में मिलेगा आसरा शायरी से जुडी शानदार बेहतरीन, 2 Line Aasraa Poetry Images जिसे आप Facebook-WhatsApp पर साझा भी कर सकते हैं।
"Aasraa Shayari Images"
झूठे वादों पर थी अपनी ज़िंदगी, अब तो वो भी आसरा जाता रहा।Aasraa Shayari
बहुत है अपने यक़ीं ही का आसरा फिर भी, तेरी नज़र का सहारा तलाश करती हूँ।Shayari On Aasraa
कुछ कह दो झूट ही कि तवक़्क़ो बंधी रहे, तोड़ो न आसरा दिल-ए-उम्मीद-वार का।Best Aasraa Shayari Status Images In Hindi Urdu
आसरा दे के मेरे अश्क न छीन, यही ले दे के बचा है मुझ में।
आसरा इक उम्मीद का देके मुझ से मेरे अश्क न छीन, बस यही एक ले दे के बचा है मुझ में मेरा अपना।
मैं तो बर्बाद हो गया हूँ मगर, अब किसी को न आसरा देना।"आसरा शायरी स्टेटस"
ये आसरा ही बहुत हैं जीने के लिए कि तुम दूर होक भी मेरी हो।
तेरे हसीन तस्सवुर का आसरा लेकर दुखों के काँटे में सारे समेट लेता हूँ, तुम्हारा नाम ही काफी है राहत-ए-जान को जिससे ग़मों की तेज़ हवाओं को मोड़ देता हूँ।
इतना बे-आसरा नहीं हूँ मैं, आदमी हूँ ख़ुदा नहीं हूँ मैं।बेहतरीन आसरा शायरी स्टेटस
आसरा इस जहां का मिले ना मिले, मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए।Aasraa Shayari For Facebook WhatsApp
तेरे दामन में आसरा मिला यही तो मेरा नसीब है, इस दिल ने तुझे चाहा तू ही तो मेरे दिल के करीब है।
ख़ुश-गुमाँ हर आसरा बे-आसरा साबित हुआ, ज़िंदगी तुझ से तअल्लुक़ खोखला साबित हुआ।
दीवार-ए-ख़स्तगी हूँ मुझे हाथ मत लगा, मैं गिर पड़ूँगा देख मुझे आसरा न दे।
इक तेरा आसरा है फ़क़त ऐ ख़याल-ए-दोस्त, सब बुझ गए चराग़ शब-ए-इंतिज़ार में।"Aasraa Status Images For WhatsApp FB"
शिकस्ता-हाल सा बे-आसरा सा लगता है, ये शहर दिल से ज़ियादा दुखा सा लगता है।
भले ही छाँव न दे आसरा तो देता है, ये आरज़ू का शजर है ख़िज़ाँ-रसीदा सही।
मुहब्बतों में किसी से न कुछ गिला रखना, सिवा ख़ुदा के किसी का न आसरा रखना।
आसरा इस जहां में मिले ना मिले, मुझे तो भोले का सहारा चाहिए, मुझे और कुछ मिले न मिले, तेरे दर का एक किनारा चाहिए।Aasraa Poetry
ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए, आपके चरणों का बस आसरा चाहिए, हर मुश्किलों का हँसते हुए सामना करेंगे बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए।
तुम्हारा इश्क तुम्हारी वफा ही काफी है, तमाम उम्र यही आसरा ही काफी है, जहां भी मिलो बस मिल कर मुस्कुरा देना, खुशी के वास्ते यह सिलसिला ही काफी है।
आस पास तो थी नही तुम पर ख्वाबों में तो था तुम्हारा आसरा यादों में तुम्हारी ऐसा खोया की बहुत कम लगता था फासला।
रूह बसती है तुझमें मेरी, उम्र भर यूँ ही आसरा देना।Aasraa Shayari Hindi
कोई सनम तो हो कोई अपना ख़ुदा तो हो, इस दश्त-ए-बे-कसी में कोई आसरा तो हो, कुछ धुँधले धुँधले ख़्वाब हैं कुछ काँपते चराग़, ज़ाद-ए-सफ़र यही है कुछ इस के सिवा तो हो।