Dikhawa Shayari In Hindi में मिलेगा दिखावे से जुडी शानदार बेहतरीन 2 Line Dikhawa Shayari Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।
“दिखावा शायरी हिन्दी”
दिखावे के चक्कर में लोग अक्सर अपनी औकात भूल जाते हैं।
दिखावा करने के चक्कर में ही इंसान सौ झूठ बोलता हैं।
प्यार हैं तो इसका दिखावा क्यों?best dikhawa shayari in Hindi
प्यार में तो दिखावे के लिए बिल्कुल जगह नहीं होती है।
दिखावे वाला प्यार कभी प्यार नहीं होता।
प्यार करने वाले कभी दिखावा नहीं करते।
दिखावटी दुनिया की चका-चौंध अधिक दिन तक नहीं रहती।
अच्छे होते है बुरे लोग कम से कम अच्छे होने का दिखावा तो नहीं करते।
अक्सर लाखों उड़ा देते हैं लोग दिखावे में, पैसों की कमी हो जाती है गरीबों के इलाके में।दिखावा शायरी
हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता, जो मैं नहीं हूँ वो 'दिखने' का तरीका मुझे नहीं आता।dikhawa shayari hindi
न थी कोई ख्वाहिश न ही कोई फरमाइश, थी तो सिर्फ़ उस झूठे प्यार की नुमाइश।Dikhawa Shayari in Hindi
दिखावे की मोहब्बत का बाज़ार चलता है यहाँ, सच्चे एहसास रोज खुदखुशी करते है।
दिखावा किया जब था संभलना, अफ़सोस करने का अब फायदा क्या।Dikhawa Shayari
रिश्ता अब दुनिया से दुनिया की ही तरह निभाना पड़ता है, अंदर से कुछ और बहार से कुछ और बन कर दिखाना पड़ता है।duniya me dikhawa shayari
दिखावा वही करते हैं, जिनके पास कुछ नहीं होता।दिखावा शायरी हिंदी में (2023)
जब दिखावे की मोहब्बत का चलन आम हुआ हम से क़ुदरत ने कहा दूर से ही बात करो।
दिखावा ना कर मेरे सामने तू इतना, तेरी औकात कितनी हैं मैं जानता हूँ।Best Dikhawa Shayari in Hindi 2023
बाहरी दिखावे से पहले अपने घर में झाँक कर देखो, ये खोखली नुमाइशें घर में सुख नहीं लायेंगी।dikhawa quotes in marathi
झूठ को सच साबित करने के लिए दावा 'मत' किया करो, चाहते नहीं हो अगर तो चाहने का दिखावा मत किया करो।दिखावे के रिश्ते शायरी
बड़ा नकली सा हो गया है जमाना सबको है यहाँ दिखाना, दिखावट के चक्कर में मंजूर है अपनों को गवाना।
दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को है हमसे लेकिन ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।Dikhawa Shayari In Hindi
दिखावे की ज़िन्दगी की इतनी कहानी हैं, हकीकत एक दिन सबके सामने आनी हैं।
जिन्दगी में दिखावा इतना भी न करें कि जिन्दगी के आख़िरी पल अफ़सोस में गुजारना पड़े।दिखावा शायरी हिंदी में
जो लोग दिखावे में यकीन करते हैं, वे हमेशा बेचैन रहते हैं।
ऐ दुनिया वालों दिखावा करना बंद करो, क्योंकि यह दुनिया की खूबसूरती को कम करती है।
जिन्हें अपने बारे में पता नहीं वो औरों को जानने का दावा करते है, लोग उतने अच्छे है नहीं जितना होने का दिखावा करते हैं।
दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का. हम खामोश तो है लेकिन ना-समझ नहीं।दिखावा शायरी
कुछ ख़ास तो लूट गए तुम्हें दिखावे' ही करते हुए, मुझ आम के दिखावे से गरीब का चुल्हा तो जलता है।
बनावटी दुनिया में इंसानियत का तमाशा देखा, आज हाथ उठे भी मदद को तो दिखावे के लिए।Dikhawa Shayari in Hindi
ये दोस्त इतना ना दिखावा कर के दोस्ती तो रह जायेगी लेकिन गांठ पड़ जायेगी।
शून्य को छोड़ संख्याओं से दोस्ती की संख्याओं ने फिर से न्य ही बना डाला।
दिखावा इतना भी ना कर कि अपने ही दूर हो जाए।
दिखावे से दूर हकीकत से वास्ता हो, ज़िन्दगी सरल हो भले ही कठिन रास्ता हो।Dikhawa Shayari in Hindi
अब तो दोस्त भी रूठने लगे हैं, शायद मेरे दिखावे से ऊबने लगे हैं।
इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है, तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।दिखावा शायरी हिंदी में
नकली-नकली सा लगने लगा है ये जमाना, दिखावे का कितना बढ़ गया है फ़साना।
अक्सर दिखावे का प्यार ही ज्यादा शोर करता है, वरना सच्ची मोहबत तो इशारो मे ही सिमट जाती हैं।Dikhawa Shayari
जब प्यार है ही नहीं तो दिखावा क्यों करते हो, जब निभा ही नहीं सकते है तो वादा क्यों करते हो?
कभी किसी के साथ प्यार का दिखावा मत करना क्योंकि यह दिलों को हीं नहीं बल्कि लोगों को भी पूरी तरह से तोड़ देता है।dikhawa shayari hindi
यह बात हमेशा याद रखना सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिये अच्छा बनना बुरे बनने से भी बुरा है।
दिखावे की दुनिया में दिखाते ही रह गये, जो सादगी में थे वो हमसे आगे निकल गये।
अपने रिश्ते को लेकर कभी भी दिखावा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव रिश्ते पर जरुर पड़ता है।
यक़ीन मानो शक्ल ज्यादा नहीं बदलेगी बस तुम ना पहचानने का दिखावा मत करना।duniya me dikhawa shayari
प्यार करके दिखावो पर दिखावे का प्यार कभी मत करना, दिल जितना दर्द सह ले किसी से उतना ही प्यार करना।
दिखावा करने वालो को कोई कुछ क्यों नही कहता हैं, अक्सर लड़कियों के सामने लड़का ज्यादा दिखावा करता हैं।dikhawa nahi karte shayari
दिखावा मत कीजिये क्योंकि यह अक्सर लोगों को बर्बाद कर देता है।
अगर हो कोई तो तेरी जैसी नसल हो, दिखावा भी इस क़दर करती हो जैसे असल हो।
दिखावे की जिन्दगी दिखावे की मुस्कान, खुद को आईने में तू देख कितना बदल गया इंसान।
उनमें सादगी होता है जो रहते हैं गाँव में, दिखावा बढ़ जाता है जो रहते है पैसों की छाँव में।duniya me dikhawa shayari
उसका मुझसे दूर होना सिर्फ एक बहाना था उसे तो कभी मुझसे मोहब्बत थी ही नहीं मैंने तो सच्चे दिल से उसे माँगा था मगर उसका मुझे चाहना सिर्फ एक दिखावा था।
दिखावे की भी एक सीमा होती है, उस सीमा को पार करने का मतलब होता है, मुसीबत को न्योता देना।
दिखावे के लिए अच्छा बनना बंद करो, असलियत एक ना एक दिन सबको पता चल ही जाती है। क्योंकि आजकल लोग सूरत ही नहीं सीरत भी देखकर पसंद किया करते हैं।
झूठी शान के परिन्दें ज्यादा ही फड़फड़ाते है, सादगी की उड़ान बाज की तरह ऊँचा उड़ कर दिखाते हैं।dikhawa karne wale log
दिखावे के अक्सर चकाचौध में हम, अपने अंदर के गम को छिपा जाते है। अश्क गिरने की कोशिश करे भी कहीं, तो निकल लेते कह कर अभी आते हैं।
मुझसे की है मोहब्बत बे-मतलब की ऐसा तू दावा मत कर जो चाहे गर तो ना हो मेरा मेरा होने का तू दिखावा मत कर।