Type Here to Get Search Results !

32 best Self Respect Quotes in Hindi | स्वाभिमान पर अनमोल विचार

Self Respect Status in Hindi: इंसान के जीवन मे मान-अपमान लगी रहती है, यहा हमे ‘आत्मसन्मान’ ईस महत्वपूर्ण विषय को समझना है।
आत्मसन्मान ये व्यक्ती का खुद्के प्रती सन्मान भाव होता है जो अंतर्निहित होता है, ये व्यक्ती के प्रतिष्ठा का मुख्य अंग होता है। स्वाभिमान शब्द आत्मगौरव और आत्मसम्मान के लिए प्रयुक्त होता है। यह ऐसा शब्द है जो हमें जाग्रत करता है, प्रेरित करता है और हमें कर्तव्य के प्रति आगे बढ़ने के लिए ललकारता है। स्वाभिमान हमारे अपने विश्वास को जाग्रत करता है।
आपके लिये एकदम अलग तरीके से quotes के माध्यम से स्वाभिमान इस विषय पर प्रकाश डालने की कोशिश की है, जो पढते वक़्त आपको एक अच्छी मूल्य और नैतिक शिक्षा भी प्राप्त होगी।

Self Respect Quotess in Hindi- स्वाभिमान पर अनमोल विचार

“इंसान की अन्दर जो छलके वो स्वाभिमान है और बाहर जो छलके वो अभिमान है !!”
“अभिमान किसीको ऊपर उठने नहीं देता और स्वाभिमान किसीको निचे झुकने नहीं देता !!”
यह भी पढ़ें –
Mother’s Day 2023
Powerful Motivational Quotes
“महंगे इतने भी न बने की लोग तुम्हे बुला न सके, और सस्ते इतने भी न बने की लोग तुम्हे नचाते रहे !!”
“तिनका हूँ तो क्या हुआ वजूद है मेरा भी, उड़ उड़ कर हवा का रुख तो बताता हूँ !!”
“हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा जरुर होती है, पर लोग अक्सर इसे दुसरे जैसा बनने में नष्ट कर देते है !!”
“खुद को समय जरुर दे आपकी पहली जरुरत खुद आप है !!”
“जहाँ अपनी कदर ना हो वहाँ रहना बेकार है, चाहे वो किसीका घर हो या फिर किसीका दिल !!”
“जीवन में कभी किसीसे आपकी तुलना मत कीजिये, आप जैसे है सर्वश्रेष्ठ है, इश्वर की प्रत्येक रचना सर्वोत्तम है !!”

Self Respect Status in Hindi

“ये मायने नहीं रखता की आप दुनिया में कैसे आये, ये मायने रखता है की आप यहाँ है !!”
“अगर आपको कुछ लोग पसंद नहीं करते तो परेशान होने की जरुरत नहीं है, अब हर एक की पसंद बढ़िया तो हो नहीं सकती न !!”
“सेल्फ रिस्पेक्ट स्वार्थी नहीं होता, यही बहोत जरुरी होता है।”
“फोटो निकलने के लिए तो सिर्फ कुछ मिनिट लगते है, पर वक्त तो छवि बनाने के लिए लगता है।”
“अभिमानी और स्वाभिमानी में केवल इतना सा ही फ़र्क़ है की, स्वाभिमानी व्यक्ति कभी किसी से कुछ मांगता नहीं है, और अभिमानी व्यक्ति कभी किसी को कुछ देता नहीं है।”
“ख़ामोशी से रहने का मिजाज है मेरा इसे गुरुर मत समझिये।”
“अगर आप किसीका अपमान कर रहे हो तो आप अपना सन्मान खो रहे है।”
“पैसों से सामान खरीदा जा सकता है आत्म-सम्मान नहीं।”
“स्वाभिमान से बड़ा कोई गहना नहीं होता है और ये गहना हर किसी नें पहना नहीं होता है”

swabhiman par anmol vichar hindi me

“जीवन में इतना संघर्ष तो कर लेना चाहिए कि, आपके बच्चो को दूसरों का उदाहरण ना देना पड़े।”
“झुकना वही चाहिए जहाँ कदर हो।”
“अभिमान न आने पाए जीवन ऐसे जीते जाए चाय की मिठास तरह जीवन मे मिठास समाय । ”
“ऐसा कोई यत्न करो😊 झुका सके न कोई तुमको कुछ ऐसा प्रयत्न करो😊”
“वो अपने ही क्या, जिसकी वजह से स्वाभिमान ना हो, और वो स्वाभिमान ही क्या, जिसमें अपने ना हो.।।”
“जो इनाम के लिए नहीं, ईमान के लिए कार्य करते हैं उनके आत्म-सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आती।”
“याद रखियेगा स्वाभिमानी होना स्वार्थी बनना नही होता, यह खुदका अच्छे मार्ग की तरफ झुकाव होता है जहा किसी भी गलत चीज मे ना ही स्वयं को शामिल करना पसंद किया जाता है, ना ही गलत लोगो की संगत मे रहना ईस विशेषता के लोगो को अच्छा लगता है।”
“आत्मसन्मान के साथ समझौता करके जीवन जीना बहुत दर्दनाक होता है।”
“क्या हार में, क्या जीत में किंचित नहीं, भयभीत मैं संघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही, वह भी सही वरदान माँगूँगा नहीं”
“खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो, कुछ रौनके खुद से भी होती है।”
“मुझे किसीसे Compare करने की जरुरत नहीं, क्योकि मै किसी और के जैसा बनना ही नहीं चाहता।”
“रिश्ते वही अच्छे है जहाँ एक दूसरे को उनकी अहमियत याद दिलाई जाए, उनकी हैसियत नहीं।”
“उम्र से हम तभी बड़े होते है, जब सेल्फ रिस्पेक्ट ज्यादा प्यारी लगाती है।”
“अपने आत्म सम्मान को बनाएं रखें, लेकिन कभी भी दूसरे के आत्म सम्मान को गिरा कर नहीं।”
“जहां आपको मान सम्मान ना मिले वहां से हट जाना चाहिए, चाहे वह किसी का दिल हो या घर।”
“अगर तुम खुद को ही बेकार समझोगे तो दुनिया तुम्हे कभी काम का नहीं समझेगी।”

पोस्ट में बेहतरीन स्वाभिमान शायरी, स्वाभिमान स्टेटस, स्वाभिमान शायरी हिंदी, आत्मसम्मान शायरी, आत्मसम्मान स्टेटस, आत्मसम्मान शायरी हिंदी, Self Respect Shayari Status Quotes in Hindi and English for Boyfriend Girlfriend Wife Husband, Self Respect Shayari 2 Line, Self Respect Shayari for Girls, Self Respect Shayari, Self Respect Shayari in Hindi, Self Respect Status in Hindi, Self Respect Quotes in Hindi आदि दिए हुए हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad