दिल हमेशा आपका कर्जदार रहेगा, सच्ची मोहब्बत ना सही झूठी मोहब्बत तो की।"Jhutha Shayari In Hindi"
यदि आप एक बड़ा झूठ बोलते हैं, और उसे अक्सर बोलते हैं तो उस पर यकीन कर लिया जायेगा।Jhutha Status In Hindi For WhatsApp
झूठ कहते हैं लोग कि, शराब ग़मों को हल्का कर देती है, मैंने अक्सर देखा है लोगों को नशे में रोते हुए।2 Line Hindi Jhuth Shayari Images
झूठ कहने लगा सच से बचने लगा, हौसले मिट गए तजरबा रह गया।
कितनी झूठी होती हैं मोहब्बत की कसमें, बिछड के देखो वो भी जिंदा है और मैं भी।
आजमाना है अगर मेरे एतबार को, तो एक झूठ तुम बोलो, फिर मेरा यकीन देखो।Jhuth Shayari, Status Images In Hindi For FB-WhatsApp
मत करना फिर से कभी ये झूठा प्यार का वादा, आज ही हमने मांगी हैं दुआ तुझे भूल जाने की।
कितने झूठे हो गये है हम बचपन में अपनों से भी रोज रुठते थे, आज दुश्मनों से भी मुस्करा के मिलते है।"उर्दू झूठ शायरी 2 लाइन" Jhuth Shayari Hindi
काग़ज़ी कश्ती का रिश्ता ख़ूब है "आलोक" से, झूठे जितने भी थे वादे आप के अच्छे लगे।
झूठ, लालच और फरेब से परे है, खुदा का शुक्र है आइने आज भी खरे है।
झूठी सारी बातें धोखा हर तक़सीम, गांव से शहर तक कड़वे सारे नीम।
इक़रार -ऐ-मुहब्बत ऐहदे-ऐ.वफ़ा सब झूठी सच्ची बातें हैं "इक़बाल", हर शख्स खुदी की मस्ती में बस अपने खातिर जीता है।"उर्दू झूठ शायरी 4 लाइन"
होश में थे तो हुए हवाले, तेरी हसीन यादों के, इन दिनों चूर हूँ नशे में, तेरे उन झूठे वादों के।
ऐ दिल चल छोड अब ये पहरे, ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग हैं लुटेरे।
झूठ से, सच से जिससे भी यारी रख़ें, आप अपनी तकरीर जारी रख़ें।
मोहब्बत की झूठी ये कहानी पे रोये, बड़ी चोट खाई जवानी पे रोये।
लिखुंगी फिर से तुम्हारी झुठी मोहब्बत की सच्ची सी तारीफ़े, जरा ये बेमौसम आँखो की बरसात थोड़ी थम जाने दो।
कहीं गुम सी हो गयी है वो आदत मेरी, पूरी झूठी सी हो गयी है ये मुस्कान मेरी।
तुम अगर सच हो मैं भी झूठ नहीं, अक्स मैं मेरा आइना तुम हो।
मैं झूठ नहीं कहता, सात जनम साथ निभाउंगा, तुझे इतना प्यार करता हूँ पगली, एक जनम में कैसे दिखा पाउँगा।Jhuth Shayari Hindi
ये झूठ है की मुहब्बत किसी का दिल तोड़ती है, लोग खुद ही टूट जाते है मुहब्बत करते करते।Jhuth Shayari In Urdu
खारिज कर दी यारो सब दिल की सब अरजी, इश्क के दावे भी झूठे इश्क की फिक्र भी फर्जी।
मैं तुम पर हर बार भरोसा करता हूँ, इतना सच्चा झूठ तुम्हारा होता है।
चलो सो जाते हैं फिर से किसी सच की तलाश में, कि सुबह फिर इसी झूठी दुनिया का दीदार करना है।
खफा होने से पहले कोई वजह तो बताते जाते, वजह नहीं तो ना सही झूठा कोई इल्जाम ही लगाते जाते।
अच्छा सुनो साल का पहला झूठ, तुम मुझे बिलकुल याद नहीं आते।
झूठ हैं कि प्यार के रिश्ते जनम जनम के लिए जुड़े होते हैं, मैंने तो एक जनम के साथ के लिए दिल को तड़पते देखा हैं।
सच बोल के मोहबत करना हमारी आदत है, झूठी कोई नफरत भी करे तो, हम कबूल नही करते।Jhuth Shayari Images For WhatsApp
वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीक़े से, मैं ए'तिबार न करता तो और क्या करता।
तेरी कसमों से ले तेरी वादों तक हर झूठ को हम सच बनाते रहे, हम पागल थे तेरे प्यार में जो तन्हा ही वफा निभाते रहे।
life में एक सच्चे इंसान को एक झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है।
मुस्कुरा देता हूँ अक्सर देखकर पुराने मैसेज तेरे, तू झूठ भी कितनी सच्चाई से लिखती थी।Jhuth Shayari For WhatsApp
यकीं का कोई अलग से खुदा नही होता, झूठ के लिए रियायते भी लड़ जाती है।"Jhutha Status In Hindi" झूठ शायरी 2 लाइन का बेहतरीन कलेक्शन
खातिर से या लिहाज़ से, मैं मान तो गयी, झूठी कसम से तेरा ईमान तो गया।
कुछ मीठा सा नशा था उसकी झूठी बातों मे, वो वक्त गुज़ारता गया और हम आदी होते गये।
बेशक तू बदल ले अपनी मौहब्बत लेकिन ये याद रखना, तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता।
मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी, वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा।
अब शिकायतेँ तुम से नहीँ खुद से है माना के सारे झूठ तेरे थे लेकिन उन पर यकीन तो मेरा था।
सुनाई गयी मेरी ही कहानी हर जगह, यार मैं इश्क़ इतना भी झूठा नही।
झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए और मैं था कि सच बोलता रह गया।
जरा सा झूठ ही लिख दो कि तुम बिन दिल नहीं लगता, हमारा दिल बहल जाए तो तुम फिर से मुकर जाना।
तेरे झूठे वादे का मैं कब तक सबर करूं ये आंखें तो बन्द कर लूं पर दिल का क्या करूं।ज
ो कहते हैं कि इश्क़ दिल का मामला है वो झूठ बोलते हैं, इश्क़ तो आवाज़ का मालमा है।
झूठ के आगे पीछे दरिया चलते हैं सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा।
झूठा है झूठ बात ये बोलेगा आईना आओ हमारे सामने हम सच बताएँगे।
हम समझदार भी इतने हैं कि उनका झूठ पकङ लेते हैं, और उनके दीवाने भी इतने हैं फिर भी यकीन कर लेते हैं।
बेहिसाब झूठ कहा तो खुदा मान बैठे, जरा सा सच बोल दिया बुरा मान बैठे।
सुना था कसम झूठी हो तो लोग मर जाते हैं, ना जाने कौन सी कसम निभा रहा है, वो के अब तक ज़िंदा हूँ मैं।बेहतरीन झूठ शायरी 4 लाइन
गिरते हुए आँसुओं को कौन देखता है, झूठी मुस्कान के दीवाने हैं सब यहाँ।Jhuth Par Shayari In Hindi
क्यों दे उसे इलजाम बेवफाई का दोस्तों, वो शख्स सच्चा था बस झूठी मोहब्बत थीं।Hindi Jhutha Status
सादिक़ हूँ अपने क़ौल का 'ग़ालिब' ख़ुदा गवाह, कहता हूँ सच कि झूट की आदत नहीं मुझे।
जा के घर झूटों न पूछी बात तक, बस तिरी झूटी मोहब्बत देख ली।
लड़के दिल के शरीफ और मासूम होते है, इतना झूठ काफी है या और बोलूं।कू
छ झूठ दिल को सुकून देते हैं, और कुछ सच सूकून बर्बाद कर देते हैं।
मत गिरा अपने झूठे इश्क के आंसू मेरे जनाज़े पर, अगर तुझमे वफ़ा होती तो हम ज़िन्दगी से बेवफा न होते।
सच सच कहो इश्क़ है ना, ग़र झूठ भी कहो तो भी इश्क़ तो है ना इश्क़ है ना।स
ब कुछ झूठ है लेकिन फिर भी बिलकुल सच्चा लगता है, जानबूझकर धोखा खाना कितना अच्छा लगता है।Hindi Jhutha Shayari
सच को भी झूट झूट को सच कर दिखाओगे बस इक अमीर-ए-शहर से याराना चाहिए।
झूट बोला है तो क़ायम भी रहो उस पर "ज़फ़र", आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए।
ज़िन्दगी की जरूरतें समझिए वक्त कम है फरमाइश लम्बी हैं, झूठ-सच, जीत-हार की बातें छोड़िये दास्तान बहुत लम्बी है।
देख मज़ाक ना उड़ा गरीब का इज़हार-ए-मोहब्बत के नाम पर, सच बोल झूठ कहा था न के तुमसे प्यार करती हूँ।
एक होते है झूठे फिर आते है महाझूठे उसके बाद आते है, जो भर पेट खाना खा कर कहते हैं कि बाबू तुमने खाना नहीं खाया तो मैं भी नहीं खाऊंगा।
नज़र आती नहीं मुफ़्लिस की आँखों में तो ख़ुशहाली, कहाँ तुम रात-दिन झूठे उन्हें सपने दिखाते हो।
सीख रहा हूँ मैं भी अब मीठा झूठ बोलने का हुनर, कड़वे सच ने हमसे, ना जाने, कितने अज़ीज़ छीन लिए।
झूट पर उस के भरोसा कर लिया, धूप इतनी थी कि साया कर लिया।
मुददों बाद जब उनसे मुलाकात हुई मैंने कहा कुछ झूठ ही बोल दो, और वो हंसके बोली तुम बहुत याद आते हो।
कितना गुस्सा आता है जब कोई झूठ बोले और सच हमे पता हो, झूठ बोल कर अगर रिश्ते निभाना आता मुझे, तो सच बोल कर उसे तोड़ नही लेता।
वो झूठ मूठ की तुम से मेरी लड़ाइयाँ एक तरफ़, वो रहकर तुम'से दूर मेरी बेक़रारियाँ एक तरफ़।
लो कर ली मोहब्बत एक बार फिर तन्हाइयों से, झूठ कहते है लोग की मोहब्बत दुबारा नहीं होती।2 line Status In Hindi For WhatsApp
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से, अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी।अ
ब मुझे तेरा शहर जाना अच्छा नही लगता, तुम से मिलना बात करना अच्छा नही लगता, कब तक तेरी सूरत की झूठी तारिफ करता रहूँ, सिर्फ तुम्हे ही चाँद से खूबसूरत कहूँ अच्छा नही लगता।
तुम मेरे साथ हो ये सच तो नहीं है लेकिन, मैं अगर झूठ ना बोलूँ तो अकेला हो जाँऊ?।
इन्सान जब दिल के हाथों मजबूर होता है, तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है।
मुझसे झूठ की उम्मीद, ना करना साहिब।
जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं, मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है।
चंद साँसें बची हैं आखिरी बार दीदार दे दो, झूठा ही सही एक बार मगर तुम प्यार दे दो, ज़िन्दगी वीरान थी और मौत भी गुमनाम ना हो, मुझे गले लगा लो फिर मौत मुझे हजार दे दो।