Type Here to Get Search Results !

Aandhi Shayari Status In Hindi For FB-WhatsApp आंधी शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

"Aandhi Status in Hindi"
aandhi-shayari
गुस्से और आंधी से होने का नुकसान, इनके थम जाने के बाद नजर आता है।
2 Line Aandhi Shayari
ये और बात की आँधी हमारे बस में नहीं मगर चराग़ जलाना तो इख़्तियार में है।
आंधियां तू मुझे कुबुल हैं तेरी ठोकरों से बने इन्सान आज भी मशहूर हैं।
"Aandhi Status" Aandhi Shayari Images
आँधी क़ुदरत की हो या हो वक़्त की तबाह इंसान ही होता हैं।
Aandhi Shayari Images In Urdu
आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रहीं, बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था।
कोई तो मोहब्बत की आंधी चलाओ यारों जो जिसकी है उससे मिलाओ यारों।
"Aandhi Status"
मोहब्बत की आंधी में बह जाओगे मोहब्बत ना करना बेमौत मर जाओगे।
"Tufan Quotes in Hindi"
जैसे ही उसने मुझे चूमा मैं बस इतना कर सकता था कि मैं एक आंधी के बीच में भी जिंदा जल रहा था।
प्यार के दो हसीन पल बीत गए अब दर्द की आंधी आनी है।
Aandhiyan Shayari
दिए तो आंधी में भी जला करते हैं, गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं, खुशनसीब बहुत होती है वो शाम, जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।
बेहतरीन आंधी शायरी स्टेटस
आँधियाँ हसरत से अपना सर पटकती रहीं, बच गए वो पेड़ जिनमें हुनर लचकने का था।
"Aandhi Shayari in Hindi" Aandhiyan Poetry In Hindi Urdu
बह जाते हैं इन आंधियों में तुम्हारी यादों का सहारा लेकर व्याकुल मन को इन्हें छूने की एक तलब सी रहती है।
आंधी ने तोड़ दी हैं दरख्तों की टहनियां कैसे कटेगी रात परिंदे उदास हैं।
आंधियों से कहो औकात में रहें, यहाँ जरा सा तार हिल जाने से बिज़ली चली जाती है।
Images Aandhi Shayari Status In Hindi For FB-WhatsApp
कभी पत्ते कभी तिनके कभी खुश्बू उड़ा लाई, हमारे पास तो आँधी भी कभी तन्हा नहीं आई।
मछुआरे को पता होता है कि जितना खतरनाक समंदर है उतनी ही भयानक आंधी भी लेकिन यह खतरे उनको कभी किनारे पर बैठे रहने के लिए मजबूर नहीं करते।
आँधियाँ गम की चलेगी तो सवर जाऊगा, मै तो दरिया हू समुंदर मे उतार जाऊगा, मुझको सूली पर चढाने से क्या फायेदा, मेरे हाथ कलाम चीन लो मार जाऊगा ।
Aandhi Shayari
सफलता पाने के लिए जेब में गाँधी हो या ना हो, लेकिन दिल में आंधी जरूर होना चाहिए।
Aandhi Status In Hindi
यादों की आंधी में उड़ने से जो खुश होते हैं, वो अपनी ही पहचान खो देते हैं।
"Aandhi Shayari"
रेत के टीले सी है ज़िंदगी वक़्त की आंधी, ज़र्रा ज़र्रा उड़ाकर ले जा रही है।
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का, मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी।
Aandhi Poetry In Hindi
कल रात की आंधी से मेरे गांव में कुछ शजर गिरा है मगर अफ़सोस ना जाने कितने परिन्दों का घर गिरा है! उड़ गया जिनके घर का छप्पर आंधी के कहर से उनसे ना पूछ लेना की रात कैसे गुजरा हैं।
मैं तो टूटा हूँ अपनी ख़ुद की गलतियों के वज़ह से वरना इन आँधी -तूफानों की इतनी कहाँ औकात कि यह एक पहाड़ को हिला भी सकें।
जिंदगी में थोड़ी उलझने क्या बढ़ी लोग कहने लगे जमाना ख़राब है इंसानो की बनावट तो आज भी वही है बस सोचने का तरीका ख़राब है वो जमाना ही बता दो जिसमें आंधियो ने लिया ना इम्तिहान-ऐ-चिराग है।
Best 29+ Aandhi Shayari Images In Hindi Urdu
ऐ इश्क बड़ा गुमान था अपने आप पर तुझे एक शक आंधी चली और तू नेस्तनाबूद हो गया।
जज्बातों की आंधी चली सच की डायरी पर झूठ के पन्ने लौटे।
हसरत सिर्फ तुम्हे पाने की और कोई ख्वाहिश नहीं इस परवाने की, ग़म की आंधी ऐसी चली हम तुम बिछड़ गए, आंसू भी अपने पूछने लगे आपके साथी किधर गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad