउसफुल है,
पुरे होंगे या नहीं ये डाउटफुल है,
इस दुनिया मैं हर चीज़ वंडरफुल है,
पर ज़िंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से
ही ब्यूटीफ़ुल है..!
दोस्ती कोई लफ्ज़ नहीं जो ज़ुबान कहा जाए,
दोस्ती कोई खिलौना नहीं जीस के साथ खेला जाए,
दोस्ती कोई फूल नहीं जी से तोड़ा जाए,
दोस्ती को कागज़ नहीं जी से पडा जाए..!
जरूरी नहीं दोस्ती में रोज बात हो
और रोज साथ हो,
यह वह दोस्ती है जो दोस्त हमेशा दिल में रहते हैं,
और दोस्त कभी दिल से नहीं जाते..!
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों का पैगाम है,
किसी अपने का तह उम्र का ये साथ है,
ये तो एक खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से खुसनुमा यह सारी कायनात है..!
सच्चे दोस्त तारों की तरह होते हैं,
आप हमेशा अपने दोस्तों को नहीं देख सकते,
पर आपको पता है वो हमेशा आपके साथ हैं..!
दोस्ती ऐसी होनी चाहिए,
कि दोस्त अकेला दिखे,
तो लोग पूछे दूसरा दोस्त कहाँ है..!
कल हो “आज” जैसा,
महल हो “ताज” जैसा,
फूल हो “गुलाब” जैसा,
और ज़िंदगी के हर कदम पर,
दोस्त हो ऑफ़ कोर्स ‘मेरे’जैसा..!
दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे..!
सच्चे दोस्त कभी दूर नहीं जाते,
कितने भी दूरियाँ आ जाए,
दिल से कभी दूर नहीं होते..!
जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं..!
खुदा ने कहा,
दोस्ती ना कर दोस्तों की भीड़ में तू खो जाएगा,
मैंने कहा
कभी जमीन पर आकर मेरे दोस्तों से तो मिल,
तू भी ऊपर जाना भूल जाएगा..!
सबसे अच्छा दोस्त वही है,
जो आपके अतीत को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास करता है,
और जो आप आज हो उसे स्वीकार करता है..!
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है ‘तारे ज़मीन पर’ नहीं होते..!
दोस्ती दो दिलों के बीच का इंद्रधनुष है,
जो सात रंगों में बहता है
और वह है भावना, प्यार, उदासी,
खुशी, सच्चाई, विश्वास, राज, और सम्मान..!
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है..!
आशा ऐसी हो जो कामयाब होने को मजबूर करे,
रास्ता ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे..!
जब साथ बिताया समय याद आता है,
मेरी आंखों में आंसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है..!
Top Friendship Quotes for Wishes
किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,
मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,
न मिले कभी जख्म उसको,
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे..!
दोस्त ऐसा होना चाहिए,
जो परेशान करें, रुलाए, हसाए और मस्ती करें
फिर भी उसके बिना नहीं रह सको..!
दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है..!
सच्चा दोस्त ढूंढना मुश्किल है,
पर उसे भूलना और भी मुश्किल..!
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर..!
दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे..!
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में,
बस एक दोस्ती है,
जो NOT FOR SALE है..!
प्यार सिर्फ प्यार करने वालों के लिए नहीं होता,
प्यार तो दोस्ती में भी होता है,
जो कभी कम नहीं होता..!
चाय मे शक्कर ना हो तो,
पीने मे क्या मजा,
और लाइफ मे दोस्त ना हो तो,
जीने मे क्या मज़ा..!
बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको..!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं,
जिनसे भी दोस्ती हो जाती है,
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है..!
उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो..!
Unique Friendship Quotes in Hindi
बे वजह है,
तभी तो दोस्ती है,
यार वजह होती,
तो व्यापार होता..!
तेरी यारी में हम कुछ बिगड़ से गए,
शरीफ तो वैसे भी थे नहीं,
अब एक्स्ट्रा कमीने हो गए..!
कौन कहता है,
कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है,
दोस्ती में सब बराबर होते है..!
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते हैं,
क्योंकि
अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नहीं होती..!
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है..!
उत्साह की परछाइयों का नाम है जिंदगी,
दुखों की गहराईओं का नाम है जिंदगी,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी खुशी का नाम है जिंदगी..!
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में..!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है,
लेकिन तो मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए,
लेकिन यारी न बदले..!
Top Friendship Quotes for Images
दोस्ती वो नही जो मिट जाये,
रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये..!
कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है,
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते हैं,
अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं,
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते हैं..!
मेरी एक ही ख़्वाहिश है,
हम कितने भी दूर हो,
हम बातें करें या ना करें,
सालों बीत जाए,
पर दोस्ती कभी ना टूटे..!
दोस्ती छाओं देने वाली एक पेड़ होती है,
दुखी मन को देने वाली दवा होती है,
कैसे छोड़ सकते हैं तेरी दोस्ती,
दोस्ती के बिना हर शाम अधूरी होती है..!
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का..!
आप जैसे यार हर जगह नही होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे पास नही होते,
आपसे यारी करने के बाद अहसास हुआ,
तारें कुछ दूर तो कुछ जमीन पर भी होते..!