International Nurses Day Quotes in Hindi: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की इन कोट्स के जरिए अपनों को दें शुभकामना, हर साल 12 मई को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल नर्सेज डे मनाया जाता है। नर्सों के योगदान को याद करने और सम्मान देने के लिए यह दिन मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1974 से ही हो गई थी और तब से यह सिलसिला जारी है।
International Nurses Day Quotes in Hindi: हर साल 12 मई को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस यानी इंटरनेशनल नर्सेस डे (International Nurses Day) मनाया जाता है। चिकित्सा क्षेत्र में नर्सों के योगदान को याद करने और सम्मान देने के लिए यह दिन मनाया जाता है। दरअसल, इसकी शुरुआत साल 1974 से ही हो गई थी और तब से यह सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक नर्स होने के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी थीं। क्रीमिया युद्ध के दौरान उन्होंने जिस तरह निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की वह वाकई काबिले तारीफ है। घायल सैनिकों की देखभाल के लिए रात में एक दीपक ले जाने के कारण उन्हें ‘द लेडी विद द लैंप’ कहा जाता था।
बीमारों से है स्नेह तुम्हारा, सदैव रखती हो ख्याल हमारा, अपने सुखों को त्याग रही हो, रातों को तुम जाग रही हो, हम पर अपनी ढाल बनाती, दुनिया को तुम स्वस्थ बनाती।Happy International Nurse Day 2023
बीमारी में अपने भी साथ छोड़ देते है लेकिन वो साथ हर बार देती है, अपनी सेवा से नर्स समाज को उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देती है।Happy International Nurse Day 2023
बहुत ढूंढा खुदा को दर-बदर मगर वो कही भी नजर नहीं आया, जब बीमार पड़ा मैं बुढ़ापे में तो नर्स में उसकी झलक पाया।Happy International Nurse Day 2023
कर्म एक है, ध्येय एक है, देश के काम मैं आती जाऊं, चाहें विकट परिस्थितियां हों, बस लोगों की सेवा करती जाऊं।Happy International Nurse Day 2023
यही है एक लक्ष्य हमारा, मिले सबको स्वस्थ जीवन, करते रहें हम सेवा सदा ही, लेना पड़े चाहे एक और जन्म।Happy International Nurse Day 2023 International Nurse Day Wishes 2023: सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल
ओ प्यारी नर्स, तुम करती सेवा का दान हो इस विपदा की घड़ी में तुम साथ हो, कर रही तुम सबका इलाज हो, इस धरा पर तुम महान हो, जो करती सभी की सेवा वो नर्स तुम महान हो, तुम्हारे कर्तव्यों को बारम्बार प्रणाम हो। इंटरनेशनल नर्सेज डे 2023 की शुभकामनाएंInternational Nurse Day Wishes 2023: स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका
बीमारों से है स्नेह तुम्हारा, सदैव रखती हो ख्याल हमारा, अपने सुखों को त्याग रही हो, रातों को तुम जाग रही हो, हम पर अपनी ढाल बनाती, दुनिया को तुम स्वस्थ बनाती। इंटरनेशनल नर्सेज डे 2023 की शुभकामनाएंInternational Nurse Day Wishes 2023: दुनिया में अधिकांश महत्वपूर्ण चीजें
नर्स दिवस!! सेवा भाव की अद्वितीय मिसाल सभी नर्स बहनों को भारतीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं डॉक्टर अगर भगवान का रूप हैं, तो आप सेवा प्रदान करने वाली परियां हो, अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर आपको हम सबकी ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद। इंटरनेशनल नर्सेज डे 2023 की शुभकामनाएंInternational Nurse Day Wishes 2023: नर्स वह है जो नवजात शिशु
नर्स वह है जो नवजात शिशु की आंखें खोलती है और मरते हुए व्यक्ति की आंखें धीरे से बंद कर देती है। जीवन की शुरुआत और अंत को देखने वाला पहला और आखिरी होना वास्तव में एक उच्च आशीर्वाद है। इंटरनेशनल नर्सेज डे 2023 की शुभकामनाएंInternational Nurse Day Wishes 2023: कर्म एक है, ध्येय एक है
कर्म एक है, ध्येय एक है, देश के काम मैं आती जाऊं, चाहें विकट परिस्थितियां हों, बस लोगों की सेवा करती जाऊं। इंटरनेशनल नर्सेज डे 2023 की शुभकामनाएंInternational Nurse Day Wishes 2023: बीमारों से है स्नेह तुम्हारा
आप एक बीमारी का इलाज करते हैं: आप जीतते हैं, आप हारते हैं। आप एक व्यक्ति के साथ व्यवहार करते हैं, मैं गारंटी देता हूं कि आप जीतेंगे परिणाम चाहे जो भी हो। इंटरनेशनल नर्सेज डे 2023 की शुभकामनाएं
तुम्हारी सेवा के बिना स्वस्थ जीवन का रास्ता नहीं, महामारी के इस काल में तुम-सा कोई फरिश्ता नहीं। इंटरनेशनल नर्सेज डे 2023 की शुभकामनाएं हैप्पी नर्स डे कोट्स 2023 (Happy Nurses Day Quotes 2023 In Hindi)
जीवन की डोर हो तुम जीवन संचार हो तुम करती नैया पार हो तुम नर्स नहीं भगवान हो तुम।Happy Nurse Day Quotes / Happy Nurse Day Shayari / Happy Nurse Day Message / Happy Nurse Day Wishes Messages / हैप्पी नर्स डे कोट्स / हैप्पी नर्स डे शायरी / हैप्पी नर्स डे मैसेज / हैप्पी नर्स डे शुभकामनाएं संदेश
तेरे ही आंचल में निकला बचपन तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो नर्स सब कहते हैं पर मेरे लिए तुम ही हो भगवान...।
ना जाने क्या था नर्स की उस फूंक में जो हर चोट ठीक हो जाया करती थी नर्स लगाती हलकी सी चपत ज़मीन को दर्द सारा दूर हमारा कर देती थी।
नर्स से बड़ा कोई संसार में इसकी कहानी है अपार नर्स से बड़ा कोई धर्म महीन।
नर्स से बड़ा गुरु कोई नही नर्स कभी सलाह गलत देती नहीं चाहे दुर्योधन हो या अर्जुन।