Type Here to Get Search Results !

150+ motivation thought for students in hindi

TABLE OF CONTENT (toc)

motivation thought for students in hindi

विधार्थी जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं।
शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो।
एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए इंसान को रोटी कपड़ा मकान के अलावा अगर इंसान को किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वो है सिर्फ शिक्षा।

motivational thoughts in hindi with pictures

हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है इसीलिए अपने  लक्ष्य पर काम करो।
विधार्थी को अपने विधार्थी काल में अपनी  शिक्षा के अलावा भी कुछ नया-नया सीखते रहना चाहिए जिससे वह ओरों से बहुत बेहतर बन सके।
आपने शुरू करने की हिम्मत है तो, आप में सफल होने के लिए भी हिम्मत है।
motivation thought for students in hindi
सच्चाई वह दिया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी पर भी रख दो तो बेशक रोशनी कम करें पर दिखाई बहुत दूर से भी देता है।
दुनिया में सबसे अच्छा निवेश शिक्षा है क्योंकि वही सबसे अच्छा मुनाफा देता है।
शिक्षा रूपी वृक्ष के मूल बहुत कड़वे होते हैं पर उसका फल बहुत ही मीठा होता है।
Motivational Quotes for students in Hindi
अभ्यास मुश्किल हो सकता है पर वह काम का है प्रश्न पूछना और उसका जवाब जानने के लिए चेष्टा करना वो एक विधार्थी का एक विशिष्ट लक्षण है।
अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान देना मत भूलें क्योंकि यह वही चीज है जिसे आप अपने लक्ष्य पर पहुंच सकते हैं।

motivational quotes for students who failed 

अपने आप को कमजोर मानना ही सबसे बड़ी कमजोरी है।
समस्या को पहली बार  में सामना कर ने से मत डरो क्योंकि सफल गणित भी ज़ीरो से शुरु हुआ था।
अपनी आजादी के सुवर्ण दरवाजे को खोलने की एकमात्र चाबी सिर्फ शिक्षा है।
best hindi motivational quotes
शिक्षा से अच्छा दोस्त दुनिया में कोई नहीं होता शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है।
शिक्षा सुंदरता और जवानी को भी मात दे देती है।
आपकी मेहनत आपको कभी निराश नहीं करेगी।

failure motivational quotes 

जो स्कूल का दरवाजा खोलता है वो जुर्म का दरवाजा बंद कर देता है।
शास्त्र ज्ञान शस्त्र ज्ञान से बहुत ज्यादा असरदार, शक्तिशाली और प्रभावशाली होता है।
यह एक विधार्थी जीवन की कड़वी सच्चाई है कि आजकल परीक्षा के परिणाम में विधार्थी कितने भी नंबर ला दे तब भी उसका परिवार कभी खुश नहीं होता इसीलिए नंबर के बदले सीखने पर ज्यादा ध्यान दें।
"motivational thoughts in hindi with pictures"
एक परीक्षा कभी कठिन या आसान नहीं होती जिस विधार्थीने अच्छी मेहनत की हो उसके लिए परीक्षा आसान होती है और जिसने परीक्षा के लिए कोई मेहनत नहीं की हो उसके लिए परीक्षा बहुत कठिन होती है।
परीक्षा से समय डर सबको लगता है पर फेल वही होते हैं जो पढ़ाई नहीं करते।

motivation thought for students in hindi

जिज्ञासा एक ऐसी चमत्कारिक चीज है जिसे  जितना चाहो उतना ज्ञान बिना किसी आलस और कोई भी थकान के पा सकते हो।
विधार्थी को हमेशा जल्दी उठना चाहिए क्योंकि जल्दी उठने से वह इतना सारा टाइम बचा देगा जिससे वह अपने प्रतिस्पर्धी को बहुत ही आसानी से हरा देगा।

Quotes for students in Hindi 

जो विधार्थी अपने विधार्थी काल में बजाएं बाकी चीजों के अपनी शिक्षा पर ध्यान देता है  उस के बाद पूरी दुनिया उस पर ध्यान देती है।
सफल और असफल विधार्थी में एक ही फर्क होता है एक सफल विधार्थी शिक्षा के अलावा किसी ओर चीज पर ध्यान नहीं देता जबकि असफल विधार्थी शिक्षा के अलावा सब पर ध्यान देता है।

hindi motivational quotes on success

अगर आप अपने रूम में सबसे होशियार विधार्थी हैं तो आप गलत रूम में है या तो गलत स्कूल में है।
एक विधार्थी को हमेशा यह ध्यान में रखना चाहिए की विधार्थी जीवन आराम का नहीं पर महेनत से विधा प्राप्त करने का समय है।
हारने वाला विधार्थी जीतने वाले विधार्थी पर ध्यान देता है जबकि जीतने वाले विधार्थी सिर्फ जितने पे ध्यान देता है।


1  2  Next  4

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad