Type Here to Get Search Results !

Aazaad Shayari Status Images In Hindi Urdu आज़ाद शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Aazaad Shayari Status Images In Hindi Urdu

azad
कौन काफिर चाहता हैं आज़ाद होना, खुदा असीर रखे सदा तेरी ज़ुल्फों का तेरे हुस्न से आईना भी हैरान हैं आईना भी हैं शैदा तेरी ज़ुल्फों का।
आजाद कर देंगे तुम्हें अपनी चाहत की कैद से, मगर, वो शख्स तो लाओ जो हमसे ज्यादा कदर करे तुम्हारी।

Mohabbat Me Aazaadi Shayari

प्यार खुशी है खुशी घुटन में मर जाती है प्यार आज़ादी है आज़ादी बहुत त्याग मांगती है।
क़ैद-ए-मज़हब वाक़ई इक रोग ही, आदमी को चाहिए आज़ाद हो।

2 Line Aazaad Shayari

अपनी जुल्फों से हमें आज़ादी दे दो बस इतना कहा था, तुमने तो मुझे अपनी ज़िन्दगी से आज़ाद कर दिया।
सदा सलामत रखे खुदा शबाब तेरा कायनात में नहीं कोई जवाब तेरा, तेरा ख्वाब आया तू ना आया बंदिशों में तू आज़ाद ख्वाब तेरा।

Aazaad Poetry In Hindi

हूं मैं आज़ाद वादियों में, उड़ान भरते परिंदों की तरह, फिर भी एक तेरा दिल है जहां खुद को बंधी पाऊं धड़कनों की तरह।
यु आजाद ना कर मुझे परिंदो की तरह, मैने चाहा है तुझे मेरी रुह की तरह।

"Aazaad Shayari Images In Hindi"

अपने दिल में मुझे कैद कर, यु आज़ाद घुमना अब अच्छा नहीं लगता।
हयात पाती हैं बहारें तुझ से जुदा नहीं मेरी राहें तुझ से, आज़ादी तेरे इश्क से मौत हैं बोलती हैं बेतहाशा निगाहें तुझ से।

Majaburiyon Se Aazaadi Par Shayari

मैं ही अपनी क़ैद में था और मैं ही एक दिन, कर के अपने आप को आज़ाद ले जाने लगा।
आज़ाद रहने की उनकी ख्वाहिश का पता चला है, अब कैसे बताए उन्हें की यहां बेइंतहा मोहब्बत का पिंजरा है।

Aazaad Shayari

जाओ तुम्हे अपनी मोहब्बत से आज़ाद किया, देखते हैं कौन मुझसे ज्यादा प्यार देता तुम्हे।
क़ुर्बतें होते हुए भी फ़ासलों में क़ैद हैं, कितनी आज़ादी से हम अपनी हदों में क़ैद हैं।

pinjare Se Aazaadi Par Shayari

कैद कर लो हमें अपने हक़ के दायरें में, यूँ आज़ाद होकर रहना अब अच्छा नहीं लगता।
अच्छा हुआ कि इश्क़ में बर्बाद हो गए, मजबूरियों की कैद से आजाद हो गए।

"Aazaad Poetry Images In Hindi"

क्यों आजादी की ख्वाहिश पालता है, जो इंसान पिंजरें में पक्षी पालता है।
कैदी तेरी जुल्फों का है आजाद जहां से, मुझको रिहाई तो सजाओ ने दिलाई।

Aazaad Status Images

वक्त की कैद में जिन्दगी है, मगर चंद घड़ियाँ यही है जो आजाद है।
हवा को गुमान था अपने आजाद होने का, किसी ने उसे भी गुब्बारे में कैद कर बेच दिया।

Aazaad Shayari In Hindi Urdu

कहीं आज़ादी नहीं है मेरे दोस्त बस दिलों के क़ैद खाने छोटे बड़े हैं।
भुला पाना बहुत मुश्किल है सब कुछ याद रहता है, मोहब्बत करने वाला इस लिए बरबाद रहता है।
बेटे बड़े हो जाएँ तो आजाद हो जाते है, बेटियाँ बड़ी हो जाए तो कैद हो जाती है।
दोस्त हो या परिंदा दोनों को आजाद छोड़ दो, लौट आया तुम्हारा और न आया तो तुम्हारा कभी था ही नहीं।

"आज़ाद शायरी स्टेटस"

दुश्मनों के साथ मेरे दोस्त भी आज़ाद हैं, देखना है खींचता है मुझ पे पहला तीर कौन।
ऐसे कातिल नजरों से न देख कि मोहब्बत हो जाएँ, ऐसे आजाद न कर कि कैद हो जाएँ।

"Qaid Se Aazaadi Par Shayari"

आज़ाद रहिए विचारों से, लेकिन बंधे रहिये संस्कारों से।
एक टूटी हुई जंज़ीर की फ़रियाद हैं हम, और दुनिया ये समझती है के आज़ाद हैं हम।

Aazaad Shayari Images

आज़ादी चाहिए तेरे इश्क से, क्युकि मैंने प्यार किया था गुलामी नहीं।
चलो देर से ही सही लेकिन फरेबी इश्क से आज़ाद हुआ।

Qaid Se Aazaadi Par Shayari

जब तक हम इसे स्वीकार नहीं करते तब तक हम कुछ भी नहीं बदल सकते, निंदा करने से आज़ादी नहीं मिलती, अत्याचार मिलता है।
अगर सोने के पिंजड़े में भी रहता है तो क़ैदी है, परिंदा तो वही होता है जो आज़ाद रहता है।

"मोहब्बत से आज़ाद शायरी"

कभी आज़ाद था, पता नहीं कब कहा कैसे, तेरे इश्क के पिजड़े में मैं कैद हो गया।
क्या पल था, क्या दिन थे, जब हम आपके आशिक़ी में चूर थे, पीछे मुड़ के देखता हूँ तो खुश होता हूँ, आज हम आवारा हैं, तब किसी राजा से कम न थे।

Shayari On Aazaad

ख़ुशी से दिल को आबाद करना ग़म से, ज़िन्दगी को आज़ाद करना बस इतनी सी है, गुज़ारिश हमारी सोने से पहले हम को भी याद करना।
उड़ता फिरूँ आज़ाद पँछी की तरह, तुझे चाहता हुँ, ज़िंदगी की तरह खुदा सलामत रखे, सूरत यार की, जिसे देखता हुँ बंदगी की तरह।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad