Type Here to Get Search Results !

kiya tum samajhti ho poem lirics vihan goyal

kiya tum samajhti ho poem lirics vihan goyal : दोस्तों आज हम आपके लिए vihan goyal का kiya tum samajhti ho poem lirics लेकर आए हैं यह एक love story poem हिंदी में है जिसे socila media पर बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसे अब तक काफी लोग देख चुके हैं आशा है इसे आप भी बहुत पसंद करेंगे |
vihan goyal
kiya tum samajhti ho poem lirics vihan goyal-
हां मैं समझता हूं......
लेकिन जब मैं अपनी मां और तुममें से
मैंने तुम्हें चुन लिया
क्या तुम समझती हो.....
kiya tum samajhti ho.......
तुम जानती हो मेरे पापा ने आज तक मेरी मां से सीधे मुंह तक बात नहीं की
लेकिन हमने तुम्हें बाबू बनाकर बना दिया यार....
क्या तुम समझती हो.....
kiya tum samajhti ho.......
तुम जब चाहे अपनी मां से फोन पर बात कर लेती हो
पापा की तबीयत कैसी है दोनों भाभियों में से ज्यादा काम कौन सी भाभी करती है
आज घर में सभी कौन सी बनी है
मैं तुम्हें कभी भी नहीं रोकता और नहीं रोकना चाहता हूं
लेकिन तुम्हारे रहते मैं अपने घर में अपनी मां से 1 मिनट बैठ कर बात नहीं कर पाता
क्या तुम समझती हो.....
kiya tum samajhti ho.......
कभी भी अगर मैं मां के साथ थोड़ी देर बैठ कर बात करने लगूंगा अकेले में तो
तुम्हें लगता है मां मुझसे तुम्हारी चुगली करने लगी है और
मेरे ऑफिस से घर आते ही तुम झट से दरवाजा बंद कर लेती पर मां कभी भी कुछ नहीं कहती
क्या तुम समझती हो.....
kiya tum samajhti ho.......
जानती हो पापा ने जमीन खरीदी, दुकान खरीदी, यह घर बनवाया
कभी आज तक मां से पूछा नहीं सिर्फ बताया
कभी सलाह मशवरा तक नहीं किया लेकिन
मैं साला ₹250 की टीशर्ट भी खरीद ता हूं न तो
तुमसे 30 बार परमिशन लेता हूं बाबू कर ठीक है न प्रिंट तो ठीक है न लूं कि नहीं लूं
क्या तुम समझती हो.....
kiya tum samajhti ho.......
जब कभी मुझे ऑफिस से घर आने में देर हो जाती है न
तो तुम मुझे फोन पर ही मैसेज कर देती हो कि
जाना सुनो ना मैंने खाना बना कर फ्रिज में रख दिया है
तुम प्लीज निकाल कर खा लेना क्योंकि
मुझे बहुत नींद आ रही है लेकिन मां तब तक नहीं सोती
जब तक मैं खाना खाकर यहां सोने नहीं आ जाता हूं
अपने बेटे के लिए मां के इस प्यार को
क्या तुम समझती हो.....
kiya tum samajhti ho.......
गुप्ता आंटी मां की इकलौती सहेली है
कभी किसी एक दिन शाम को आकर मां के पास थोड़ी देर बैठ जाए और
उसके बीच में थोड़ा हंसी मजाक होने लगे तो तुम्हें
उसी वक्त full volume में गाना सुनने का मन करता है लेकिन
जब कभी तुम देर तक सोती रहती हो न
सुबह मां अपनी कृष्ण जी की आरती भी बड़ी धीमी आवाज में करती हैं
यह ध्यान रखते हुए कि कहीं तुम्हारी नींद न टूट जाए
क्या तुम समझती हो.....
kiya tum samajhti ho.......
हां तुम पत्नी हो तो मेरी हमने साथ फेरे लिए हैं
जीवन के हर पड़ाव पर हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ देने के लिए कसम खाई है मैंने
तुम्हारा पूरा हक बनता है मुझ पर लेकिन
जिस मां ने मुझे 9 महीने अपनी कोख में रखा है उस मां का हक
क्या तुम समझती हो.....
kiya tum samajhti ho.......
तुम्हारे लिए तुम्हारा घर तुम्हारे मां बाप भाई बच्चा पति
इन सब लोगों को अपना परिवार मानती हो
यही सब तुम्हारे रिश्ते हैं और
मेरा घर और मेरे मां-बाप यह रिश्ता क्या शादी सिर्फ दो लोगों के रिश्तो का नाम ही नहीं है यार....
दो परिवार आपस में जोड़ते हैं भाई बहन की नोकझोंक भाभी देवर का हंसी मजाक बन जाता है
पापा का प्यार ससुर का दुलार बन जाता है और
मां की जगह सांस ले लेती है और
उसी हक से माने जरा सा तुम्हें डांट कर दिया तो
तुम उसे पलट कर जवाब दे देती हो
वही तुम्हारी खुद की मां
तुम्हें 4 लोगों के सामने थप्पड़ भी मार देना यार....
तो तुम उन्हें पलट कर जवाब नहीं देती हो
तब भी प्यार से ही बात करती हो
मैं तुम्हें अकेले को दोषी नहीं ठहरा रहा हूं
इसमें तुम्हारे अकेले की गलती नहीं है
ना तो मां तुम्हें कभी अपनी बेटी माना और
ना ही तुमने उन्हें कभी मां माना है
मैं किसी की तरफदारी नहीं कर रहा हूं
मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि
मां अपनी जिंदगी जी चुकी है लेकिन
तुम्हें अभी भी अपनी जिंदगी जीनी है तो क्या हुआ यार....
अगर मां की थोड़ी जुबान कड़ी है अगर
तुम भी वही गलती करोगी जो मां करती है तो
मां के आठवीं फेल होने में और
तुम्हारी मास्टर की डिग्री में क्या फर्क रह जाता है यार....
बुद्धूपन है ना गुस्से और अकड़ में आकर रिश्ता तोड़ने में नहीं है बल्कि
झुककर विनम्रता से जुड़ने में है
अगर आज भी तुम्हें मेरी बात समझ में नहीं आ रही है ना तो
तुम्हें तब याद आएगी जब तुम्हारी बहु तुम्हारे साथ बिल्कुल ऐसा ही करेगी और
तुम्हारा बेटा तुम्हें सामने खड़ा होकर तुम्हारी बहू से सिर्फ एक ही सवाल पूछेगा
क्या तुम समझती हो.....
kiya tum samajhti ho.......
~vihan goyal
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad