Type Here to Get Search Results !

Aansoo Shayari Status Images In Hindi Urdu [ आँसू शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन ]

Aansoo Shayari Status Images In Hindi Urdu में मिलेगा आँसू शायरी से जुडी बेहतरीन 2 Line आँसू शायरी Hindi, आँसू शायरी Urdu, Aansoo Poetry Images जो शेर-ओ-शायरी के चाहने वालो को बेहद पसंद आएगा जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैंमहक उठा है आँगन इस खबर से, वो ख़ुश्बू लौट आयी है सफर से।
2 Line Aansoo Shayari
ashu-shayari
तुम्हारी याद में आँसू बहाना यूँ भी जरूरी है, रुके दरिया के पानी को तो प्यासा भी नहीं छूता।
जाने कितने आँसू बहाते हैं हम इश्क में हर रोज, इतने आँसू पीकर भी ये इश्क प्यासा क्यूँ है खुदा।
Aansoo Shayari Status Images In Hindi Urdu
जिनके प्यार बिछड़े है उनका सुकून से क्या ताल्लुक़, उनकी आँखों में नींद नहीं सिर्फ आँसू आया करते है।
अब मुमकिन न होगा वापसी का सफर, हम तो निकल चुके हैं आँख से आँसू की तरह।
Aansoo Shayari Images In Hindi Urdu
मुझे मालूम है तुमने बहुत बरसात देखी है, मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है।
तू इश्क की दूसरी निशानी दे दे मुझको, आँसू तो रोज गिर कर सूख जाते हैं।
Hindi Aansoo Shayari
वो नदियाँ नहीं आंसू थे मेरे जिस पर वो कश्ती चलाते रहे, मंजिल मिले उन्हें यह चाहत थी मेरी इसलिए हम आंसू बहाते रहे।
ऐ ख़त के पढ़ने वाले ज़रा दिल लगाके पढ़ना, आंसू न निकल आये ज़रा मुस्कुरा के पढ़ना।
"Aansoo Status In Hindi"
आंसू मेरे देखकर तू परेशान क्यों है ऐ दोस्त, ये वो अल्फाज हैं जो जुबान तक आ न सके।
मेरी आँखों में आसूं तुझसे हमदम क्या कहूं क्या है, ठहर जाये तो अंगारा है बह जाये तो दरिया है।
Aansu Par Shayari
हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को, आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए।
आँसू शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन
रो लेते हैं कभी कभी ताकि आंसुओं को भी कोई शिकायत ना रहे।
Beautiful Aashiqi Shayari
एक आँसू ने डुबोया मुझ को उन की बज़्म में बूँद भर पानी से सारी आबरू पानी हुई।
चुपके-चुपके रात-दिन आंसू बहाना याद है हमको अब तक आशिकी का वो ज़माना याद है।
Aansoo Shayari Status Images In Hindi Urdu
आती है याद तेरी रोता है दिल मेरा, गिरता है जो भी आंसू बनता है नाम तेरा।
होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया आंसुओं ने बह जाने से मना कर दिया.. एक बार जो दिल टूटा प्यार में फिर इस दिल ने दिल लगाने से मना कर दिया।
"Shayari On Aansoo"
आंखों में मेरे इस कदर छाए रहे आंसू, कि आईने में अपनी ही सूरत नहीं मिली।
आँसू आ जाते हैं आँखों में रोने से पहले, हर ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले, इश्क़ है गुनाह ये तो समझ गए, काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले।
Aansoo Status Images
उसका अक्स दिल में इस कदर बसा है, बरसों आँसू बहे मगर तस्वीर न धुली।
टपक पड़ते हैं आँसू जब तुम्हारी याद आती है, ये वो बरसात है जिसका कोई मौसम नहीं होता।
"Aansoo Status Images"
घास में जज़्ब हुए होंगे ज़मीं के आँसू पाँव रखता हूँ तो हल्की सी नमी लगती है।
आँखों में आँसू लेके होठों से मुस्कुराये, हम जैसे जी रहे हैं कोई जी के तो बताये।
Aansoo Poetry
ये तो अच्छा है कि आँसू बे रंग हुआ करते है, वरना रातों को भीगे तकिये सारे राज़ खोल देते।
आँखों में आंसुओ को उभरने ना दिया, मिट्टी के मोतियों को बिखरने ना दिया, जिन राहों पर पड़े थे तेरे कदमो के निशान, उन राहों से किसी को गुजरने ना दिया।
"Aansoo Status For WhatsApp" Shayari On Aansoo
आँसू आ जाते हैं आँखों में, पर लबों पे हसी लानी पड़ती है, यह मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो, जिससे करते है उसी से छुपानी पड़ती है।
ो चार आँसू ही आते हैं पलकों के किनारे पे, वर्ना आँखों का समंदर गहरा बहुत है।
"Aansoo Poetry In Hindi"
अपने दिल का सुकून मैंने खो दिया, खुद को आँसुओं के समंदर में डुबो दिया, जो था मेरे मुस्कुराने की वजह, आज उसी की कमी ने पलकों को भिगो दिया।
जिनकी किस्मत में लिखा हो रोना, वह मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल आते हैं।
"Aansoo Status For Facebook"
वही हम थे कि रोते हु वो को हंसा देते थे, वही हम हैं कि थमता नहीं एक आँसू अपना।
मेरी आंखों के आंसू कह रहे हैं मुझसे, अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता, मत रोक पलको से खुल कर छलकने दे, अब इन आँखों में थम कर रहा नहीं जाता।
Aansu Shayari
आँसू भी मेरी आँख के अब खुश्क हो गए, तू ने मेरे खुलूस की कीमत भी छीन ली।
इस जहाँ में किसी से कभी प्यार मत करना, अपने कीमती आँसू इस तरह बर्बाद मत करना, कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं, फूलों पर कभी तुम ऐतबार मत करना।
"Aansoo Shayari In Hindi"
एक रात वो मिले ख्वाब में, हमने पुछा क्यों ठुकराया आपने जब देखा उनकी आँखों में भी आंसू थे, फिर कैसे पूछते क्यों रुलाया आपने?
अभी से क्यों छलक आये तुम्हारी आँख में आँसू, अभी छेड़ी कहाँ है दास्तान-ए-ज़िंदगी मैंने।
Aansoo Status Images In Hindi Urdu
सोचा ही नहीं था ज़िन्दगी में ऐसे भी फसाने होंगे, रोना भी जरुरी होगा आँसू भी छुपाने होंगे।
चाहत वो नहीं जो जान देती है, चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है… ऐ दोस्त चाहत तो वो है, जो पानी में गिरा आँसू पहचान लेती है।
Aansoo Par Shayari
प्यार कर के कोई जताए ये जरूरी तो नहीं, याद कर के कोई बताये ये जरूरी तो नहीं, रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं अपने, कभी आँख में आँसू आये जरूरी तो नहीं।
"आंसू शायरी हिंदी" Aansoo Shayari For WhatsApp
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है, ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है… देकर वो आपकी आँखों में आँसू, अकेले में आपसे ज्यादा रोता है।
"आँसू शायरी स्टेटस"
सलीका हो अगर भीगी हुई आँखों को पढ़ने का, तो फिर बहते हुए आँसू भी अक्सर बात करते हैं।
Aansoo Status For Facebook
न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे, हम इस ख़्याल से नजरें झुकाए बैठे हैं।
जो आँसू आँख से अचानक निकल पड़ें, वजह उनकी ज़बान से बयां नहीं होती।
"Aansoo Shayari For WhatsApp"
हमारे आंसू पोछ कर वो मुस्कुराते हैं, ऐसी अदा से वो दिल को चुराते हैं, हाथ उनका छू जाये हमारे चेहरे को, इसी उम्मीद में हम खुद को रुलाते हैं।
Aansoo Poetry Images In Hindi Urdu
इतना तो ज़िन्दगी में किसी की खलल पड़े, हँसने से हो सुकून ना रोने से कल पड़े, मुद्दत के बाद उसने जो की प्यार की निगाह, जी खुश तो हो गया मगर आँसू निकल पड़े।
इनको न कभी आँख से गिरने देता हूँ, उनको लगते हैं मेरी आँख में प्यारे आँसू।
"Aansu Par Shayari"
मुझको रुला कर दिल उसका रोया तो होगा, उसकी आँखों में भी आँसू आया तो होगा, अगर न किया कुछ भी हासिल हमने प्यार में, कुछ न कुछ उसने भी खोया तो होगा।
ो इस तरह मुस्कुरा रहे थे जैसे कोई गम छुपा रहे थे, बारिश में भीग के आये थे मिलने शायद वो आँसू छुपा रहे थे।
Aansoo Poetry In Hindi
रोने की सज़ा है न रुलाने की सज़ा है, ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है, हँसते हैं तो आँखों से निकलते हैं आँसू, ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।
ये तड़प ये आंसू मेरे रातों के साथी है, बस तेरी यादें मेरे जीने के लिए काफी है।
"Aansoo Par Shayari Images"
जब जब तुमसे मिलने की उम्मीद नजर आई, तब तब मेरे पैरों में ज़ंजीर नजर आई, निकल पड़े इन आँखों से हजारों आँसू, हर आँसू में आपकी तस्वीर नजर आई।
काश बनाने वाले ने हमको आँसू बनाया होता, और मेहबूब की आँखों में बसाया होता, जब गिरते उनकी आँखों से उनकी ही गोद में, तो मरने का मज़ा कुछ अलग ही आया होता।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad