Type Here to Get Search Results !

Jannat Shayari, Poetry Status Images In Hindi Urdu जन्नत शायरी स्टेटस फेसबुक वाट्सऐप

Jannat Shayari, Poetry Status Images In Hindi Urdu
करवट करवट है लहलहाती जन्नत ये रात ये कुछ हिलते हुए रूप-कलस।
jannat-shayari
प्यार की महकती खुशबू मेरे दिल में समा गई जन्नत की एक परी मेरी जिंदगी में आ गई।
"Jannat Poetry"
महबूब के सिवा किसी मन्नत को नहीं मांगता, कोई आशिक कभी भी जन्नत को नहीं मांगता।
Beautiful Jannat Status
अपनी जन्नत मुझे दिखला न सका तू वाइज़ कूचा-ए-यार में चल देख ले जन्नत मेरी।
सुकून-ए-जन्नत से तुझे रूबरू कराना है, यही मेरे मोहब्बत का एक मासूम तराना है।
"Jannat Poetry Images In Hindi"
महबूब का दीदार एक बार करवाना, या खुदा मुझे जन्नत से रूबरू करवाना।
Beautiful Jannat Shayari Images
मयख़ाने में मज़ार हमारा अगर बना दुनिया यही कहेगी कि जन्नत में घर बना।
मांगो तहे दिल से पूरी हर मन्नत होती है, बाहों में अपने यार की सारी जन्नत होती है।
Jannat Shayari, Poetry
जो और कुछ हो तेरी दीद के सिवा मंज़ूर, तो मुझ पे ख़्वाहिश-ए-जन्नत हराम हो जाए।
"Jannat Shayari"
गली में उस की न फिर आते हम तो क्या करते तबीअत अपनी न जन्नत के दरमियान लगी।
मुरझाई हुई सारी कलियां खिल गई, तुम मिले तो जैसे जन्नत मिल गई।
Jannat Shayari For Gf in Hindi
जन्नत से जी लरज़ने लगा जब से ये सुना, अहल-ए-जहाँ वहाँ भी मिलेंगे यहाँ के बाद।
कहने को तो मुझे जन्नत की हूर मिल गई पर उसकी तहजीब समझने में उम्र बीत गई।
Hindi Jannat Shayari For Gf
प्यार भरी उसकी नजर देख के चेहरा खुशी से खिल गया महबूब जो मिला मुझे जन्नत का दरवाजा खुल गया।
Jannat Status Images For Girlfriend
फिर न आया ख़याल जन्नत का, जब तेरे घर का रास्ता देखा।
"Jannat Shayari" Jannat Status Images
कितनी प्यार से बनाई होगी उस खुदा ने यह दुनिया किसी और जन्नत की चाहत में हमने इस जन्नत को भुला दिया।
हुआ है चार सज्दों पर ये दावा ज़ाहिदों तुमको, ख़ुदा ने क्या तुम्हारे हाथ जन्नत बेच डाली है।
"जन्नत-ए-जहां पर शायरों के कलाम"
सांसों में बस कर तेरे दिल में उतरना चाहता हूं प्यार में तेरे जन्नत की मैं सैर करना चाहता हूं।
जन्नत शायरी स्टेटस फेसबुक वाट्सऐप
या खुदा, दिल में उसके भी फूल चाहत के खिल जाए अब तो आरजू यही है प्यार में मुझे जन्नत मिल जाए।
उनकी गली नहीं है न उनका हरीम है, जन्नत भी मेरे वास्ते जन्नत नहीं रही।
"Jannat Poetry"
गुनाहगार के दिल से न बच के चल ज़ाहिद, यहीं कहीं तेरी जन्नत भी पाई जाती है।
यहां पैदा होने वाला हर कोई उस ख़ुदा की ही मर्ज़ी हैं जन्नत ही तो मिली हैं तुम्हें पहचानो इसे ये मेरी अर्जी हैं।
Jannat Shayari
हूरों से न होगी ये मुदारात किसी की याद आएगी जन्नत में मुलाक़ात किसी की।
फूलों ने मखमली चादर सा दिल को मरहम लगा दिया कांटों ने जन्नत जैसी जिंदगी को भी जहन्नम बना दिया।
"जन्नत शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन"
ख़्वाब हाय दिल नशीं का इक जहाँ आबाद हो तकिया जन्नत भी उठा लाए अगर इरशाद हो।
मोहब्बत जब हो जाती हैं किसी से तो मेहबूब की हंसी जन्नत लगती हैं हमारी हर दुआ में फिर जन्नत नहीं बल्कि उसकी हंसी मांगी जाती हैं।
"जन्नत शायरी"
जिस दुनियां में हर किसी के दिल में खुदा बसता हैं, उसे जन्नत ना कहूं तो भला इसे कौन सा नाम जचता हैं।
मैं साथ तुम्हारे दुख के पल भी खुशियां समझकर जी लूंगा जो थाम लो मेरा हाथ तुम जीते जी जन्नत पा लूंगा।
उसकी हसीं निगाहें देखूं तो जन्नत भी फीकी लगती हैं मुझे, तेरे कदमों में रख दूं सब खुशियां मेरे खुदा से मांग लूं मैं सिर्फ़ तुझे।
"जन्नत शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन"
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है, मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।
Beautiful Jannat Shayari
आंचल जो लहराया तुमने बागों में फूल खिल गए, जन्नत भी ठुकरा दूं मैं तुम जो मुझे मिल गए।
"जन्नत शायरी"
इसी दुनिया में दिखा दें तुम्हें जन्नत की बहार शैख़ जी तुम भी ज़रा कू-ए-बुताँ तक आओ।
Jannat Poetry Images In Hindi Urdu
तेरा चेहरा देखते ही, उझे जन्नत का एहसास हो जाता है।
Jannat Shayari in Hindi
रौशनी वालों ने दोज़ख़ में बुलाया है मुझे मेरी जन्नत के अँधेरों मेरा दामन पकड़ो।
"जन्नत-ए-जहां पर शायरों के कलाम"
कहीं होता है अंधेरा तो कहीं जलती है ज्योति, हर किसी को प्यार में जन्नत नसीब नहीं होती।
जन्नत की तस्वीर को देखो आओ ज़रा कश्मीर को देखो।
Shayari on Jannat
सीने से लगाकर मुझे प्यार में अपना बना लो, नहीं चाहता जन्नत बस रूठ जाऊं तो मना लो।
तहे दिल से मांगी हुई कोई ना हो मन्नत पूरी तो ना सही, बस एक मिल जाए तू फिर ना मिली जन्नत तो ना सही।
"Jannat Shayari Images In Hindi"
हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है।
Jannat Shayari For WhatsApp
बातें नासेह की सुनीं यार के नज़्ज़ारे किए आँखें जन्नत में रहीं कान जहन्नम में रहे।
किस पे मरते हो आप पूछते हैं मुझ को फ़िक्र-ए-जवाब ने मारा।
जिस में लाखों बरस की हूरें हों ऐसी जन्नत को क्या करे कोई।
हमें पीने से मतलब है जगह की क़ैद क्या 'बेख़ुद' उसी का नाम जन्नत रख दिया बोतल जहाँ रख दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad