Type Here to Get Search Results !

Health quotes in hindi स्वास्थ्य के लिए अनमोल वचन

पूंजी के बदौलत आप कितना ही अमीर क्यों ना हो जाए स्वास्थ्य खराब होने पर वह सभी पूंजी व्यर्थ होती है। जिस व्यक्ति के पास अच्छा स्वास्थ्य नहीं है उससे बड़ा गरीब कोई और नहीं हो सकता। बड़े-बड़े अमीरों का अंतिम बयान यही रहा उन्होंने पैसे कमाने के चक्कर में अपने स्वास्थ्य पर कभी ध्यान नहीं दिया। वर्तमान समय का खानपान और वातावरण इतना दूषित हो गया है कि व्यक्ति बीमारियों से ग्रसित हुए बिना नहीं रह पाता प्रस्तुत लेख में हम स्वास्थ्य से जुड़े अनमोल वचन सुविचार लिख रहे हैं जो आपके जीवन में अपना योगदान दे सकें। Anmol vachan in hindi
HEALTH QUOTE
निरंतर अभ्यास शरीर का हो या किसी अन्य कार्य का सदैव फायदेमंद ही रहता है।
व्यक्ति कहता है स्वस्थ हो तो वह कार्य करूंगा कार्य कहता है स्वस्थ रहेगा तभी तो कार्य करेगा ।।
किसी भी कार्य को करने के लिए स्वस्थ शरीर का होना आवश्यक है, उसके बिना व्यक्ति कोई कार्य करने में सक्षम नहीं हो पाता।
Power of healthy body is ultimate ( Hindi health quotes anmol vachan )
धन चाहे जितना कमा लो, स्वस्थ शरीर के बिना सब व्यर्थ है।
सफल वही व्यक्ति हुआ है जो स्वस्थ रहा है यह स्वास्थ्य मानसिक शारीरिक और भौतिक रूप से जुड़ा है।
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति चाहता है, किंतु स्वस्थ रहने के लिए कोई नहीं करता।
स्वास्थ्य के लिए अनमोल वचन – Health Quotes in Hindi
समय और स्वास्थ्य की कीमत को जो व्यक्ति पहचानता है उससे बड़ा धनी कोई और नहीं।
बड़े और सकारात्मक निर्णय तभी संभव है जब आप पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं बिना उचित स्वास्थ्य के उचित निर्णय संभव नहीं।
वृद्धावस्था में तुम्हारा शरीर ही तुम्हारा अपना होगा बाकी रिश्ते नाते तो कहने सुनने में अच्छे लगते हैं।
Best hindi suvichar and anmol vachan
बड़े-बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति पूर्ण स्वास्थ्य के साथ ही संभव है स्वास्थ्य शरीर के लिए आवश्यक औषधि है जो समय-समय पर शरीर को पोषित करती है।
पूंजी अनेकों बार कमाई जा सकती है किंतु स्वस्थ शरीर बार-बार नहीं पाया जाता।
अपने स्वास्थ्य को जितना तंदुरुस्त रखोगे प्रगति के मार्ग पर उतना आगे बढ़ते जाओगे।
स्वस्थ शरीर में, स्वस्थ आत्मा का वास होता है।
quotes on health and fitness
जिस व्यक्ति का शरीर प्रकृति के अनुसार स्वस्थ और सजग रहता है, उस व्यक्ति के शरीर में ही आत्मा का वास होता है। आत्मा से हमारा तात्पर्य हर उस सुख और आनंद से है जो प्रकृति ने मनुष्य के अनुकूल तैयार किया है। स्वस्थ शरीर वाला व्यक्ति ही प्रकृति के सभी सुखों का उपयोग व भोग कर सकता है।
जब भी अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक हो तो पूर्ण रूप से जागरूक हो क्योंकि इसके प्रति लापरवाही अपने स्वयं के जीवन के प्रति लापरवाही होगी।
स्वस्थ व्यक्ति से अमीर कोई नहीं है क्योंकि वह आनंद का भागीदारी होता है।।
motivational health quotes
जो व्यक्ति स्वस्थ है उससे बड़ा अमीर और कोई नहीं हो सकता, चाहे कितनी भी धन संपत्ति अर्जित की जाए किंतु अच्छे स्वास्थ्य के बिना यह सब व्यर्थ है, इसलिए व्यक्ति को धन कमाने से अधिक स्वास्थ्य के रूप में अक्षय संपत्ति अर्जित करने चाहिए।
निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए जरूरी है कि आपका शरीर स्वस्थ रहे।
अच्छे स्वास्थ्य को हम खरीद नहीं सकते यह स्वयं अर्जित करने की संपदा है।
अच्छे स्वास्थ्य को कोई भी व्यक्ति खरीद नहीं सकता, यह कोई बाजार में मिलने वाली वस्तु नहीं है। स्वास्थ्य स्वयं के प्रति स्थिरता और संयमता के भाव से उत्पन्न होती है, व्यक्ति को अपने परिश्रम और एकाग्र चित्त होकर प्रकृति से इस संपदा को अर्जित करना होता है।
Health Instagram Caption in Hindi
स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है संतोष सबसे बड़ा धन और वफादारी उनसे भी बड़ी।
उत्तम स्वास्थ्य वृद्धावस्था के लिए सहारा है जिस व्यक्ति का स्वास्थ्य उत्तम है उससे उत्तम कुछ नहीं।
चाहते हो जो रोगों से मुक्ति योग से लगाओ कोई युक्ति।
सुबह बिस्तर से जल्दी उठना ही काफी नहीं उस समय को अपने उपयोग में लाना बड़ी बात है।
Yoga Day Quotes In Hindi
याद रखिए धन-संपत्ति कोई काम नहीं आती जब तक स्वास्थ्य आपका ठीक ना हो।
चेहरे की मुस्कुराहट बिना स्वस्थ शरीर के व्यर्थ है।
जो स्वयं की देखभाल करता है उसकी देखभाल जमाना करता है।
व्यायाम के लिए प्रेरणादायक संदेश
मन बुद्धि और शरीर से सदैव जवान बने रहिए यही आपके उन्नति का मूल मंत्र है।
स्वास्थ्य परिश्रम में है और श्रम के अतिरिक्त वहां तक पहुंचने का अन्य मार्ग नहीं है।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए परिश्रम तो करना ही पड़ता है, बिना परिश्रम और श्रम के अच्छे स्वास्थ्य की कामना नहीं की जा सकती। अतः श्रम के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य का लाभ लिया जा सकता है।
Health related anmol vachan
एक बालक का जन्म प्रकृति में होता है प्रकृति के साथ जुड़कर ही वह ज्ञान प्राप्त करता है।
बालक का जन्म जब होता है वह प्रकृति का सानिध्य पाता है, यही प्रकृति बालक को ज्ञान की वृद्धि में सहायक होती है, स्वस्थ स्वच्छ ज्ञान के लिए आवश्यक है कि प्रकृति साफ-सुथरी और व्यक्ति अनुकूल हो।
स्वास्थ्य का कोई मोल, नहीं यह अनमोल है।
स्वास्थ्य का कोई मूल्य नहीं लगाया जा सकता और ना ही इसे खरीदा जा सकता है, क्योंकि यह अनमोल और दुर्लभ है। इसके लिए स्वयं को परिश्रम के मार्ग पर लगाना पड़ता है, अपनी आत्मा और चित्र कृतियों को शांत और काबू करना पड़ता है, बिना इसके व्यक्ति अपने इंद्रियों पर काबू नहीं कर पाता और वह स्वास्थ्य का लाभ नहीं ले पाता।
एक सच्चा धन स्वास्थ्य ही है, जब खो देते हैं तब उसका महत्व जान पाते हैं।
वास्तव में सच्चा धन स्वास्थ्य ही होता है, एक और स्वस्थ व्यक्ति से बेहतर कोई और नहीं जान सकता अगर सच्चे धन का महत्व जानना है, तो बीमार और रोगी व्यक्ति से पूछिए यह ज्ञान किसी किताब में नहीं मिल सकती।
Best anmol vachan suvichar in hindi on health
सुख का मुख्य सिद्धांत स्वास्थ्य है और स्वास्थ्य का मुख्य सिद्धांत योग।
जिस व्यक्ति के पास स्वास्थ्य रूपी दौलत है, भंडार है उससे बड़ा सुख और कुछ नहीं है। इस दौलत को पाने के लिए साधना और योग की आवश्यकता होती है बिना इसके सुख की प्राप्ति नहीं की जा सकती।
जब तक आपका शरीर स्वस्थ है और नियंत्रण में है और मृत्यु दूर है अपनी आत्मा को बचाने की कोशिश कीजिए जब मृत्यु सर पर आ जाएगी तब आप क्या कर पाएंगे।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए पहली आवश्यक वस्तु है सुंदर विचार।
स्वास्थ्य का लाभ उस व्यक्ति को और अधिक मिल पाता है, जिसके विचार में सुंदरता हो, निष्कपट हो निष्कलंक हो, अतः व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य के लिए सुंदर और अच्छे विचारों से परिपूर्ण होना चाहिए।
नकारात्मक विचार से हानी होती है सकारात्मक विचार दवा का कार्य करती है।
नकारात्मक विचार वाले व्यक्ति में भय, संकोच, कुंठा, का भंडार होता है। वही सकारात्मक व्यक्ति के विचार दवा का कार्य करते हैं जो किसी भी प्रकार के कष्टों को दूर करने का कार्य करती है। व्यक्ति को सकारात्मक रहकर कार्य करना चाहिए कार्य की सफलता इसी विचार से हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad