Khamoshi Status For Whatsapp-Facebook में मिलेगा Khamoshi Shayari Images, ख़ामोशी शायरी, स्टेटस फेसबुक वाट्सऐप के लिए जो आपकी आवाज़ बन जाएगी।
Khamoshi-Status-For-Whatsapp-&-Facebook-In-Hindi
जब से ग़मों ने मेरी जिंदगी में, अपनी दुनिया बसाई है, दो ही साथी बचे हैं अपने, एक ख़ामोशी और दूसरी तन्हाई है।
इश्क की राहों में जिस दिल ने शोर मचा रखा था, बेवफाई की गलियों से आज वो खामोश निकला।Khamoshi Shayari
हम ख़ामोशी से देते हैं ख़ामोशी का जवाब, कौन कहता हैं अब हम बात नहीं करते।
तेरी ख़ामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है, तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।Khamoshi Status For Whatsapp
खामोशी बयां कर देती है सब कुछ, जब दिल का रिश्ता जुड़ जाता है किसी से।"Khamoshi Hindi Status"
इश्क़ के चर्चे भले ही सारी दुनिया में होते होंगे, पर दिल तो ख़ामोशी से ही टूटते हैं।
हमारी मोहब्बत जरूर अधूरी रह गयी होगी पिछले जन्म मे, वरना इस जन्म की तेरी ख़ामोशी मुझे इतना बेचैन न करती
हम लबों से कह न पाए उनसे हाल-ए-दिल कभी, और वो समझे नहीं ये "ख़ामोशी" क्या चीज़ है।
बड़ी ख़ामोशी से गुज़र जाते हैं, हम एक दूसरे के करीब से फिर भी दिलों का शोर सुनाई दे ही जाता है।ख़ामोशी शायरी स्टेटस फेसबुक
वो अब हर एक बात का मतलब पूछता है मुझसे “फ़राज़” कभी जो मेरी ख़ामोशी की तफ्सील लिखा करता था।
अजीब शोर मचाने लगे हैं सन्नाटे ये किस तरह की ख़मोशी हर इक सदा में है।"Khamoshi Status Images For Facebook"
तू शोर है मेरा, में तेरी ख़ामोशी।
ये तुफान यूँ ही नहीं आया है, इससे पहले इसकी दस्तक भी आई थी, ये मंजर जो दिख रहा है तेज आंधियों का, इससे पहले यहाँ एक ख़ामोशी भी छाई थी।
ख़ामोशी में चाहे जितना बेगाना-पन हो, लेकिन इक आहट जानी-पहचानी होती है।
उसे बेचैन कर जाऊँगा मैं भी, ख़मोशी से गुज़र जाऊँगा मैं भी।
मुझे छूने की ख़्वाहिश कौन करता है, कि पल भर में बिखर जाऊँगा मैं भी।
एक उम्र ग़ुज़ारी हैं हमने तुम्हारी ख़ामोशी पढते हुए, एक उम्र गुज़ार देंगे तुम्हें महसूस करते हुए।Dard Bhari Khamoshi Shayari
चाह कर भी इश्क़-ए-इज़हार जो हम कर ना सके, हमारी ख़ामोशी पढ़ लो तुम और क़ुबूल कर लो हमें।
मोहब्बत नही थी तो एक बार समझाया तो होता, बेचारा दिल तुम्हारी ख़ामोशी को इश्क समझ बैठा।
ख़ामोशी छुपाती है ऐब और हुनर दोनों, शख्सियत का अंदाज़ा गुफ्तगू से होता है।
कभी सावन के शोर ने मदहोश किया था मौसम, आज पतझड़ में हर दरख़्त खामोश खड़ा है।Khamoshi Shayari In Hindi
ख़ामोशी बहुत कुछ कहती है, कान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनो।
एक तेरी खामोशी ही जला देती है इस पागल दिल को, बाकी सब बाते अच्छी है तेरी तस्वीर में।"Khamoshi Hindi Status"
शोर तो दुनिया वालों ने मचाया है हमारे कारनामों का, हमने तो जब भी कुछ किया ख़ामोशी से ही किया है।
जब से ये अक्ल जवान हो गयी, तब से ख़ामोशी ही हमारी जुबान हो गयी।
उसकी सच्चाई जब से हमारे पास आई, हमारे लबों को तब से ख़ामोशी ही रास आई।"ख़ामोशी शायरी स्टेटस फेसबुक"
हमारी ख़ामोशी ही हमारी कमजोरी बन गयी, उन्हें कह न पाए दिल के जज़्बात और इस तरह से उनसे इक दूरी बन गयी।
भूल गए हैं लफ्ज़ मेरे लबों का पता जैसे, या फिर खामोशियों ने जहन में पहरा लगा रखा है।
दर्द आवाज़ छीन लेता है, ख़ामोशी बेवजह नहीं होती।Khamoshi Status In Hindi
खामोशी से गुजरी जा रही है जिन्दगी, ना खुशियों की रौनक ना गमों का कोई शोर।
आहिस्ता ही सही पर कट जायेगा ये सफ़र, पर ना आयेगा दिल में उसके सिवा कोई और।
चुप रहो तो पूछता है ख़ैर है, लो ख़मोशी भी शिकायत हो गई।
अपने खिलाफ बाते खामोशी से सुन लो, यकीन मानो वक्त बेहतरीन जवाब देगा।Khamoshi Status For Whatsapp
जरूरी नहीं कि हर बात लफ़्ज़ों की गुलाम हो, ख़ामोशी भी खुद में इक जुबान होती है।
खामोशी की वजह इश्क है, वरना तुझे तमाशा हम भी बना देते।
आसान नहीं उस शख्स को समझना, जो जानता सब कुछ हो पर खामोश रहे हर वक़्त।
हम खुश थे तो लोगों को शक भी न हुआ, जरा सी ख़ामोशी ने हमारी सारे राज खोल दिए।
उसने पढ़े तो ही अल्फाजों ने बोलना शुरू किया, वरना एक अरसे से ये पन्नों में खामोश पड़े थे।
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ, राख के नीचे आग दबी होती है।Khamoshi Status Images In Hindi
खामोशी से बनाते रहिये पहचान अपनी, हवाएँ ख़ुद गुनगुनाएगी नाम आपका।
अल्फाज बेहद खुबसूरत होते है, पर खामोशी की तो बात ही अलग है।
मेरी खामोशियों पर भी उठ रहे थे सौ सवाल, दो लफ्ज़ क्या बोले मुझे बेगैरत बना दिया।
तुम्हारे खुश होने के अंदाज से लगता है, कुछ टुटा है बड़ी खामोशी से तेरे अन्दर।
खामोशी जुर्म हैं इस दौर में बोलना सीखो, वरना मिट जाओगे हालात के तुफानो में।"Dard Bhari Khamoshi Shayari In Hindi"
हर जज़्बात कोरे कागज़ पर उतार दिया उसने, वो खामोश भी रहा और सब कुछ कह गया।कु
छ कहा भी नहीं और सारी बात हो गयी, उसकी ख़ामोशी ने ही सारी दास्तान कह सुनाई।
आप ने तस्वीर भेजी मैं ने देखी ग़ौर से, हर अदा अच्छी ख़मोशी की अदा अच्छी नहीं।
तुम्हारा होकर भी मेरा न होना, तुम्हारे प्यार में मेरा हर पल खोये रहना, उस पर तेरी ख़ामोशी, बड़ा बेचैन करती है।
शोर तो गुजरे लम्हे किया करते हैं जिंदगी में अक्सर, वो तो आज भी हमारे पास से ख़ामोशी से गुजर जाते हैं।
जुबाँ न भी बोले तो, मुश्किल नहीं, फिक्र तब होती है जब, खामोशी भी बोलना छोड़ दें।अ
ल्फ़ाज़ के कुछ तो कंकर फ़ेंको, यहाँ झील सी गहरी ख़ामोशी है।
तेरी यह ख़ामोशी मेरी जान ले लेगी।