शोर न कर धड़कन ज़रा थम जा कुछ पल के लिए
बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उसका ख्वाब आया है।
बहुत देर कर दी तुमने,
मेरी धड़कन महसूस करने में,
वो दिल नीलाम हो गया,
जिस को कभी हसरत तुम्हारे दीदार की थी।
मेरी धड़कनो से दिल का धड़कना माँगोगे,
एक दिन तुम मुझसे मेरा प्यार उधर माँगोगे,
मैं वो फूल हूँ जो तेरे चमन से न खिलेगा,
एक दिन तुम अपनी वीरान ज़िन्दगी के लिए बहार माँगोगे।
आज भी मेरे दिल में वो रहती है,
आज भी मेरे सपनो में वो दिखती है,
क्या हुआ अब हम दूर है एक दुसरे से पर,
आज भी मेरी साँसे उसकी धड़कन में बस्ती है।
Best Dhadakan Shayari - Status
किसी के दिल में तेरी #धड़कन आज भी है ,
किसी की नज़र में तेरा दीदार आज भी है,
अगर ज़िन्दगी से हो शिकायत तो याद करना,
किसी की ज़िन्दगी में तेरी कमी आज भी है।
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है।
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ,
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।
दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो,
चाहा है उसे चाहत से बड़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो।
धड़कन पर शायरी
इतनी सी बात पे दिल की धड़कन रुक गई “फ़राज़”
एक पल जो तसव्वुर किया तेरे बिना जीने का।
ऐसा डूबा हूँ तेरी याद के समंदर में “फ़राज़”
दिल का धड़कना भी अब तेरे कदमों की सदा लगती है।
वैसे तो ठीक रहूँगा मैं उस से बिछड के “फराज़”
बस दिल की सोचता हूँ धडकना छोड न दे।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
धड़कन पर शायरी
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख,
तेरी धडकने न बड़ जाये तो मेरी महोब्बत ठुकरा देना।
धडकनो को भी रास्ता दे दीजिए जनाब,
आप तो सारे दिल पर कब्जा किए बैठे है।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
हर दिल की धड़कन मे कोई बात होती है,
हर बार ज़िंदगी मे किसी की याद होती है,
आपको पता हो ना हो, लेकिन आपकी,
हर खुशी के पीछे हमारी दुआ साथ होती है।
Best Dhadakan Shayari - Status
मेरे दिल की हर धड़कन अब तुम्हारे लिए है,
मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए है,
तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है,
अब तो मेरी ज़िन्दगी तुम्हारे इंतज़ार के लिए है।
मोहब्बत करने वालों का मक्का भी मदीना भी,
ताज दिलों की धड़कन है ज़ेवर भी नगीना भी।
दिल की धड़कन सिर्फ इतना बताती है की इंसान जिंदा है या नही,
पर आँखों की चमक ये बताती है की इंसान जी रहा है या नही।
दिल पर हम बेवज़ह इल्ज़ाम लगाते हैं,
धोखा तो अक्सर धड़कन दिया करती है।
2 Line Dhadakan Shayari In Hindi
इश्क ऐसा करो की धड़कन में बस जाए,
सांस भी लो तो खुशबु उसी की आये,
प्यार का नशा आँखों पे चा जाए,
बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आये।
एक चेहरा था दो आँखे थी हम भूल पूरानी कर बैठे,
कदम पड़े जवानी में और एक नादानी कर बैठे,
कुछ भी न थी मेरे जीवन में तेरे आने से पहले की रंगत,
जीवन में मेरे तुम आकर हर शाम सुहानी कर बैठे।
कुछ न रखा अपने लिए सब कुछ तुझ पर ही वार दिया,
तेरे नाम ये दिल ये धड़कन क्या ये सारी जवानी कर बैठे,
धड़कन पर शायरी।
मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे लिए है,
मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कराहट के लिए है।
Dhadakan Whatsapp Status In Hindi
तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है,
अब तो मेरी जिंदगी तुम्हारे इंतज़ार के लिए है।
सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो,
तुम मेरी धड़कन हो जो जरुरी हो।
धड़कन सम्भालू या साँस काबू में करूँ,
तुझे जी भर के देखने में आफत बहुत है।
यकीन करो मेरा लाख कोशिशें कर चुकी हूँ मैं,
ना सीने की धड़कन रुकती है ना तुम्हारी याद।
2 Line Dhadakan Shayari In Hindi
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन की बंदगी हो तुम।
मेरे अलावा किसी और को अपना इश्क़ बना कर देख ले,
तेरी हर धड़कन कहेगी उसकी वफ़ा में कुछ और बात थी।
धड़कन है मेरे दिल की तू आँखों का नूर है,
अफ़सोस नहीं कोई अगर तू मुझसे दूर है,
तू मेरी साँसों में बस गया है इस कदर,
कभी महसूस नहीं होता के तू मुझसे दूर है।
धड़कन पर शायरी,
दिल की धड़कन को धड़का गया कोई,
मेरे ख्वाबों को जगा गया कोई,
हम तो अनजाने रास्तो पे यूं ही चल रहे थे,
अचानक ही प्यार का मतलब भी सीखा गया कोई।
Best Dhadakan Shayari - Status
हर धड़कन में एक राज़ होता है,
हर बात कहने का एक अंदाज़ होता है,
जब तक ठोकर न लगे इश्क़ में,
हर किसी को अपने महबूब पे नाज़ होता है।
हर किसी के नाम पर धड़कन नहीं रुकती,
धड़कन के भी अपने उसूल होते है,
चेहरे की मुस्कान बन जाता है कोई,
दिल की धड़कन बन जाता है कोई,
कैसे जियें उनके बिन,
जब ज़िंदगी जीने की पहचान बा जाता है कोई।
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर,
हम धड़कनों में मिल जायेंगे।
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है,
उस धड़कन कि क़सम तू ज़िन्दगी मेरी है,
मेरी एक साँस में एक साँस तेरी है,
वो साँस जो रूक जाये तो मौत मेरी है।
Dhadakan Whatsapp Status In Hindi
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
दिल की हर धड़कन से जुड़ गया है तेरा ही नाम,
तुम्हारा प्यार ही बन गया है हमारा आखरी मक़ाम।
दिल की धड़कन है ख्यालों में मेरे रहता है,
कौन है वो जो सवालों में मेरे रहता है।