Type Here to Get Search Results !

Dua Par Shayari In Hindi - दुआ पर शायरी

"Dua Par Shayari" के इस आर्टिकल को जोकि "शब्दों के जाल" से लिया गया हैं जहा आप पा सकते हैं अपने मन पसंद शब्द दुआ पर शायरी का विशाल संग्रह।
"Dua Par Shayari"
dua karo main koee raasta nikaal sakoon, tum bhee dekh sako khud ko bhee sambhaal sako.
दुआ करो मैं कोई रास्ता निकाल सकूँ, तुम्हे भी देख सकूँ खुद को भी सम्भाल सकूँ।
ऐसे माहौल मे दवा क्या है दुआ क्या है जहाँ कातिल ही खूद पूछे की हुआ क्या है।
Best Dua Shayari
एक बार फिर निकल पडा हूँ मुहब्बत की राहों मे, दुआ करना दोस्तों इस को और बेवफा ना मिले।
यकीन और दुआ नज़र नहीँ आती मगर, मेरे दिल को खुशनुमा जरूर बना देती है।
Dua Hindi Shayari
दोस्ती खुशी है दोस्ती दुआ है, दोस्ती अहसास है दोस्ती खुदा है।
इस ईद पर रब से इबादत में यही दुआ मांगो, अपने मुल्क में अमन के साँस का जहाँ मांगो।
2 Line Dua Shayari In Hindi
जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए, दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं।
पिछला साल बातों में बित गया दुआ करो ये साल मुलाकातों में बीते।
दुआ हिंदी शायरी
नसीब की बात मत करो, दुआ तकदीर बदल देती है।
आँसू वो खामोश दुआ है, जो सिर्फ़ खुदा ही सुन सकता है।
दुआ पर शायरी
अब भी क़ुबूल ना हो तो किस्मत की बात है कह रहे हैं आमीन वो मेरी हर दुआ के बाद।
झुका लेता हूँ अपना सर हर मज़हब के आगे, पता नहीं किस दुआ में तुझे मेरा होना लिखा हो।
Dua Facebook status
काश की कोई टुटा हुआ तारा ही दिख जाये दुआ माँगनी है मुझे उस बेवफा की सलामती की।
वो मुझे ज़िन्दा देख कर बोली, कि तुझे बददुआ नही लगती है क्या।
Dua hindi Status
तू मांग तो सही अपनी दुआओ मे बददुआ मेरे लिए मै हंसकर खुदा से आमीन कह दूँगा।
गुजरे जिधर से तू वो मेरा रास्ता न हो अब के बरस दुआ है तेरा सामना न हो।
Hindi Shayari on Dua
कही पर दुआ का इक लफ्ज भी असर कर जाता हैं, तो कही बरसों की इबादत हार जाती हैं।
फ़लक तक साथ चलने की न दुआ कीजिए, ज़िंदा हूँ ज़मीं पर मैं पहले यहाँ वफ़ा कीजिए।
दुआ हिंदी शायरी
मेरा दिल भी कितना भोला है टूट कर रोते हुए भी, अपने सनम की जिंदगी की ख़ुशी की दुआ मांगता हैं।
भले ही तू जाते जाते मेरे दिल को इतने ज़ख़्म दे गयी, लेकिन फिर भी मेरे दिल के हर ज़ख़्म तुझे दुआ ही देंगे।
दुआ पर शेर
मुद्दतें हो गयी हैं खता करते हुए, शर्म आती है अब तो दुआ करते हुए।
क्या पता उसको कि वो मुझ को सज़ा देता है, वो तो मासूम है, जीने की दुआ देता है।
दुआ व्हाट्स अप स्टेटस
दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है, दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी।
खूबसूरत है वो लब जिन पर दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए, खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए।
दुआ पर शायरी
मज़हब तो ये दो हथेलियाँ बताती हैं, जुड़ें तो "पूजा" खुलें तो दुआ कहलाती हैं।
तुम तो दुनिया से निराली ही सजा देते हो, कितने चालाक हो क़ातिल दुआ देते हो।
दुआ पर शेर
ये दिसम्बर तो बातोँ का मौसम था, दुआ करो कि जनवरी बांहोँ का मौसम हो।
मे बद्दुआ तो नही दे रहा हुँ उसको, मगर दुआ बस यही है कि उसे मुझ जैसा फिर कोई ना मिले।
Dua whatsapp status in hindi
हर एक दुआ में हम तो यही कहते हैं वो सदा खुश रहें जो दिल में मेरे रहते हैं।
दुआ करो कि ये पौधा सदा हरा ही लगे, उदासियों में भी चेहरा खिला खिला ही लगे।
Large collection of Dua Shayari Status in Hindi
इस दौर में दूर से ही दुआ सलाम का रिश्ता अच्छा है, करीब आने पर अक्सर दूर हो जाते हैं लोग।
ना जाने कौन मेरे हक़ में दुआ पढता है, डूबता भी हूँ तो समंदर उछाल देता है।
दुआ हिंदी शायरी
जिस मैं की हवा लगी, उसे फिर ना दवा लगी ना दुआ लगी।
साथ उसका हो यूंही ज़िन्दगी भर के लिए, मेरी इस दुआ में सब "आमीन" बोल देना।
दुआ स्टेटस
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे, बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे।
कैसे दे दूँ बद्दुआ उसे मैं, एकलौती दुआ थी मेरी कभी वो।
दुआ व्हाट्स अप स्टेटस
जब दिल करता है कुछ करूं, तो तुम्हारे लिए दुआ कर देता हूँ।
जलील न किया करो किसी फ़क़ीर को अपनी चौखट से साहब, वो सिर्फ भीख लेने नहीं दुआ देने भी आते हैं।
दुआ पर शायरी
दुआ का रंग नही होता मगर ये रंग ले आती है।
मुद्दते हो गयी, गुनाह करते करते, शर्म आती है अब दुआ करते हुए।
दुआ पर शेर
काले जादू जैसा है ये तेरा तिलस्मी इश्क़, दुआ और दवा सब बेअसर मालूम होती है।
महफ़िल थी दुआओ की हमने भी एक दुआ की, तुम खुश रहो सदा मेरे साथ भी मेरे बाद भी।
Dua-Par-Shayari-In-Hindi
नीचे आ गिरती है हर बार दुआ मेरी, पता नहीं कितनी ऊचाई पर खुदा रहता हैं।
ताबींजो मे क्या पू़ंछू इलाज दर्द -ए -दिल का.. मंर्जं जब ज़िंदगी खुद हो तो दुआ कैसी दवा कैसी।
जान तक देने की बात होती है यहाँ, पर यकीन मानिये दुआ तक दिल से नही देते है लोग।
तुम्हारी यादो से है मेरी जिदंगी मे रौनक, इसलिये अपनी नही तुम्हारी जिदंगी की दुआ करते है।
Dua-Par-Shayari-In-Hindi
जलने वाले की दुआ से ही सारी बरक्कत् है, वरना अपना कहने बाले याद भी नही करते हैं।
सोने जा रहा हूँ तुझे ख्वाब में देखने कि हसरत ले कर, दुआ करना कोई जगा ना दे मुजे तेरे दीदार से पहले।
वो जो दूसरो के लिए दुआ करता है, दुआएँ खुद उसकी खुदा करता है।
Dua-Par-Shayari-In-Hindi
जिसको भी देखा तङपते हुए देखा हमने, ये मुहब्बत किसी फक़ीर की बद्दुआ सी लगती है।
अब कहां दुआओं में वो बरकतें, वो नसीहतें, वो हिदायतें, अब तो बस जरूरतों के जुलुस हैं मतलबों के सलाम हैं।
छोड़ तो दी रस्मे उल्फत ज़माने के लीए, मर मर के जिए है हम दुआओं में उम्र ले कर।
पिछले बरस था खौफ की तुझको खो ना दूँ कही, अब के बरस ये दुआ है की तेरा सामना ना हो।
न जाने किसने पढ़ी है मेरे हक़ में दुआ, आज तबियत में जरा आराम सा है।
Dua-Par-Shayari-In-Hindi
बहुत असर रखता है हर लफ्ज़ उसकी जुबान का, ए काश के वो मुझसे मिलने की दुआ मांगे।
में वो काम नहीं करता हूँ जिसमे खुदा मिले, में बस वो करता हूँ जिसमे दुनिया की दुआ मिले।
दुआ तो एक ही काफी है गर कबूल हो जाए हज़ारों दुआओं के बाद भी मंजर तबाह देखे हैं।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
मौत का नही खौफ मगर एक दुआ है रब से कि जब भी मरु तेरे होने का एहसास मेरे साथ मर जाये।
अगर आम बोने से आम मिलते हैं और नीम बोने से नीम, आओ लगाकर देखें फसल दुआ की न कोई भूखा रहे, और न कोई यतीम।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad