"एहसास Staus" के लाज़वाब कलेक्शन से आप पढ़ सकते हैं एहसास शायरी 2 लाइन, एहसास शायरी Urdu, एहसास Sayari,एहसास शायरी Hindi और एहसास शायरी 2 Line दिल को सकूँ पहुंचने वाली शायरियों को Shayari On Topics के इस पोस्ट में।
Ehsaas Shayari Images In Hindi Urdu
मैं उस के सामने से गुज़रता हूँ इस लिए, तर्क-ए-तअल्लुक़ात का एहसास मर न जाए।
यादों में किसी की हम भी तड़पते है, बस उन्हें हमारे दर्द का एहसास नहीं होता।
आगही कर्ब वफ़ा सब्र तमन्ना एहसास, मेरे ही सीने में उतरे हैं ये ख़ंजर सारे।Ehasaas-Shayari-2-Line
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया, ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मिरे पास रह गया।
तन्हाई के लम्हात का एहसास हुआ है, जब तारों भरी रात का एहसास हुआ है।
अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को, मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं।Ehasaas-Shayari-2-Line
ख़ुदा ऐसे एहसास का नाम है, रहे सामने और दिखाई न दे।
ऐ खुदा लोग बनाये थे पत्थर के अगर, मेरे एहसास को शीशे का न बनाया होता।
वजूद शीशे का हो तो पत्थरों से मोहब्बत नहीं करते, एहसास-ए-चाहत ना मिले तो हस्ती बिखर जाती है।Ehasaas-Shayari-2-Line
सब भूल जाता हूँ आप के सिवा यह क्या मुझे हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।
मोहब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था।
किसी के पैगाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिये, किसी की चाहत का एहसास किया कीजिये।Ehasaas-Shayari-2-Line
एक दिन तुम्हे एहसास होगा कि क्या था मैं तुम्हारे लिए, पर तब तक मैं तुम्हारी जिंदगी से बहुत दूर जा चुका हूँगा।
इतनी चाहत के बाद भी तुझे एहसास ना हुआ, जरा देख तो ले दिल की जगह पत्थर तो नहीं।
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया, ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया।Ehasaas-Shayari-2-Line
एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है, तेरे बगैर भी हम तेरे ही रहते हैं।
जागना भी कबूल है तेरी यादों में रात भर, तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ।
होगा तुझे भी मेरी कमी का एहसास, एक बार मुझे मर तो जाने दो।Ehasaas-Shayari-2-Line
अपनी हालात का ख़ुद एहसास नहीं मुझको, मैंने औरों से सुना है कि परेशान हूं मैं।
याद करने से किसी का दीदार नहीं होता, युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता।
ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी, धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा।Ehasaas-Shayari-2-Line
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो, इंतज़ार उसका है जिसे मेरा अहसास तक नहीं।
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं, ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं।एहसास शायरी 2 Line
मेरे लिए एहसास मायने रखता है, रिश्ते का नाम चलो तुम रख लो।
बस एक एहसास की कमी है उसमें, वरना चाहत में बेमिसाल है वो।
तुम्हारा एहसास आज भी, तुमसे ज्यादा अजीज है।
तुम लाख छुपाओ चेहरे से एहसास हमारी चाहत का, दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज़ यहां तक आयी है।Ehasaas-Shayari-2-Line
ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी, धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा।
एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है, तेरे बगैर भी हम तेरे ही रहते हैं।एहसास शायरी 2 Line
ये कैसी रोशनी है कि एहसास बुझ गया, हर आँख पूछती है कि मंज़र कहाँ गए।
कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ, महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं।Ehasaas-Shayari-2-Line
सौ सौ एहसास छुपे हैं मेरे एक एक लफ्ज़ में, ख़ुदा जाने तुम कितना समझ पाते हो।
एक एहसास तेरा मुकम्मल जिंदगी मेरी, एक खुशी तेरी सौ दुआ-ए-रूह मेरी।एहसास शायरी 2 Line
मोहब्बत तो एक एहसास है, जिससे हो जाए वही खास है।
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है, कोई है जो हर पल दिल के पास होता है।Ehasaas-Shayari-2-Line
याद तो सब की आती है मगर तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ खास होता है।
याद करने से किसी का दीदार नहीं होता, युही किसी को याद करना प्यार नहीं होता।
यादों में किसी की हम भी तड़पते है, बस उन्हें हमारे दर्द का एहसास नहीं होता।Ehasaas-Shayari-2-Line
दूर है तू मगर मैं तेरे पास हूँ, दिल है गर तू तो दिल का मैं एहसास हूँ।
प्रार्थना या इबादत या पूजा कोई, भावना है अगर तू मैं विश्वास हूँ।एहसास शायरी 2 Line
एहसास के दामन मे कभी आँसू गिरा के देखो, इश्क़ कितना सच्चा हे कभी आज़माँ कर देखो।
मोहब्बत को भूल कर क्या होगी दिल की हालत, कभी कोई आईने को ज़मीन पर गिरा कर देखो।Ehasaas-Shayari-2-Line
उन्हे एहसास हुआ है इश्क़ का हमे रुलाने के बाद, अब हम पर प्यार आया है दूर चले जाने के बाद।
क्या बताएं किस कदर बेवफ़ा है यह दुनिया, यहाँ लोग भूल जाते ही किसी को दफनाने के बाद।एहसास शायरी 2 Line
पल-पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते हैं रिश्ते, और रिश्ते से बनता है कोईखास।
एक आँस एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम, एक सवाल. एक मजाल, तुम्हारा खयाल और बस तुम।
महज किसी का मिलना या बिछड़ना प्यार नही, एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक साथ रहे वही प्रेम है।"एहसास शायरी 2 लाइन"
मेरे आँगन के सन्नाटे को तेरी पायल की झंकार चाहिए, झम-झम बरसते एहसास-ए-सावन में तुम्हारा प्यार चाहिए।
माँ के एहसास की परछाई मेरे साथ है हर पल, फिर मै यह कैसे कह दूँ कि मेरे पास मेरी माँ नही।एहसास शायरी 2 Line
हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो, तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो, मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही, बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो।
भरी महफ़िल में भी रहूँ पर तुम्हारी ही कमी का एहसास होता है, तुम्हारे साथ होने से सब के पास होने का एहसास होता है।
कैसे बयान करे आलम दिल की बेबसी का, वो क्या समझे दर्द आंखों की नमी का, उनके चाहने वाले इतने हो गये की, उन्हे एहसास नहीं हमारी कमी का।Ehasaas-Shayari-2-Line
किसी से बस इतना ही नाराज होना, कि उसे आपकी कमी का एहसास हो जाए. इतना भी नाराज मत होना कि, उसे आपके बिना जीने की आदत पड़ जाए।
खुदा एक बार उसे यह एहसास दिला दे, कितना इंतज़ार किया है ज़रा उसे बता दे, हर पल देखते हैं रास्ता उसी का ना इंतज़ार करना पड़े, मुझे ऐसी नींद सुला दे।एहसास शायरी 2 Line
टूटा हो दिल तो दुःख होता है, करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है, जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।
याद आए तो आँखें बंद न करना, हम चले भी जाए तो गम न करना, यह ज़रूरी नही की हर रिश्ते का कोई नाम हो, पर प्यार का एहसास कभी दिल से कम न करना।
मेरी हर धड़कन में जिक्र है तुम्हारा, मेरी हर साँस पे नाम है तुम्हारा, तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे की, हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा।