Type Here to Get Search Results !

सच-झूठ पर अनमोल वचन | falsehood and truth on quotes in hindi

सच-झूठ पर अनमोल वचन(sach-Jhoot Quotes In Hindi): असत्य सबसे बड़ी बुराई है, एक बार व्यक्ति झूठा साबित हो जाने के बाद भले ही वह कितने भी सत्यवादी बनने के प्रयास करे लोग उसकी बात पर यकीन नही करेगे। सत्य / झूठ के सहारे कुछ समय तक तो लोगों को बेवफूफ बनाया जा सकता हैं। मगर आखिर में यह बुराई ही व्यक्ति के गले आकर पड़ती हैं। आज हम झूठ कोट्स असत्य पर सुविचार (Jhoot Quotes, jhoot status, jhoot shayari in hindi) के कुछ thoughts जानेगे-

झूठ बोलने पर सुविचार अनमोल वचन | sach-Jhoot Quotes In Hindi

“मनुष्य को तब तक कुछ भी सच नहीं लगता, जब तक वो उसका स्वयं अनुभव नहीं कर लेता !! ”
“सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित कभी नहीं !! ”
“तिन चीजें अधिक समय तक छिप नहीं सकती, सूरज, चन्द्रमा और सत्य !!”
“झूठ बेवजह दलिल देता है, सच खुद अपना वकील होता है !! ”
“झूठ मत बोले, क्यूंकि एक छोटा झूठ भी एक बड़ा अलगाव पैदा कर देता है !! ”
“आइना भला कब किसीको सच बता पाया है, जब भी देखो दायाँ तो बायाँ ही नजर आया है !! ”
“कौन कहता है की इन्सान रंग नहीं बदलता, किसीके मुह पे एक सच बोल के तो देखिये, एक नया ही रंग सामने आएगा !! ”
“सच्चा व्यक्ति न तो नास्तिक होता है और न तो आस्तिक होता है, बल्कि सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है !! ”
“सच सुनने से न जाने क्यूँ कतराते है लोग, सुनकर झूठी तारीफ़ खूब मुस्कुराते है लोग !! ”
“न रख रिश्तों की बुनियादों में कोई झूठ का पत्थर, लहर जब तेज आती है तो घरौंदे टूट जाते है !! ”
“सब खामोश है यहाँ, कोई आवाज नहीं करता, सच बोलकर कोई किसीको, नाराज नहीं करता !! ”
“अगर आप सच बोलते है तो, आपको अधिक याद रखने की जरुरत नहीं !! ”
“हर शख्स दोहराता है ये जुमला हर रोज की मुझे झूठ से नफरत है, मैं परेशान हूँ यह सोचकर की, आखिर झूठ बोलता कौन है !! ”
“अगर आप सच देखना चाहते है, तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये !! ”
“कश्तियाँ गलतफहमियों की,झूठ के समुद्र में कब तक बेख़ौफ़ चलेगी ? डूब जायेगी खुद ब खुद ही जिस वक्त भी वह सच के किनारों से मिलेगी !!”
“जिसकी सोच में खुद्दारी की महक है, जिसके इरादों में हौंसले की मिठास है, और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद है, उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ गुलाब है !! ”
“झूठ बोलना एक लडके में दोष हैं, प्रेमी में वह कला हैं, एक अविवाहित में निपुणता है तथा एक विवाहित नारी के स्वभाव का अंग होता हैं!!”
“झूठ का मिश्रण सदैव आनन्द में वृद्धि करने वाला होता हैं!!”
“जो व्यक्ति एक झूठ बोलता है, उसको यह ज्ञान नही होता है कि वह कितने बड़े कार्य की जिम्मेदारी ले रहा हैं, क्योंकि उस झूठ की स्थापने के लिए उसे बीस झूठों का आविष्कार करना होगा!!”
“अपराध के अनेक औजार होते हैं, परन्तु झूठ एक ऐसा हैंडिल है जो प्रत्येक औजार में फिट हो जाता हैं, ठीक बैठ जाता हैं!!”
“कोई भी बेवफूफ सच्ची बात कह सकता हैं, परन्तु किसी झूठी बात को भली प्रकार से कहने के लिए थोड़ी समझ वाले व्यक्ति की आवश्यकता होती हैं!!”
“जो इंसान झूठ बोलता है वह कभी पवित्र नही हो सकता हैं!!”
“मैं मौत से नही डरता पर झूठे आदमी से डरता हूँ!!”
“आज के युग की सच्चाई यही है झूठ को प्रोत्साहन मिलता है और सत्य को दबाया जाता हैं”
“असत्य का आकर्षण भी अधिक होता हैं!!”
“ झूठ बोलकर अच्छा बनने से बेहतर हैं सच बोलकर बुरा बन जाना।”
“सच्चाई की रौशनी एक ना दिन झूठ के अँधेरे में अपना प्रकाश जरूर छोड़ती हैं।”
“एक झूठ वृद्धावस्था तक कभी जीवित नही रहता हैं!!”
“अपने एक झूठ के बचाव के लिए सौ झूठ और बोलने पड़ते हैं!!”
“झूठे इन्सान की पहली विशेषता यही है कि उनकी बाते चिकनी चुपड़ी होगी!!”
“झूठ अपनी नजरे तब निचे कर लेता हैं, जब उसका सामना सच से होता हैं।”
“झूठ की बुनियाद कुछ इस तरह की होती हैं की इस पर बनी ईमारत बहुत कच्ची होती हैं।”
“असत्य हर व्यक्ति को सत्य ही लगता हैं, और सत्य हर व्यक्ति को असत्य ही लगता हैं।”
“जिसका व्यक्ति का मन सच्चा होता है, वह व्यक्ति कभी भी झूठ नहीं बोलता हैं।”
“झूठ अधिक समय तक टिकता नही हैं!!”
“प्रकृति किसी असत्य को स्वीकार नही करती हैं!!”

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad