Type Here to Get Search Results !

Whatsapp Facebook Status Raaz Shayari in Hindi चुनिन्दा राज़ पर शायरी

चुनिन्दा राज़ पर शायरी - Raaz Shayari in Hindi

Raaz Shayari in Hindi
एक राज की बात बताये किसी को बताना नही, इस दुनिया मे अपने सिवा कुछ भी अपना नही होता।
Raaz Shayari in Hindi
Dil की हर बात ज़माने को बता देते है, अपने हर "Raaz" से परदा उठा देते है, Chahane वाले हमे चाहे या ना चाहे, हम जिसे चाहते है उस पर जान Luta देते है।
Raaz Shayari in Hindi
तुझे दास्तां सुनाऊंगा जब पास बैठोगे कभी, ये #राजे दिल दिखाऊंगा जब पास बैठोगे कभी, मेरे हाल-ए-दिल में है दर्द की तन्हाइयां, और सीने में है दूर तक तुझे पाने की बेताबियां, ये इश्क मैं जताऊंगा जब पास बैठोगे कभी।
शाम-ए-ग़म कुछ उस निगाह-ए-नाज़ की बातें करो, बेख़ुदी बढ़ती चली है #राज़ की बातें करो।
Raaz Par Shayari
खुलता नहीं है #राज़ हमारे बयान से, लेते हैं दिल का काम हम अपनी ज़बान से, जिन को अपनी ख़बर नहीं अब तक, वो मिरे दिल का राज़ क्या जानें।
Raaz Whatsapp Status in Hindi
कोई किस तरह राज़-ए-उल्फ़त छुपाए, निगाहें मिलीं और क़दम डगमगाए।
इशारे काम करते हैं मोहब्बत में निगाहों के, निगाहों से ही बाहम इन्किशाफ़-ए-राज़ होता है।
Raaz Shayari in Hindi
ख़ामोशियों का राज़-ए-मोहब्बत वो पा गए, गो हम से अर्ज़-ए-हाल की ज़ुर्रत न हो सकी।
राज़ महफूज़ है इस दर्ज़ा कि मेरे दिल में, खुद तमाशा है वो और खुद ही तमाशाई है।
Raaz-whatsapp-status-in-hindi
हर एक राज़ कह दिया बस उनके एक जवाब ने, हमको सिखाया वक़्त ने, तुमको क़िताब ने।
राज़ पर व्हाट्स अप स्टेटस
कमाल का शख्स था जिसने ज़िंदगी तबाह कर दी, राज़ की बात ये है दिल उससे खफा अब भी नहीं।
भरी बज़्म में राज़ की बात कह दी, बड़ा बे-अदब हूँ सज़ा चाहता हूँ।
Raaz Shayari in Hindi
राजे दिल सब बताना चाहता हूँ, एक ग़ज़ल तुझ पर सुनाना चाहता हूँ, ताख से ये घर नही जमते है हमको, फिर वही घर हो पुराना चाहता हूँ।
रात देखे ख्वाब जो तुम संग मैंने, ख्वाब वो सब मैं भुनाना चाहता हूँ, चाँद कब तक दूर होगा चांदनी से, दूरियां अब ये घटाना चाहता हूँ।
Raaz-whatsapp-status-in-hindi
दिल में हर राज दबा कर रहते है, होठो पर मुस्कराहट सजा कर रहते है, ये दुनिया सिर्फ ख़ुशी में साथ देती है, इसलिए हम अपने आंसुओ को छुपा कर रहते है।
एक राज की बात बताऊ दोस्तो, प्यार जितना गहरा होता है ना उतने ही उसके, ना पुरे होने की सम्भावना होती है।
Secret Whatsapp Status
क्यों गुमसुम हो राज ए दिल तो खोला करो, हाल ए दिल ना सही पर कुछ तो बोला करो।
दिल की हर बात ज़माने को बता देते है, अपने हर राज़ से परदा उठा देते है, चाहने वाले हमे चाहे या ना चाहे, हम जिसे चाहते है उस पर जान लूटा देते है।
Raaz Hindi Shayari
वो शर्मायें मेरे सवाल पर कि उठा सके न झुका के सर, उड़ी ज़ुल्फ चेहरे पे इस तरह कि शबों के राज़ मचल गए।
हर धड़कन में एक राज़ होता है, बात को बताने का एक अंदाज़ होता है, जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की, हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।
Raaz Shayari in Hindi
काली लटों का राज ये बहोत गहरा है, हुस्न पर छाया घनी जुल्फों का पहरा है।
ख़मोशी की गिरह खोले सर-ए-आवाज़ तक आए, इशारा कोई तो समझे कोई तो "राज़" तक आए।
Raaz-whatsapp-status-in-hindi
पुकारती है ख़ामोशी मेरी फ़ुगां की तरह, निगाहें कहती हैं सब #राज़-ए-दिल ज़ुबां की तरह।
यह राह कहाँ से है ये राह कहाँ तक है, ये राज़ कोई राही समझा है ना जाना है।
Raaz Hindi Shayari
मुख़्तसर क़िस्सा-ए-ग़म यह है कि दिल रखता हूं, राज़-ए-कौन ख़ुलासा है इस अफ़साने का, कहीं कहीं तो ज़मीं आसमाँ से ऊँची है, ये राज़ मुझ पे खुला सीढ़ियाँ उतरते हुए।
हर धड़कन में एक राज़ होता है, हर बात कहने का एक अंदाज़ होता है, जब तक ठोकर न लगे इश्क़ में, हर किसी को अपने महबूब पे नाज़ होता है।
Raaz Whatsapp Status in Hindi
एक राज की बात बताऊँ किसी को बताना मत, उसने कल फिर दिवाली मनाई मेरे दिल को जला कर।
जिंदगी दिल के राज तभी खोलती है, जब किसी हुस्न की निगाह बोलती है।
राज़ पर शेर
राज़ खोल देते हैं नाज़ुक से इशारे अक्सर, कितनी खामोश मोहब्बत की जुबां होती है।
चाहता है दिल किसी से राज़ की बातें करे, फूल आधी रात का आँगन में है महका हुआ।
Raaz Par Shayari
जिसको ख़बर नहीं उसे जोशो-ख़रोश है, जो पा गया है राज़, वो गुम है, ख़मोश है।
जो राज़ है वो खुल के भी इक राज़ ही रह जाए, इज़हार को मैं ऐसी ज़बाँ ढूँड रहा था, राज़ पर व्हाट्स अप स्टेटस।
Raaz Whatsapp Status in Hindi
दफ़न कर सकता हूँ सीने में तुम्हारे राज़ को, और तुम चाहो तो अफ़साना बना सकता हूँ मैं।
लब पे आहें भी नहीं आँख में आँसू भी नहीं, दिल ने हर राज़ मोहब्बत का छुपा रक्खा है।
Raaz Whatsapp Status in Hindi
चेहरे की हँसी से गम को भुला दो, कम बोलो पर सब कुछ बता दो, खुद ना रूठो पर सबको हँसा दो, यही राज है ज़िन्दगी का, जियो और जीना सिखा दो।
कोशिश बहुत थी कि राज -ए- मोहब्बत बयान न हो, पर मुमकिन कहाँ था कि आग लगे और धुआँ न हो।
Raaz Whatsapp Status in Hindi
गम भरे दिल को चेहरे की हंसी से छुपाइये, जो चाहो सो बोलो मगर हाले दिल मत सुनाईये, रूठिये मत खुद कभी पर औरों को मनाईये, यही है राज-ऐ-जिंदगी बस यूं ही जीते चले जाइये।
राज़ की बातें लिखी और खत खुला रहने दिया, जाने क्यों रुसवाईयों का सिलसिला रहने दिया।
Secret Whatsapp Status
अपने दिल में ही बने रहें, राज बस वही राज रहते हैं।
तालिब-ए-मसर्रत को,राज़ ये बताता हूँ, हौसला निखरता है रंज-ओ-ग़म उठाने से, कोई समझेगा क्या राज़-ए-गुलशन, जब तक उलझे न काँटों से दामन।
Raaz Shayari in Hindi
क्यूँकर हुआ है फ़ाश ज़माने पे क्या कहें, वो राज़-ए-दिल जो कह न सके राज़-दाँ से हम।
हर अपनी दास्ताँ को कहा दास्तान-ए-ग़ैर, यूँ भी किसी का राज़ छुपाते चले गए।
Secret Whatsapp Status
राज़-ए-तख़लीक-ए-ग़ज़ल हम को है मालूम ‘नसीम’ जाम हो मय हो सनम हो तो ग़ज़ल होती है।
इशारे खूब समझता है, जो अपना राज़ खोलता नहीं।
Raaz Par Shayari
हर धड़कन में एक राज़ होता है, हर बात कहने का एक अंदाज़ होता है, जब तक ठोकर न लगे इश्क़ में, हर किसी को अपने महबूब पे नाज़ होता है।
आओ बता दूं तुम्हे राज की एक बात, तेरे गुलाबी होंठों को छूकर बिताना चाहता हूं ये दिन और रात।
राज़ पर व्हाट्स अप स्टेटस
राज तो हमारा हर जगह पे है, पसंद करने वालों के दिल में, और नापसंद करने वालों के दिमाग में।
सँवर रहा है अब वज़ूद मेरा, बदल रहा है मिजाज़ मेरा, मेरे दिल पर तेरी हुक़ूमत है, मेरी मर्जी पर राज़ तेरा।
Raaz Whatsapp Status in Hindi
तेरे संग कितने हसीन रंगो में गुजरी थी, मेरी जिंदगी अपनी शायरी से दिलों पर राज़ तो किया पर प्यार को तरस गया हूँ।
वैसे तो हर दिल पर राज करते हैं हम, जो रूठ जाये उसे मना लेते हैं हम, माना की कम मिलते हैं आपसे हम, पर जब भी मिलते हैं मुस्कुरा देते हैं हम।
Raaz Par Shayari
शब्दों से ही दिलो पर राज किया जाता है, चेहरे का क्या है किसी भी हादसे मे बदल सकता है।
मैं खुश हुँ मेरे ज्जबातों पर मेरे आदर्शों ने ही राज़ किया हैं, इल्म ही ना था कि मैं इतनी मजबुत हुँ।
"Raaz Shayari in Hindi"
जो तालाबों पर चौकीदारी करते हैँ, वो समन्दरों पर राज नहीं कर सकते, आज भी इस दिल पर वहीं लडकी राज करती हैं, जिसकी हुकुमत में इस दिल ने मोहब्बत करना सीखा था।
दिल तो हमारा है पर, राज तो सिर्फ तुम्हारा है।
राज़ पर शेर
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलों पर राज हो, वरना यूँ तो गली के मुर्गों के सर पे भी ताज होता है।
मैं लफ्जों की परी हूँ वो मेरी शायरी का शहजादा है, मैं लफ्जों को पिरोती हूँ वो इन परराज करता है।
"राज़ पर व्हाट्स अप स्टेटस"
ज़िन्दगी का राज़ मैंने मोहब्बत में पा लिया, जिसका भी गम मिला अपना बना लिया, सुनाने को मिला कोई दस्ताने-ए-गम, तो आईना सामने रख खुद को सुना दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad