Latest Padosan Shayari, Status & Quotes | पड़ोसन शायरी का मजेदार कलेक्शन
Mukesh KumarNovember 03, 2023
Padosan-Shayari
हर आदमी की एक ही कहानी,
बीबी खिचड़ी ओर पड़ोसन बिरियानी।
सारे जहाँ से भी खूबसूरत नज़र आएगी,
जब पड़ोसन साड़ी पहन के आएगी।
मोहब्बत करनी है तो कर पड़ोसन से,
खिड़की से दर्शन रोज हो जायेंगे।
पड़ोसन से आज हम ने हँस_कर,
बात क्या कर ली पप्पू की,
मम्मी नाराज बैठी है।
Padosan Shayari hindi
आज ही पड़ोसन ने फोन नम्बर दिया था,
तो खुशी भी बर्दाश्त ना हुयी,
खुशी खुशी में इतना चूमा कि,
तीन अक्षर ही मिट गये,
इसे कहते हैं फूटी किस्मत।
खुश थे हम पड़ोसन के,
होठों की मुस्कान देखकर,
कमबख्त मॉस्क ने हमसे हमारी,
ये खुशी भी छीन ली।
टीचर संयम की परिभाषा बताओ,
मै सर पड़ोसन को देखे हुए 8 दिन हो गए।
डूब मरने का मन कर रहा है,
आज तो पड़ोसन बोली तुमसे अच्छा तो रावण था,
विदेश से आकर अपहरण कर ले गया,
और तुमसे एक दिवार नहीं फांदी जाती।
Best Padosan Shayari hindi
खूबसूरत पड़ोसन की स्माइल,
मोहल्ले में स्पीड ब्रेकर का काम करती है।
लोग कहते है पड़ोसन पट गयी,
लडकी पटा ली, आंटी राजी हो गयी ,
कभी किसी ने अपनी बीबी,
को पटाया हो तो मानू।
आज एक पड़ोसन ने मुझे दुनिया की,
सबसे भयानक धमकी दे,
डाली बोली ज्यादा परेशान करेगा,
तो शादी कर लूंगी तेरे से।
आज तो गज़ब ही हो गया,
पड़ोसन से बोलना था रजाई चाहिए,
मुँह से निकल गया लुगाई चाहिए?
पड़ोसन Shayari
मेरी पड़ोसन भी गज़ब ढाती हैं,
एक बार मुखड़ा दिखा के,
घर में वापस घुस जाती हैं।
पडोसन तो ऐसी होनी चाहिये,
जो गले लगा कर कहे ?
रो मत पगले पति के,
जाने के बाद मै kiss दूंगी।
ऑफ़र ऑफ़र ऑफ़र,
पड़ोसन पटाने का ताबीज़,
मात्र 1100 रुपये में,
साथ में चार वशीकरण मन्त्र फ्री।
काश कोई मेरी भी,
मस्त पड़ोसन होती,
तो मैं भी रोज़ सुबह,
उसके दरवाज़े पे जा के कहता,
भाभी जी घर पे हैं?
Padosan शायरी
पत्नी - देखो हमारी पड़ोसन हर Sunday,
अपने पति के साथ बहार घूमने जाती है ,
पर क्या आप कभी लेके गए
पति - मैने तो उससे 4-5 बार पूछा पर,
लेकिन वो मना कर देती है।
ना हार चाहिए ना कार चाहिए
बस मुझे तो पड़ोसन का प्यार चाहिए।
पडोसन से ज्यादा पत्नी का ख्याल रखें,
वर्ना पत्नी भी पडोसी का,
ख्याल रख सकती है।
हर संडे क्या नया लिखे हम,
वही छत पे बाल सुखाती पड़ोसन प्रिये,
वही आँखे फाड़ते हम।
Padosan shayari in hindi
आज सुबह सुबह मेरी पड़ोसन ने,
मुझे देख कर आँख मारी हैं,
क्या मै उसको मेरी पड़ोसन का,
मेरे लिये प्यार समझु या,
उसको आँख मारने की बीमारी है?
मेरी पड़ोसन इतना सज धज कर मंदिर जाती हैं,
समझ नहीं आता दर्शन करने आई हैं या,
दर्शन देने आई है?
पड़ोसनें तो कई है कालोनी में पर,
"प्रिये" कहकर मैं सिर्फ तुम्हें ही सम्बोधित करता हूँ।
सुनो पड़ोसन प्रिये,
ज़रूरी है मोहब्बत में बेशर्म होना,
हम इश्क़ में हैं अदालत में नही।
Padosan shayari hindi me
सुनो पड़ोसन,
तुम मेरी चाय की आख़री घूँट हो,
किसी के लाख मांगने पर भी न दूँ।
आज मेरी पडोसन बोली,
बाते तो अच्छी करते हो,
मै बोला कभी घर पर आओ,
मैं आलू के पराठे और गाजर का हलवा,
भी बहुत अच्छा बना लेता हूं।
रात मेरे सपने में यमराज आये बोले,
मैं तुम्हारी जान लेने आया हूँ,
मैं बोला ले जाओ महाराज,
बराबर में ही रहती है मेरी पड़ोसन,
वही मेरी जान हैं।
ना जाने क्या बात है,
मेरी पड़ोसन में ?
जो उससे बात करते ही सारे दर्द,
दूर हो जाते है।
Padosan shayari in hindi
अपनी पड़ोसन को लाइन तब तक मारो जब तक उस का
पति तुमको पीट-पीट कर अधमरा ना कर दे ?
तुझसे नाराज़ नहीं पड़ोसन हैरान हूँ,
तेरे रिचार्ज से परेशान हूँ ?
हमारे पूर्वज पत्थरो से आग लगाते थे,
और पड़ोसन नई पटियाला सूट पहनकर।
साला अब पता चला,
पड़ौसन को पटाना भी आसान काम नहीं है।
Padosan शायरी
मेरी पड़ोसन के चेहरे पर,
मुझे देखते ही स्माइल आ जाती है,
ये खुद तो मरेगी साथ में मुझे भी मरवाएगी।
कमाल है न अच्छे पति सबको ही मिलते हैं,
पर इसकी पहचान सिर्फ पडोसन को ही होती है,
बीवी को नहीं होती?
मैं चाय ठंडी करके पीता हूँ,
कहीं दिल में रहने वाली पड़ोसन जल ना हो जाये।
Facebook का इश्क और पडोसी के,
घर पक रही बिरयानी एक समान है,
मिलता कुछ नही बस,
खुशबू सी छाई रहती है।
पड़ोसन Shayari hindi me
अब तो पड़ोसन भी चार दिन से छत पे,
बाल सुखाने भी नही आई है,
शायद गर्मी आ गई हैं।
फिर से उठा लाये कीड़े वाले बैंगन,
कितनी बार बोला है,
सब्ज़ी पर ध्यान दिया करो,
पड़ोसन पर नही।
एक बार एक बूढ़ी पड़ोसन के घर,
कुत्ता घुस जाता है,
बूढ़ी पड़ोसन ने कुते से कहा,
हुड -- हुड कुत्ता बोला
दबंग दबंग दबंग।
सुनो रे मेरी पोस्ट अच्छी लग रही है?
या नमक मिर्ची की मात्रा और बढ़ाऊ?
Padosan shayari in hindi
वो रोज कहता है अपनी तस्वीर सेंड करो,
अब उस नादान को कैसे समझाऊं
मैं उसके बगल वाली ही पड़ोसी हूँ।
मे कल शाम को बोर हो रहा था,
फिर मेंने पड़ोसन को बंदरिया बोल दिया,
तीन घंटे कब निकले पता ही नही चला।
मेरी बीबी हमेशा मुझ पर नज़र रखती हैं क्युकी,
मेरी नज़र हमेशा पडोशन पर रहती हैं।
वो पड़ोसन भी किसी,
लड़ाकू विमान से कम नहीं होती,
जो नई साड़ी खरीदने के बाद सीधे,
दुसरो की बीवियों को दिखाने चली जाती है।
Padosan shayari in hindi
सबसे बडा धर्म संकट,
जब बीबी के साथ छत पर धूप सेक रहे हों,
और पडोसन भी छत पर आ जाए।
हाय रे ज़ालिम पड़ोसी,
बिलकुल भी मिस नही करती तू।
मेरी पड़ोसन आज भी सर्दी में ठिठुर रही है,
मैंने एक बार बस इतना कह दिया था,
स्वेटर के बिना हीरोइन लग रही हो।
आज एक पड़ोसी ने मुझे दुनिया की सबसे,
भयानक धमकी दे डाली,
बोला ज्यादा परेशान करेगी,
तो शादी कर लूंगा तेरे से।
Padosan Status & Quotes
सफलता की चाबी और पतली कमर वाली पड़ोसन,
हर किसी के नशीब में नही होती।
में आज पड़ोसन के साथ मंदीर जा रहा हु,
आप भी जाइए अपनी पडोशन के साथ।
पता नहीं लोग कैसे अपने BF के बगैर रह लेते हैं,
मेरे तो पड़ोसी भी मार्केट चला जाए तो बहुत बुरा लगता है।
हमारे पूर्वज पत्थरों से आग लगाते थे,
और मेरी पड़ोसन बालकनी में गीले बालों को सुखाकर आग लगाती है।
Padosan shayari, Status & Quotes
लगता है पड़ोसन भी आजकल रोज़ नही नहा रही है,
5 दिन से वो छत पर बाल सुखाने नही आ रही है।
कामचोर पड़ोसन अगर दिल से मेहनत करे,
तो मुझ जैसा मासूम लड़का भी पटा सकती हैं।
मेरी पड़ोसन रोजाना,
आंख मारती है क्या करु मै।
पड़ोसन की मीठी आवाज से मोती झड़ते हैं,
कहीं इनकम टैक्स वाले रेड ना मार दें।
Padosan Status & Quotes
मेरे पडोसी के पेट मे चूहे दौड रहे थे,
मैनै चूहे मरने की दवा दे दी,
दो घटें से सो रहा है Thanks भी नही बोला।
मेरे पति बहुत अच्छे हैं,
पर ये बात मुझे पड़ोसन से पता चली।
एक बात पूछनी थी,
पडोसी को सपने में देखना,
शुभ है या अशुभ।