Type Here to Get Search Results !

60+ जिन्दगी पर अनमोल विचार | Life Quotes in Hindi

जिंदगी पर अनमोल विचार(jivan par anmol vichar):आपको जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए, राह दिखाने के लिए यह लाइफ कोट्स आपकी मदद करेंगे। कुछ लोग अपने आत्मविश्वास को जाग्रत करके कार्य शुरू जरूर कर देते हैं, लेकिन मार्ग में आने वाली छोटी-छोटी बाधाओं से घबराकर वे कार्य को बीच में ही छोड़ देते हैं। राह में कितनी ही बाधाएं क्यों न आएं ये जिंदगी पर अनमोल विचार आपको जिंदगी जीना सीखा देंगे। अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना है तो यह Life Quotes in Hindi आपको अंदर से मजबूत बनाएंगे। आपकी जिंदगी और सोच दोनों बदल देंगे।
जीवन(Life): जीवन अर्थात् हमारे जन्म से मृत्यु के बीच की कालावधि ही जीवन कहलाती है, जो की हमें ईश्वर द्वारा दिया गया एक वरदान है। लेकिन हमारा जन्म क्या हमारी इच्छा से होता है? नहीं, यह तो मात्र नर और मादा के संभोग का परिणाम होता है जो प्रकृति के नियम के अंतर्गत है।

Life Quotes in Hindi

“जब तक जीना तब तक सीखना अनुभव ही जिन्दगी में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है !!”
“जीवन जीना हो तो दर्पण की तरह जियो, जिसमे स्वागत सभी का हो लेकिन संग्रह किसीका नहीं !!”
“जिन्दगी और शतरंज की बाजी में फर्क सिर्फ इतना है की, जिन्दगी में आपको सफ़ेद और काले मोहरों का कभी पता ही नहीं चलता !!”
“आईने के सामने सजता संवरता है हर कोई, मगर आइनों सी साफ़ जिन्दगी जीता नहीं है कोई !!”
“असल में वही जीवन की चाल समझता है, जो सफ़र में धुल को गुलाल समझता है !!”
“जिन्दगी को समझना है तो पीछे देखो और अगर जीना है तो आगे देखो !!”
“ज़िन्दगी अध्यापक से ज्यादा सख्त होती है, अध्यापक सबक देकर इम्तेहान लेता है और ज़िन्दगी इम्तेहान लेकर सबक देती है !!”
“किसीके आने या जाने से जिन्दगी नहीं रूकती, बस जीने का अंदाज बदल जाता है !!”

जिंदगी पर अनमोल विचार

“जिन्दगी में दो चीजें ख़ास है एक वक्त और दूसरा प्यार, वक्त किसी का नहीं होता और प्यार हर किसी से नहीं होता !!”
“जिन्दगी तो सभी के लिए वही है फर्क सिर्फ इतना है की, कोई दिल से जी रहा है और कोई दिल रखने के लिए जी रहा है !!”
“जीना है तो हंसकर जीना सिख लो यारों, मिलती नहीं रौशनी अपना दिल जलाने से !!”
“मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए खूबसूरत हो, जियो उसके लिए जो तुम्हारी दुनिया खूबसूरत बनाये !!”
“हम जिन्दगी में सोचते बहुत है और महसूस बहुत कम करते है !!”
“जीवन लम्बा होने की बजाये, महान होना चाहिए !!”
“हमें अपने जीवन से जुड़े अहम फैसले खुद लेने चाहिए, ताकी बाद में हमें उसका अफ़सोस ना हो !!”
“जिन्दगी तुझसे एक सबक सिखा है मैंने, वफ़ा सबसे करो मगर वफ़ा की उम्मीद किसीसे ना करो !!”
“न किसीके अभाव में जियो, न किसीके प्रभाव में जियो, ये जिन्दगी है आपकी, आप अपने स्वभाव में जियो !!”
“जिन्दगी मिली है जीने के लिए उसको हंस के जियो, क्योकि आपको देखकर भी कोई मुस्कुराता होगा !!”
“जिन्दगी बड़ी अजीब होती है कभी हार तो कभी जीत होती है, तमन्ना रखो समंदर की गहराई छूने की, किनारे पर तो बस जिन्दगी की शुरुआत होती है !!”

जिंदगी पर अनमोल विचार

“रात सुबह का इन्तेजार नहीं करती, खुशबु मौसम का इन्तेजार नहीं करती, जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो, क्यूंकि जिन्दगी वक्त का इन्तेजार नहीं करती !!”
“अगर जिन्दगी इतनी अच्छी नहीं होती तो हम रोते हुए नहीं आते, पर अगर जिन्दगी बुरी होती तो हम लोगों को रुलाते हुए नहीं जाते !!”
“जीवन बाँसुरी की तरह है, जिसमे बाधाओं रूपी कितने भी छेद क्यूँ न हो, लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया, उसे जीवन जीना आ गया !!”
“किसीको हराना बहूत आसान होता है, पर किसीके लिये हार जाना बेहद मुश्किल !!”
“वक्त फिसलता है रेत की तरह, हम बस उसे संभालना भूल जाते है, कुछ लोग बहुत ख़ास होते है जिन्दगी में, हम बस उन्हें बताना भूल जाते है !!”

Quotation on Life Hindi

“संकल्पों से जीवन सुधरता है, दृष्टि और दृष्टिकोण जीवन बदलता है !!”
“सिर्फ खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है, जीवन नाम है हमेशा आगे बढ़ते रहने की लगन का !!”
“ए जिन्दगी तू अपनी रफ़्तार पे ना इतरा, जो रोक ली मैंने अपनी साँसे तो तू भी चल ना पाएगी !!”
“जिन्दगी में कभी उदास मत होना, कभी किसी बात पर निराश मत होना, ये जिन्दगी एक संघर्ष है चलती रहेगी, कभी अपने जीने का अंदाज मत खोना !!”

Life Quotes in Hindi

“रोज़-रोज़ गिर कर भी मुकम्मल खड़ा हूँ, ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !!”
“अच्छे लोगो का हमारी जिन्दगी में आना हमारी किस्मत होती है और उन्हें संभालकर रखना हमारा हुनर !!”
“जिन्दगी तुजसे हर वक्त समजौता क्यूँ किया जाए, शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं की मर मर के जिया जाए !!”
“कडवी गोलियां चबाई नहीं निगली जानी चाहिए, जर्मनी की इस कहावत का सन्देश है की जीवन में अपमान, असफलता और धोखे जैसी कडवी बातो को सीधे गटक जाए, उन्हें चबाते रहेंगे यानी याद करते रहेंगे तो जीवन कडवा ही होगा !!”
“जीवन में जोखिम उठाना आवश्यक है, जीतने पर आप नेतृत्व करते है और हारने पर आप दूसरों को दिशा दिखा सकते है !!”
“ना किसीके अभाव में जियो ना किसीके प्रभाव में जियो, ये जिन्दगी है आपकी अपने स्वभाव में जियो !!”
“जीवन न तो भविष्य में है और न ही अतीत में है, जीवन तो केवल इस पल में है अर्थात इस पल का अनुभव ही जीवन है !!”
“दिल खोल कर इन लम्हो को जीलो यारो, जिंदगी अपना इतिहास फिर नहीं दोहरायेगी !!”
“अच्छी जिन्दगी जीने के दो ही तरीके है, जो पसन्द है उसे हासिल कर लो या फिर, जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो !!”

जिंदगी पर अनमोल विचार

“अच्छे और बुरे की पहचान कराती है जिन्दगी, एक पल हंसाकर दुसरे पल रुलाती है जिन्दगी, छोडो शिकवे गिले और हंसकर गुजार लो, वर्ना चाहतें दिल में रह जाती है और सबकुछ छोड़कर चली जाती है जिन्दगी !!”
“आसान जिन्दगी की कामना ना करे, बल्कि प्रार्थना करे की आपको जिन्दगी की मुश्किलों का सामना करने की ताकत मिले !!”
“एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है, इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हो दिल से !!”
“दो दिन की है जिन्दगी इसे दो उसूलों से जियो, रहो तो फूलो की तरह और बिखरो तो खुशबु की तरह !!”
“जितने दिन जिन्दगी को आपने खुलकर जी लिया, वही दिन आपके है बाकी दिन तो केलेंडर की तारीखें है !!”
“जीवन में ऊँचे उठते समय लोगों से अच्छा व्यवहार करे, कभी आप निचे आये तो सामना इन्ही लोगो से करना होगा !!”

Quotation on Life Hindi

“पानी को कसकर पकड़ोगे तो वो हाथ से छुट जायेगा, उसे बहेने दो वो अपना रास्ता खुद बना लेगा, कभी कभी जब परिस्थितिया समज में ना आये तो, जो कुछ जीवन में घटित हो रहा है उसे शांत भाव व तटस्थ होकर बस देखना चाहिए, समय आने पर जीवन अपना मार्ग खुद बना लेगा !!”
“जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, ये अंदाज है जीने का न खुद उदास रहो और न किसीको रहने दो !!”
“कहते है की जिन्दगी का आखरी ठिकाना इश्वर का घर है, कुछ अच्छा कर ले ए मुसाफिर, किसीके घर खाली हाथ नहीं जाते !!”
“जिन्दगी में कितने भी आगे निकल जाए, फिर भी सैंकड़ो लोगों से पीछे ही रहेंगे, जिन्दगी में कितने भी पीछे रह जाए, फिर भी सैंकड़ो लोगों से आगे ही होंगे, अपनी जगह का लुत्फ़ उठाये, आगे पीछे तो दुनिया में चलता ही रहेगा !!”

Life Quotes in Hindi

“मोर नाचते हुए भी रोता है और हंस मरते हुए भी गाता है, ये जिन्दगी का फंडा है की दुःख वाली रात को नींद नहीं आती और ख़ुशी वाली रात कौन सोता है !!”
“एक ज़माना था जब फोटो ब्लेक एंड व्हाईट होती थी और जिन्दगी रंगीन थी, आज फोटो बेशक रंगीन है लेकिन जिन्दगी रंगहीन हो गई है !!”
“जिन्दगी जब भी रुलाने लगे, आप इतने मुस्कुराओ की दर्द भी शरमाने लगे, निकले ना आंसू कभी आपकी आँखों से और किस्मत भी मजबूर होकर आपको हंसाने लगे !!”
“जरुरी नहीं की सजदे हो हर वक्त और उसमे खुदा का नाम आये, जिन्दगी तो खुद ही एक इबादत है शर्त ये है की ये किसीके काम आये !!”
“अच्छा दिखने के लिए नहीं, किन्तु अच्छा बनने के लिए जिओ !!”
“ये क्या सोचेंगे ? वो क्या सोचेंगे ? दुनिया क्या सोचेगी ? इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिन्दगी सुकून का दुसरा नाम हो जायेगी !!”
“नदी का पानी मीठा होता है क्यूंकि वो देती रहती है, सागर का पानी खारा होता है क्यूंकि वो लेता रहता है, जिन्दगी भी बस इसी तरह है देते रहेंगे तो मीठे लगेंगे और लेते रहेंगे तो खारे बन जायेंगे !!”

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad