Aahat Shayari Status Images In Hindi Urdu
"Aahat Par Shayari"
किसी आहट में आहट के सिवा कुछ भी नहीं अब,
किसी सूरत में सूरत के सिवा क्या रह गया है।
Payal Ki Aahat Shayari
पहले बोसे की नीम-गर्म आहट,
फिर रग-ए-जाँ में रत-जगाई है।
तुम्हारे कदमों की आहट बता रही है
के तुम मेरे आस पास हो।
Kadamo Ki Aahat Shayari
किसने मेरी पलकों पे तितलियों के पर रखे,
आज अपनी आहट भी देर तक सुनाई दी।
"आहट पर शायरी"
2 Line Aahat Shayari
तेरे क़दमों की आहट को ये दिल है ढूँढता हर दम,
हर इक आवाज़ पर इक थरथराहट होती जाती है।
अक्सर सिंदूरी शामें तभी खुबसूरत होती हैं,
जब तेरे आने की इनमें आहट होती है।
ज़रूरी नहीं कि दस्तक या आहट हमेशा दरवाज़े पर भी हो,
कई बार कुछ ख़ास मेहमान दिल पर भी दस्तक देते हैं।
नींद आए तो अचानक तिरी आहट सुन लूँ ,
जाग उठ्ठूँ तो बदन से तिरी ख़ुश्बू आए।
Aahat Status Images In Hindi Urdu
जब उनके आने की आहट आती हैं,
उनके पायल की आवाज मदहोशी लाती हैं।
Aahat ShayariImages In Hindi Urdu
तेरे क़दमों की आहट को तरसा हूँ,
मैं भी तेरा भूला हुआ इक रस्ता हूँ।
उसने बेसाख़्ता फिर मुझको पुकारा होगा,
चलते चलते कोई मानूस सी आहट पा कर।
ज़रा सी आहट होती है तो दिल सोचता है,
कही ये वो तो नहीं कही ये वो तो नहीं कही ये वो तो नहीं।
Aahat Shayari Status Images In Hindi Urdu
हर आहट पर साँसें लेने लगता है,
इंतज़ार भी भला कभी मरता है।
Aahat Shayari In Hindi
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
"Aahat Shayari In Urdu"
पहले तो उस की याद ने सोने नहीं दिया,
फिर उस की आहटों ने कहा जागते रहो।
Shayari On Aahat
उनके क़दमों की आहट हुयी दिल में यूँ , वो सितारे भी ज्यादा चमकने लगे,
मन के तारों के सुर कुछ बदल से गए फूल खुशियों के जैसे महकने लगे।
हर पल कुछ सोचते रहने की आदत हो गयी है,
हर आहट पे चौंक जाने की आदत हो गयी है,
तेरे इश्क़ में ऐ बेवफा हिज्र की रातों के संग,
हमको भी जागते रहने की आदत हो गयी है।
हर लहज़ा उस के पाँव की आहट पे कान रख,
दरवाज़े तक जो आया है अंदर भी आएगा।
शाम की आख़िरी आहट पे दहलता हुआ दिल,
सुब्ह की पहली हवाओं में भिगोया हुआ मैं।
"Aahat Shayari"
ख़ुदा का शुक्र कि आहट से ख़्वाब टूट गया,
मैं अपने इश्क़ में नाकाम होने वाला था़।
खटखटाते रहिए दरवाजा एक दूसरे के मन का,
मुलाकातें ना सही आहटें आती रहनी चाहिए।
"Aahat Status For Facebook"
Aahat Status For Facebook
कोई दस्तक कोई आहट न सदा है कोई,
दूर तक रूह में फैला हुआ सन्नाटा है।
आहट शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन
"अख़्तर" गुज़रते लम्हों की आहट पे यूं न चौंक,
इस मातमी जुलूस में इक ज़िंदगी भी है।
कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा,
मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा।
Aahat Par Shayari Images
क्या यही होती है शाम-ए-इंतिज़ार,
आहटें घबराहटें परछाइयाँ।
कोई आवाज़ न न कोई हलचल है,
ऐसी ख़ामोशी से गुज़रे तो गुज़र जाएँगे।
"आहट शायरी"
मैं ने दिन रात ख़ुदा से ये दुआ माँगी थी,
कोई आहट न हो दर पर मिरे जब तू आए।
रौशनी करो लेकिन फ़र्ज़ पर न आँच आए,
हो निगाह सीमा पर और कान आहट पर।
अपनी आहट पे चौंकता हूँ मैं,
किस की दुनिया में आ गया हूँ मैं।
दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला है,
किस की आहट सुनता हूँ वीराने में।
"Hindi Aahat Shayari Images"
कोई दस्तक न कोई आहट थी,
मुद्दतों वहम के शिकार थे हम।
"Shayari On Aahat"
ख़ामोशी में चाहे जितना बेगाना-पन हो,
लेकिन इक आहट जानी-पहचानी होती है।
जाने कब आ के वो दरवाज़े पे दस्तक दे दे,
ज़िंदगी मौत की आहट से डरी रहती है।
कोई हलचल है न आहट न सदा है कोई,
दिल की दहलीज़ पे चुप-चाप खड़ा है कोई।
जिसे न आने की क़स्में मैं दे के आया हूँ,
उसी के क़दमों की आहट का इंतिज़ार भी है।
"Aahat Shayari Images In Hindi"
मैंने दिन रात ख़ुदा से ये दुआ मांगी थी,
कोई आहट न हो दर पर मेरे जब तू आए।
Aahat Shayari
शाम ढले आहट की किरनें फूटी थीं,
सूरज डूब के मेरे घर में निकला था।
मेरे क़दम की आहट पा कर,
रात जो सहमी चौंक गया हूँ।
पलट कर न पाया किसी को अगर,
तो अपनी ही आहट से डर जाऊँगा।
"आहट से डर शायरी"
आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो,
साया कोई लहराए तो लगता है कि तुम हो।
हर इक आहट तिरी आमद का धोका,
कभी तो लाज रख ले इस ख़ता की।
आहटें सुन रहा हूँ यादों की,
आज भी अपने इंतिज़ार में गुम।
"यादो की आहट शायरी"
वही पर्दा, वही खिड़की, वही मौसम, वही आहट,
शरारत है, शरारत है, शरारत है, शरारत है।