Type Here to Get Search Results !

Dr B R Ambedkar Quotes in Hindi - बाबा साहेब अंबेडकर के विचार

Dr-ambedkar

Dr B R Ambedkar Quotes in Hindi – डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिन्हें बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है। बाबा साहेब एक प्रसिद्ध महापुरुष थे। इन्होंने ही भारत के संविधान को हरी झंडी दिखाई थी और साथ ही दलितों और अन्य सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गो के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी।बाबा साहेब अंबेडकर भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे। उन्होंने एक ऐसे समाज की स्थापना की दिशा में काम किया, जहाँ सभी को समान माना जाता है। वह पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने देश और कानून के लिए अपने कार्यों और प्रयासों के लिए एक उपाधि प्राप्त की थी।
डॉ भीमराव अम्बेडकर के भारत देश के लिए दिए गए योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है।
आज भी बाबा साहेब के विचार उनके आदर्शों को दर्शाते है और लोगों को प्रेरणा देते है।
इस पोस्ट में Dr B R Ambedkar Quotes in Hindi के बारे में, जो कि हमें भी आगे बढ़ने कि प्रेरणा देते है।

TABLE OF CONTENT (toc)

Dr B R Ambedkar Quotes in Hindi

मंदिर जाने वाले लोगों की लंबी कतारें, जिस दिन पुस्तकालय की ओर बढ़ेगी, उस दिन मेरे इस देश को महाशक्ति बनने से कोई रोक नही सकता है।

 

Ambedkar Quotes in Hindi

सफलता कभी भी पक्की नही होती है और असफलता भी कभी अंतिम नही होती है इसलिए अपनी कोशिश को तब तक जारी रखो तब तक आपकी जीत इतिहास ना बन जाए।

 

B R Ambedkar Quotes in Hindi

इरादे मेरे हमेशा साफ होते है इसीलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते है।

 

Ambedkar Jayanti Quotes in Hindi

अगर मुझे किसी समुदाय की प्रगति मापनी हो तो उस समुदाय की महिलाओं ने क्या प्रगति हासिल की है मैं उससे मापता हूं।

 

DR Ambedkar Quotes in Hindi

चमचे कभी वफादार नही होते है और वफादार किसी के चमचे नही होते है।

 

Ambedkar Motivational Quotes in Hindi

अगर मरने के बाद भी जीना चाहते हो तो एक काम जरूर करना पढ़ने लायक कुछ लिख जाना या लिखने लायक कुछ कर जाना।

 

Dr Babasaheb Ambedkar Slogen in Hindi

अगर आप में गलत को गलत कहने की क्षमता नही है तो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है।

Baba Saheb Thoughts in Hindi

जो इंसान अपनी मौत को हमेशा याद रखता है वही इंसान हमेशा अच्छे कार्य करने में लगा रहता है।

Baba Saheb Motivational Quotes in Hindi

आप हमेशा अच्छा दिखने के लिए मत जिओ, बल्कि आप एक अच्छे व्यक्ति बनने के लिए जिओ।

Baba Saheb ke Vichar

ज्ञानी लोग किताबों की पूजा करते है, जबकि अज्ञानी लोग पत्थरों की पूजा करते है।

Dr B R Ambedkar Jayanti Quotes in Hindi

देश का राष्ट्रपति एक दलित हो सकता है लेकिन एक मंदिर का पुजारी नही हो सकता है राष्ट्रपति बनना संविधान की देन है और पुजारी न बनना धर्म की देन है।

Dr Ambedkar Speech in Hindi

अज्ञानता से भय पैदा होता है भय से अंधविश्वास पैदा होता है, अंधविश्वास से अंधभक्ति पैदा होती है, अंधभक्ति से आदमी का विवेक शून्य हो जाता है, और जिस आदमी का विवेक शून्य हो जाता है, फिर वह आदमी इंसान नही, मानसिक गुलाम हो जाता है, इसलिए अज्ञानी नही, ज्ञानी बनो।

Dr Babasaheb Ambedkar Thoughts on Education

इस पूरी दुनिया में गरीब वही है, जो शिक्षित नही है, इसलिए आधी रोटी खा लेना, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना।

Ambedkar Vichar in Hindi

शिक्षा जितनी पुरषों के लिए जरूरी है, उतनी ही महिलाओं के लिए भी जरूरी है।

बाबा साहेब अंबेडकर के अनमोल विचार

जो इंसान झुक सकता है, वह इंसान सारी दुनिया को झुका भी सकता है।

Dr BR Ambedkar Thoughts in Hindi

जुल्म के आगे दुश्मन भी झुक जाएगा, हौसला बुलंद रखोगे तो वक्त भी रुक जाएगा, बाबा साहेब कहते है की अगर एकता से चलोगे, तो ये इंसान ही क्या, आसमान भी झुक जाएगा।

बाबा साहेब के अनमोल वचन

मेरा जन्म भले ही हिंदू धर्म में हुआ है, लेकिन मेरी मौत एक हिन्दू के रूप में नही होगी।

अम्बेडकर के शिक्षा पर विचार

जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता हासिल नही कर लेते है, तब तक कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है, वो आपके किसी काम की नही होती है।

अम्बेडकर के सामाजिक विचार

जो लोग इतिहास को भूल जाते है, वो लोग कभी भी इतिहास नही बना सकते है।

अम्बेडकर के धार्मिक विचार

शिक्षा प्राप्त करना एक शेरनी के दूध की तरह होती है, जो जितना पिएगा वो उतना ही दहाडेगा।

बाबा साहेब अंबेडकर के विचार

जिसे अपने दुखों से मुक्ति चाहिए, उसे लड़ना होगा और जिससे लड़ना है उसे उससे पहले अच्छे से पढ़ना होगा, क्योंकि ज्ञान के बिना लड़ने गए तो आपकी हार निश्चित है।

बाबा साहेब के राजनीतिक विचार

अन्याय से लड़ते हुए आपकी मौत हो जाती है तो आपकी आने वाली पीढ़ियां उसका बदला जरूर लेंगी अगर अन्याय सहते हुए आपकी मौत हो जाती है, तो आपकी आने वाली पीढ़ियां भी गुलाम बनी रहेंगी।

डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर विचार

अपनी झोपड़ी में राज करना, दूसरों लोगों के महलों में गुलामी करने से कई गुना अच्छा है।

बाबा साहेब के विचार

हमारा जीवन लंबा होने की बजाय, एक महान जीवन होना चाहिए।

Baba Saheb Quotes in Hindi

हमारे देश के संविधान में मतदान का अधिकार एक ऐसी ताकत है, जो किसी ब्रह्मास्त्र से कहीं अधिक ताकत रखता है।

Ambedkar Ke Vichar

एक कामयाब क्रांति के लिए सिर्फ नाराजगी का ही होना काफी नही है, बल्कि इसके लिए इंसाफ, राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों में गहरी निष्ठा का होना भी बहुत जरूरी है।

Baba Saheb Ambedkar Quotes in Hindi

में ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाए।

Dr Bhimrao Ambedkar ke Anmol Vachan

आरक्षण तो केवल प्रवेश द्वार है, योग्यता तो हम खुद साबित करते है, क्योंकि जब मौका मिला था तो हमने संविधान लिख दिया था।

बाबा साहेब के अनमोल विचार

समाज में अनपढ़ लोग है, यह हमारे समाज की समस्या नही है, लेकिन जब हमारे समाज के पढ़े हुए लोग भी गलत बातों का साथ देते है और चालाकी से गलत बात को सही दिखाने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते है, यही हमारे समाज की समस्या है।

शिक्षा पर अम्बेडकर के विचार

मेंने तुम लोगों को मतदान का अधिकार राजा बनने के लिए दिया था, तुम्हे किसी का दलाल या चमचा बनने के लिए नही।

Dr Bhimrao Ambedkar Quotes in Hindi

जो धर्म जन्म से एक को श्रेष्ठ और दूसरे को नीच बनाए रखें, वह धर्म नही है, वह गुलाम बनाए रखने का षड्यंत्र है।

दोस्तों इस post में हमने आपको Dr B R Ambedkar Quotes in Hindi के बारे में बताया है। i hope की आप को यह बाबा साहेब अंबेडकर के द्वारा बताए गए विचार अच्छे लगे होंगे।
आपको यह बाबा साहेब अंबेडकर के अनमोल वचन कैसे लगे और इन विचारों ने आपको कितना प्रेरित किया, हमें comment करके जरूर बताए और इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।

 धन्यवाद!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad