Type Here to Get Search Results !

Takleef Shayari true line तकलीफ शायरी

Takleef-Shayari-2-line
Takleef Shayari true line
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया, ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया।
तकलीफ ये नहीं की, किस्मत ने मुझे धोखा दिया, तकलीफ तो ये है मेरा, यकीन तुम पे था किस्मत पे नहीं।
तकलीफ होगी आपके नाज़ुक ख्यालों को, यूँ अकेले बैठकर हमें सोचा न कीजिए।
दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होतीहै, बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होतीहै, किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो, पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।
Takleef-Status
धुप बहुत कड़ी है, बदन जल रहा है, कुछ तकलीफ ज़रूर है, पर घर चल रहा है।
दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होतीहै, बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होतीहै, किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो, पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।
तकलीफ ये नही की किस्मत ने, मुझे धोखा दिया, मेरा यकीन तुम पर था, किस्मत पर नही।
मुझे क़ुबूल है तेरी चाहत में हर दर्द, हर तक़लीफ़ क्या तुझे क़ुबूल है मुहब्बत मेरी?
तकलीफ शायरी Urdu
कीमत बता तू मुझे सजा-ए-मोहब्बत से रिहाई की, बहुत तकलीफ होती है तेरी यादों की सलाखों में।
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही लेकिन, रवैये अजनबी हो जाये तो बडी तकलीफ देते हैं।
जो तुम बोलो बिखर जाएँ जो तुम चाहो संवर जायें, मगर यूँ टूटना जुड़ना, बहुत तकलीफ देता है।
तकलीफ Status
निगाहों से क़त्ल कर डालो, न हो तकलीफ दोनों को, तुम्हें खंजर उठाने की, हमें गर्दन झुकाने की।
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते, और लोग पूछते है कोई तकलीफ तो नहीं।
चाहे कितनी भी तकलीफ दे इश्क़, पर सुकून भी इश्क़ से ही मिलता है।
तकलीफ शायरी in Hindi
तुम्हारे दूर रहने से हमें तकलीफ होती है, आज इतना करीब आ जाओ की हम बहक जाये।
आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की ताकि जब अपना कोई तकलीफ दे तो तकलीफ ना हो।
उसको चाहा तो मोहब्बत की तकलीफ नजर आई. वरना इस मोहब्बत की बस तारीफ़ सुना करते थे।
तकलीफ शायरी in Hindi
बहुत तकलीफ देती है ना, मेरी बातें तुम्हे, देख लेना एक दिन, मेरी ख़ामोशी तुम्हे रुला देगी।
तकलीफ़ मिट गई, मगर एहसास रह गया, ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया।
मेरी फितरत में नहीं, अपना गम बयां क रना, अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो, महसूस कर तकलीफ मेरी।
तकलीफ Shayari
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है, उम्र भर लेकिन, बस इक औलाद की तकलीफ़ से माँ, टूट जाती है।
किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नहीं, बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नहीं. मैं अपने गम में रहती हूँ नबाबों की तरह, परायी ख़ुशी के पास जाना मेरी आदत नहीं
मेरे यार को मेरी तकलीफ और दर्द से कभी कुछ फर्क ही नहीं पड़ा, मैं बेवकूफ की तरह खुद को तड़पा रहा हूं।
तकलीफ Shayari
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अजीज़ कोई और है, दर्द तब हुआ जब हम नज़र अंदाज़ किए गए।
जिन्दगी में दो लोग बहुत तकलीफ देते है, एक वो जिससे प्यार न हो और उसके साथ रहना पड़े, दूसरा वो जिससे हद से ज्यादा प्यार हो, और उसके बिना रहना पड़े।
तकलीफ शायरी in Hindi
जो इश्क तकलीफ न दे वो इश्क कैसा, और जो इश्क में तकलीफ न सहे, वो आशिक़ कैसा।
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम, गलती हुई क्योकि इंसान थे हम, आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं, कभी उसी शख्स की जान थे हम।
तकलीफ शायरी 2 Line
जब इंसान हद से ज्यादा खामोश हो जाए, तो समझ जाइए तकलीफ शब्दों से परे हो गई है।
मौत सिर्फ नामसे बदनाम है, वरना तकलीफ़ तो जिंदगी ही ज्यादा देती है।
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे, तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।
तकलीफ शायरी in Hindi
कुछ लोग ज़िंदगी मे ऐसे होते हैं, चाहे वो तकलीफ कितनी भी दें, लेकिन उनसे मोहब्बत कभी कम नहीं होती।
ए मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर, उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर, कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ, एय हवा तू भी उसे छुवा ना कर।
तकलीफ शायरी 2 लाइन
ऐ खुदा काश तेरा भी एक खुदा होता तो, तुझे भी ये अहसास होता कि, दुआ कुबुल ना होने पे, कितनी तकलीफ होती है।
ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में।
सजा देनी तो मुझे भी आती है, पर तुम तकलीफ से गुजरो, ये मुझे गवारा नहीं।
तकलीफ Shayari
चेहरे अजनबी हो जाये, तो कोई बात नहीं, मोहब्बत अजनबी होकर, बड़ी तकलीफ देती है।
अच्छे दोस्त हाथऔर आँख की तरह होते हैं, जब हाथ को तकलीफ होती है, तो आँख रोती है, और जब आँख रोती है तो, हाथआँसू पोछते हैं।
तकलीफ वो जो तड़पा दे, टीचर वो जो सजा दे, मोहब्बत वो जो वफ़ा दे, दुश्मन वो जो मरवा दे, और अपना वो, जो दिवाली की सफाई करवा दे।
तकलीफ शायरी 2 Line
तकलीफ़ मिट गई, मगर एहसास रह गया, ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो, मेरे पास रह गया।
तकलीफ की सुरंगो से, जब जिन्दगी गुजरती है, सबसे पहले अपनो के, हाथ और साथ छुट जाते है।
तकलीफ Shayari
सारी रात तकलीफ देता रहा, यही एक सवाल हमें, वफ़ा करने वाले हमेशा, अकेले क्यों रह जातें हैं।
कोन कहता है की जिदंगी तकलीफ देती है, अगर तुम जैसे दोस्त साथ हो, तो जिदंगी भी सर झुका देती है।
कुछ लड़कियों की तकलीफ को, लोग क्या समझेंगे ? उनका तो आधी रात को भी, गोलगप्पे खाने का मन करता है।
तकलीफ शायरी 2 Line
रोज़ एक नई तकलीफ, रोज़ एक नया गम, ना जाने कब ऐलान होगा की, मर गए हम।
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है, अक्सर अपना बना कर।
तकलीफ शायरी 2 Line
यूँ चेहरे पर उदासी ना ओढिये साहब, वक़्त ज़रूर तकलीफ का है, लेकिन कटेगा मुस्कुराने से ही।
शाम सूरज को ढलना सिखाती है, शमा परवाने को जलना सिखाती है, गिरने वाले को होती तो है तकलीफ , पर ठोकर इंसान को चलना सिखाती है।
ज़िन्दगी में जितना बडा सपना देखोगे, उतनी ही बडी तकलीफें होगी, और जितनी बडी तकलीफें होगी उतनी, बडी कामयाबी होगी।
तकलीफ Status
चेहरे अजनबी हो भी जायें, तो कोई बात नहीं लेकिन, रवैये अजनबी हो जाये, तो ज़िन्दगी भर बड़ी तकलीफ देते हैं।
जिंदगी गुजर ही जाती है, तकलीफें कितनी भी हो, मौत भी रोकी नहीं जाती, तरकीबें कितनी भी हो।
आदत बना ली मैंने, खुद को तकलीफ देने की , ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तो, ज्यादा तकलीफ ना हो।
तकलीफ शायरी 2 Line / तकलीफ Shayari
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे, तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।
एक नफरत ही नहीं दुनिया में दर्द का सबब फ़राज़ मोहब्बत भी सकूँ वालों को बड़ी तकलीफ़ देती है।
आराम क्या कि जिस से हो तकलीफ़ और को फेंको कभी न पाँव से काँटा निकाल के।
जाती हुई मय्यत देख के भी वल्लाह तुम उठ कर आ न सके, दो चार क़दम तो दुश्मन भी तकलीफ़ गवारा करते हैं।
तकलीफ Shayari
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर।
निगाहों से कत्ल कर दे, ना हो तकलीफ दोनों को, तुझे खंजर उठाने की, मुझे गरदन झुकाने की।
मन करता हैं कि बंदूक कि Goliyo पे i Miss you लिख के तेरे सीने मे उतार du. तब जाके तुझे पता लगेगा कि जब कोई याद करता है तो कितनी तकलीफ HOti है।
जनाजा मेरा उठ रहा था, फिर भी तकलीफ थी उसे आने में, बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी, और कितनी देर है दफनाने में।
Ehasaas Shayari
बच्चे को जब तकलीफ होती है तो, दर्द सिर्फ माँ को होता है।
क्यूँ महसूस नहीं होती उसे तकलीफ मेरी, जो कहता था कभी 'बाबू' तुमको अच्छे से जानता हूँ मैं।
ढाई अक्षर की बात कहने में, कितनी तकलीफ उठा रखी है, तूने आँखों में छिपा रखी है, मैंने होंठो पे दबा रखी है।
सुन पगली जीतनी तकलीफ देनी है तुझे दे, मै तो खुद रोकर भी तुझे हसाऊँगा, तकलीफ इस जिगर में बदन में थकान है, ये जिन्दगी नही है गमों की दुकान है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad