50+ Shahid Diwas Quotes in Hindi | शहीद दिवस पर अनमोल विचार
Mukesh KumarJuly 12, 2023
Shahid Diwas Quotes in Hindi: शहीद दिवस पर अनमोल विचार
पुलिस वालों पर ज़िम्मेदारी का सवाल होता हैं
इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता हैं।
फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के
पर, वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कम न था।
दुश्मन की गोलियों ला सामना कर लेंगे
हम आजाद है और आजाद ही रहेंगे।
महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद भगत सिंह
सुखदेव व राजगुरु को शहीद दिवस पर विनम्र नमन।
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।
शहीद के लिए दो शब्द
किसी – किसी किस्से में आता है
शहादत, नसीब वालो के हिस्से में आता है।
जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को ।
जश्न आजादी का मुबारक हो देश वालो को
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ।
shaheed diwas quotes in hindi
जब तुम शहीद हुए थे
तो ना जाने कैसे तुम्हारी माँ सोई होगी
एक बात तो तय है
तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा,
अमर शहीद भगत सिंह,
सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर,
कोटि-कोटि नमन।
इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना।
शहीद दिवस पर कविता
अपनी आज़ादी को हम हरगिज
भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं
देश के शहीदों को शत् शत् नमन।
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहूँ देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना।
शहीद दिवस पर सुविचार
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की
कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे, बची हो जो एक बूंद
भी लहू की तब तक भारत माता
का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
शहीद दिवस
कभी कड़ाके की ठंड में ठिठुर के देखना
कभी तपती धुप में चल के देखना
कैसे होती है हिफाजत अपने देश की
जरा सरहद पर जाकर देखना।
कभी वतन के लिए सोच के देख लेना
कभी माँ के चरण चूम के देख लेना
कितना मजा आता है मरने में यारो
कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना।
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।
हाथ जोड़कर नमन जो करते,
मत समझो कि हम कमजोर हैं
उठाओ कथायें देखो इतिहास,
छाये हुए हम हर ओर हैं।
shaheed diwas quotes hindi
वतन वालो वतन ना बेच देना
ये धरती ये चमन ना बेच देना
शहीदों ने जान दी है वतन के वास्ते
शहीदों के कफन ना बेच देना।
आज तिरंगा फहराता है,
अपनी पूरी शान से
हमें मिली आजादी,
वीर शहीदों के बलिदान से।
वर्दी पहन लो तो बुराइयाँ खत्म
करने की चाहत जगती हैं
पर सियासत जब हाथ बाँध दे,
तो वर्दी सजा सी लगती हैं।
सीनें में ज़ुनून ऑखों में देंशभक्ति
की चमक रखता हुँ
दुश्मन के साँसें थम जाए,
आवाज में वो धमक रखता हुँ।
खौफ नही था मौत का दिल में
जुबान पर था वन्देमातरम् का नारा
आजादी की चाह लिए उतरे रण में
हँसते-हँसते फंदे को खुद गले में उतारा।
Shahid Diwas Quotes in Hindi
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में ना बाटों हमको
मेरे छत एक तिरंगा रहने दो।
शहीद दिवस पर शायरी हिंदी
चाहे अंग्रेजो ने उन्हें
कितना भी सताया था
मगर सच्चे देशभक्त होने का
उन्होंने फ़र्ज़ निभाया था।
23 march shaheed diwas shayari in hindi
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले।
देश के लिए कुछ करने वाले
सिर्फ बातें करा नहीं करते
चाहे देनी पड़े अपनी जान
किसी से डरा नहीं करते।
शहीदों को याद करने का आया दिन
भर लेते है उनकी यादों से अपना मन
देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए
तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन।
quotes on shaheed diwas in hindi
दम निकले इस देश की खातिर
बस मेरा यही अरमान है
इक बार इस राह पर मरना
100 जन्मों के समान है।
वर्दी में भी छुपा देश का शान हैं
वर्दी को बेईमान कहने वालो
पहले ये देखो कि तुम में कितना ईमान हैं।
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहू या ना रहूँ पर एक वादा है तुमसे मेरा
की मेरे बाद वतन पे मरने वालो का सैलाब आएगा।
लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फौलाद हुआ
मरते – मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ।
शहीद दिवस कोट्स इन हिंदी
यहाँ आरती है अज़ान है,
हिन्दू हैं मुसलमान हैं
गर्व है मुझे इस देश पर
क्यूंकि ये मेरा हिन्दुस्तान है।
ना पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है।
shahid diwas par speech in hindi
होगा तेरा हीरो सलमान खान
जो जमानत न मिलने पर रोया था
मेरा हीरो तो भगतसिंह है
जो फांसी मिलने पर भी मुस्कुराया था।
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
जय हिन्द जय शहीद।
Shahid Diwas Quotes in Hindi
मिटा दिया है वजूद उनका जो
भी इनसे भिड़ा है
देश की रक्षा का संकल्प
लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।
तिरंगे में लिपटी लाशो में दी थे नाम
एक था अली तो एक था श्याम
हिंदुस्तान-ए-मोहब्बत में दोनों ने दी थी जान
फिर भी हमने उनको बांट दिया कहकर हिंदू और मुसलमान।
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम,
तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज है, तेरे कदमो में हम,
भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे।
shaheed diwas hindi quotes
प्रेम गीत कैसे लिखूँ
जब चारो तरफ गम के बादल छाये है
नमन है उन वीर शहीदों को
जो तिरंगा ओढ के आए है।
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ
वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ
क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा किसी और का
देशभक्त हूँ दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।
शहीद श्रद्धांजलि संदेश hindi
फौजियों के लिए शहीद दिवस पर शायरी
मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए
काश मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की
ख्वाईश बस इतनी सी है जब भी
जिक्र हो शहीदों का तो मेरा भी नाम आए।
हिमालय से ऊंचा साहस उनका,
सर जो किसी के आगे ना झुका,
मात्रिभुमी के खातिर किया सब अर्पन,
ऐसे वीरो को मेरा नमन।
shahid diwas quotes in english
Salute to the martyrs, the mind says.
I should reach the martyrs not just once,
but over and over again.
Remember that the blood of the martyrs has watered the seeds of the nation.
History is a record of what happened,
and history is written for the people who died.
Millions of people have had the honour of dying for a pure idea of patriotism.
When a sinner dies, his rule is over,
but when a martyr becomes a martyr,
his rule is just beginning.
This is a soldier’s word: let me die for this country.
Even if I only die once for my country,
the country's shame should be kept.