Type Here to Get Search Results !

Aag Shayari Status Images In Hindi Urdu [ आग-जलाना शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन ]

Aag Shayari Images In Hindi Urdu
दिल के फफोले जल उठे सीने के दाग से, इस घर को आग लग गई घर के चिराग से।
Aag Status in Hindi
पेड़ का दुख तो कोई पूछने वाला ही न था अपनी ही आग में जलता हुआ साया देखा।
"Aag Status With Images"
आग कहीं भी लग सकती है इस बरसात के मौसम में, बादल की आँखों से टपका हर आंसू अंगारा है।
aag-sayeri
आग का क्या है पल दो पल में लगती है बुझते बुझते एक ज़माना लगता है।
Shayari On Aag
कुछ लोग है जो हमको आग समझते है, और हम है कि जुगनुओं को भी चराग समझते हैं।
ये कौन आग लगाने पे है यहां मूर ये कौन शहर को मक़्तल बनाने वाला है।
"Aag WhatsApp Status"
आग को खेल पतंगों ने समझ रखा है, सबको अंजाम का डर हो ये ज़रूरी तो नहीं।
हमारी नफरतों की आग में सब कुछ न जल जाये, की इस बस्ती में हम दोनों को आइंदा भी रहना है।
कितनी उजलत में मिटा डाला गया आग में सब कुछ जला डाला गया।
Aag Shayari In Urdu
मुश्किल हालातों में चलना मुझे आता हैं, पथरीली सी राहों में ढलना मुझे आता हैं, सब कहते है कि मैं एक आग का गोला हूँ, मगर अपनों की खातिर गलना मुझे आता हैं।
इक आग इस दिल की थी, इक आग उस श्मशान की, वहां कोई मरकर जल रहा था यहाँ कोई जलकर मर रहा है।
भीगते रहे दोनों जलती हुई रात में, किसने आग लगाई आज बरसात में।
"जलती हुई रात पर शायरी" One Line Aag Shayari
दिन महीने नहीं अब तो साल चल रहे है, सीने में आग लो तुमने लगाई आज भी उसी में जल रहे है।
न धुँआ उठा, न आग लगी और वो जल गये मेरे जीने के अंदाज से।
Aag Shayari Status Images In Hindi Urdu
चूमकर तुम्हारे लबों को पता चला, आग और पानी का साथ कैसा होता हैं।
Aag Status With Images
आग अपने ही लगा सकते हैं ग़ैर तो सिर्फ़ हवा देते हैं।
"Aag Aur Hawa Shayari" Aag Aur Hawa Shayari
ये इश्क़ नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
Aag Ka Dariya Shayari
इश्क़ को कोई छुपा सकता नहीं आग लगती है उठता है धुंआ।
"Aag Aur Dhuwa Par Shayari"
झुलसा बदन है देख के नफरत न कीजिये, मैं दूसरों की आग बुझाने में जल गया।
लगा के आग दिल में चले हो कहाँ हमदम, अभी तो राख उड़ने पे तमाशा और भी होगा।
"चिंगारी शायरी"
आग लगी थी मेरे घर को, किसी सच्चे दोस्त ने पूछा क्या बचा है, मैने कहा मैं बच गया हूँ, उसने गले लगाकर कहा फिर जला ही क्या है।
आग लगाई तुम ने ही तो, लोगों ने तो सिर्फ़ हवा दी।
Aag Par Shayari
आज खुद को आग लगा दी है, दखूँ तो जरा कौन पानी कौन घी है।
समझ के आग लगाना हमारे घर में तुम, हमारे घर के बराबर तुम्हारा भी घर है।
"Aag Status in Hindi" Aag Status For Facebook
वो जो आग बने फिरते थे, उन्हें भी ख़ाक होते देखा है मैंने।
Aag Status Images
मैं ज़िन्दगी की आग में जलने से बच गया, हाथो में आ गया तेरे दामन किसी तरह।
"Aag Status in Hindi" Aag Shayari For Facebook
आग कोई हो कहीं भी कोई शोला भड़के जब भी जलते हैं गरीबों के ही घर जलते हैं।
आग-जलाना शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन ये बात जान के हैरत नहीं हुई मुझको, की मेरी आग से रोशन रहा सितारा मेरा।
लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में।
"Basti Jalane Par Shayari"
आग लगाने वालों को कहाँ खबर है, रूख हवाओं ने बदला तो ख़ाक वो भी होंगे।
Aag Aur Khak Par Shayari
आतिशे इश्क़ भड़कती है हवा से पहले होंठ जलते हैं मोहब्बत में दुआ से पहले।
मंजर ही हादसे का अजीबो गरीब था, वो आग से जल गया जो नदी के करीब था।
क्या जानिये कैसी आग है ये शूलों का पता है और न धुंआ महसूस मगर होता है यही जैसे की मैं जलता रहता हूँ।
"Shayari On Aag"
दिल से तेरी याद मिटाऊं कैसे? इस घर में खुद आग लगाऊं कैसे?।
Aag Shayari In Hindi Urdu
ये सीने की आग है, यहाँ पानी का क्या काम? किया हमने महज इश्क़ था, कमबख्त किस्मत ही निकली बेईमान।
"Fire Quotes in Hindi"
आंसू पोंछ के हंस देता है आग में आग लगाने वाला।
ना करो किसी से नफ़रत, नफ़रत आग लगा देती है, प्यार की एक बूँद बड़ी से बड़ी आग बुझा देती है।
तीली मांगी थी उनसे कान खुजाने को, वो माचिस थमा गये आग लगाने को।
जो ना समझ में आये उससे फ़ासला ही अच्छा, इश्क़ का आग अक्सर आशिकों को कर देता है राख।
"Fire Status in Hindi"
उसकी यादों में जलना भी एक बीमारी है, मोहब्बत की आग से बचने में ही समझदारी है।
उसकी यादों में जलना भी एक बीमारी है, मोहब्बत की आग से बचने में ही समझदारी है।
आज तुझे बेहिसाब जलाने का इरादा है, मेरा समन्दर में आग लगाने का इरादा हैं।
दुनिया में कहाँ वफ़ा का सिला देते है लोग, अब तो मोहब्बत की सजा देते है लोग, पहले सजाते हैं दिलो में चाहतों का ख्व़ाब फिर ऐतबार को आग लगा देते है लोग।
लगेगी आग तो आएँगे घर कई ज़द में, यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है।
हर बार दुआ ही दवा बने जरूरी नहीं, आग लगे और धुँआ उठे जरूरी नहीं।
"Aag Shayari Images In Hindi"
होठों के छुअन का एहसास अब तक है, इन साँसों में अजीब सी आग अब तक है।
Aag Shayari Images In Hindi
अश्क यूं ही नहीं ढले होंगे दिल पे खंजर कई चले होंगे आग इस दौर की बुझाने को जो चले थे वही जले होंगे।
आग लगाने पर शायरी
लगी आग मेरे जिगर में यूं न लगे किसी के भी घर में यूं न तो लौ उठे न चमक हुई न शरर उड़े न धुंआ उठा।
आग को खेल पतंगों ने समझ रखा है, सबको अंजाम का डर हो ये ज़रूरी तो नहीं।
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए, महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए, कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए।
"Aag Shayari Images In Hindi"
पूरी दुनिया नफरतों की आग में जल रही, फिर भी ना जाने क्यों लोगो को ठंड लग रही।
कश्मीर की वादी में बेपर्दा जो निकले हो क्या आग लगाओगे बर्फीली चट्टानों में।
इश्क़ से किसके दिल को लाग नहीं, कौन सा घर है जिसमे आग नहीं।
तुम पानी से आग बुझाते हो, हम पानी में आग लगाते है, तुम मंजिल की राहों पे चलते हो हम अपनी राहों में मंजिल बनाते है।
"Aag Se Khelna Shayari"
कश्मीर की वादी में बेपर्दा जो निकले हो, क्या आग लगाओगे बर्फीली चट्टानों में।
आग लगाना मेरी फितरत में नहीं है, मेरी सादगी से लोग जले तो मेरा क्या कसूर।
2 Line Aag Shayari In Hindi
होते जो करीब तो मैं राख हो जाता, अच्छा हुआ जो आग से फासला ही रहा।
आग भड़केगी तो सब झुलसेंगे एक ही शाख पर नशेमन है।
आग सूरज में होती है जलना जमीन को पड़ता है, मोहब्बत निगाहें करती है तड़पना दिल को पड़ता है।
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये, बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।
आज हम उनको बेवफ़ा बताकर आये है, उनके खतों को पानी में बहाकर आये है, कोई निकला न ले उन्हें पानी से इसलिए पानी में भी आग लगा कर आये है।
तू अगर आग है तो मैं, तुझे जलाने वाली माचिस हूं।
ये बात जान के हैरत नहीं हुई मुझको की मेरी आग से रोशन रहा सितारा मेरा।
"2 Line Aag Shayari In Hindi"
वक़्त की आग में पत्थर भी पिघल जाते है, हसीं लम्हे टूटकर अश्कों में बह जाते है, कोई साथ नहीं देगा इस जिन्दगी में हमारा क्योंकि वक़्त के साथ इंसान बदल जाते हैं।
हमारी अफ़वाह के धुंए वहीं से उठते हैं, जहाँ हमारे नाम से आग लग जाता हैं।
आखिर क्यों बनाया मुझे ऐ बनाने वाले, बहुत दर्द देते है ये जमाने वाले मैंने आग के उजाले में कुछ चेहरे देखे मेरे अपने ही थे मेरे घर को जलाने वाले।
पराई आग में जलता कभी न परवाना जो अपने दिल की तपिश का मिजाज़दाँ होता।
इश्क़ जब दिल में उतर जाती है, ये आग किसी से बुझाई नहीं जाती हैं।
नजर से क्यूँ जलाते हो आग चाहत की, जलाकर क्यूँ बुझाते हो आग चाहत की, सर्द रातों में भी तपन का एहसास रहे, हवा देकर बढ़ाते हो आग चाहत की।
"Shayari On Aag"
उठा लो दुपट्टे को जमीन से कहीं दान न लग जाएँ, परदे में रखों चेहरे को कहीं आग न लग जाएँ।
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजूर, हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं।
वादा करके निभाना भूल जाते है, लगा कर आग फिर वो बुझाना भूल जाते है, ऐसी आदत हो गयी है अब तो सनम की रुलाते तो है मगर मनाना भूल जाते हैं।
"आग स्टेटस"
चिंगारी का खौफ़ न दिया करो हमें, हम अपने दिल में दरिया बहाये बैठे है, अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में लेकिन हम तो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे हैं।
जलाने आये थे वो, हाथ में चिराग ले कर, लौट गये वापस, मुझसे थोड़ी आग ले कर।
हासिल होगी वो फतह भी, तू तैयारी करके तो देख, आग लगेगी फिर दिलों में तू चिंगारी बनके तो देख।
"Chingari Shayari"
सच्ची है मेरी मोहब्बत आजमा के देख लो, करके यकीन मुझ पर मेरे पास आ कर देख लो, बदलता नहीं सोना कभी अपना रंग, जितनी बार दिल करे आग लगा कर देख लो।
नही जानती आग हूँ या दरिया हूँ, बस ख़ुश हूँ कि दर्द बांटने का जरिया हूँ।
करीब आती हो तो आग लग जाती है, दूर जाती हो तो जलने लगता हूँ, मैं खुद को आग न कहता तो भी वो उतना ही जलते मुझे खबर है मेरे आस्तीन में कितने जहरीले साँप है पलते।
"Fire Shayari in Hindi"
लिपट कर मुझसे हर बार ये मुझमे ही उलझ जाते है, मोहब्बत के दिए जैसे बिन आग के सुलग जाते हैं।
वो राही था किस राह का वो जो खुद से इश्क़ फरमाता रहा, उसका घर जल गया पूरा वो खुद की आग बुझाता रहा।
राख को भी कुछ कम मत समझना जनाब, अगर अंदर छिपे अंगारे सुलग गयें तो शोले बनकर भड़कते हैं।
ये कैसी बरसात थी जो आग लगा कर चली गयी, प्यास बुझाने आयी थी आस जगा कर चली गयी।
इन अँधेरी गलियों में जलते चिराग नहीं, आग से कभी बुझती आग नहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad