Beti Whatsapp Facebook Hindi Status | बेटी पर शायरी बेटियों पर फेसबुक पोस्ट
Mukesh Kumar
November 21, 2023
Beti Whatsapp Facebook Hindi Status
जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां।
हरदम सुख ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ।
किस्मत वाले है वो लोग,
जिन्हें बेटियां नसीब होती है।
Beti per Facebook Hindi Status
ना तो परायी है बेटियां हमारी,
बेटियां ना ही पराया धन है।
बेटियां तो वो अनमोल अमूल्य मोती है,
जो दो परिवारों को एक माला में जोडती है।
ये सच है कि उन लोगों को,
रब की मोहब्बत नसीब होती है।
Beti per Hindi Status
ये जरुरी नहीं रौशनी के लिए घर में चिराग ही हो,
बेटियां भी ऐ ज़माने वालों घर को रोशन करती हैं।
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं।
कितने भी मजबूत क्यो न हो बेटिया,
जब माँ से बिछड़ती है तो बिल्कुल बच्चों की तरह रोती हैं।
Beti Whatsapp Facebook Hindi Status
जो दहेज माँगते है उन्हें,
भीख दीजिये मगर बेटी नही।
बेटियाँ सब के नसीब में कहाँ होती है,
रब को जो घर पसंद आए वहाँ होती है।
सूरत सांवली हो या चाँद सी,
बेटियाँ मां बाप के लिए 'परी' ही होती है।
बेटियों पर फेसबुक पोस्ट
मुझसे माँ से दो पल की जुदाई सही नहीं जाती है,
पता नहीं बेटियां ये हुनर कहाँ से लाती हैं।
बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं।
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।
बेटियों पर फेसबुक पोस्ट - बेटी पर शायरी
बेटी बचाओ और जीवन सजाओ,
बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली बढ़ाओ।
बेटी को मत समझो भार,
जीवन का हैं ये आधार।
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं।
Beti-Whatsapp-Facebook-Hindi-Status
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ।
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई।
धन पराया होकर भी बेटी होती नहीं परायी,
इसीलिए बिन रोये माँ-बाप बेटी की करते नहीं विदाई।
Beti Whatsapp Facebook Hindi Status
बेटी है कुदरत का उपहार,
जीने का इसको दो अधिकार।
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार,
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार,
उसकी अनदेखी करते हैं सब,
क्यों इतना निष्ठुर ये संसार।