Type Here to Get Search Results !

Ajnabi Shayari Status in Hindi अजनबी पर शायरी

Ajnabi-Shayari-Status-in-Hindi

अजनबी-रहना-ठीक
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर।
साथ बिताए वो पल फिर से भूल जाते है, चल फिर से अजनबी होने का खेल दिखाते है।

Ajnabi Shayari Status in Hindi

सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई, आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई।
मंजिल का नाराज होना भी जायज था, हम भी तो अजनबी राहों से दिल लगा बैठे थे।

Hindi Ajnabi poetry & Sher o Shaeri

उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही, अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है।
कल तक तो सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की हर एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।

आवाज़ पर शायरी - Aawaz Par Shayari

जिंदगी अजनबी मोड़ पर ले आई है, तुम चुप हो मुझ से और मैँ चुप हूँ सबसे।
तेरा नाम था आज किसी अजनबी की ज़ुबान पे, बात तो ज़रा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया।

अरमान पर शायरी - Armaan Shayari

अजनबी शहर में एक दोस्त मिला, वक्त नाम था पर जब भी मिला मजबूर मिला।
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है, लगता है फिर प्यार हो रहा है।

अजनबी पर शायरी

मैं खुद भी अपने लिए अजनबी हूं, मुझे गैर कहने वाले तेरी बात मे दम है।
प्यार का ज़ज़्बा भी क्या क्या ख्वाब दिखा देता है, अजनबी चेहरों को महबूब बना देता है।

अदा पर शायरी - Ada Shayari

इस अजनबी शहर में पत्थर कहां से आया है, लोगों की भीड़ में कोई अपना ज़रूर है।
आँखें भिगोने लगी है अब तेरी बातें, काश तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता।

Hindi Ajnabi poetry & Sher o Shaeri

उस अजनबी से हाथ मिलाने के वास्ते, महफ़िल में सब से हाथ मिलाना पड़ा मुझे।
वक्त ने बदल दी, तेरे मेरे रिश्ते की परिभाषा, पहले दोस्ती, फिर अपनापन और अब अजनबी सा अहसास।

Ajnabi Shayari Status in Hindi

उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही, अजनबी से वर्ना कौन हर बात पर तकरार करता है ।
अजनबी था तो मेरे जवाबों पर तुम्हे यकीन था, कम्बख्त जान का सबब बन गयी है ये जान पहचान।

"51 अजनबी पर शायरी"

इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर।
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम, आज दिल की एक एक धड़कन की बंदगी हो तुम।

Ajnabi Shayari Status in Hindi

बदल लेंगे हम खुद को इतना, की तुम भी न पहचान पाओगे हमें।
अगर कभी सोचोगे हमारे बारे में, हमें पूरी तरह अजनबी पाओगे।

Ajnabi Shayari Status in Hindi

हम कुछ ना कह सके उनसे, इतने जज्बातों के बाद, हम अजनबी के अजनबी ही रहे, इतनी मुलाकातो के बाद।
हमसे मत पूछो जिंदगी के बारे मे, अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे मे।
वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला, बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए।

Hindi Ajnabi poetry & Sher o Shaeri

अगर तुम अजनबी हो तो लगते क्यों नहीं, और अगर मेरे हो तो मिलते क्यों नहीं।
अजनबी कोई समझ लेता है, कोई अन्जान समझ लेता है, दिल है दीवाना, हर तबस्सुम को जान पहचान समझ लेता है।
मैं तो खुद अपने लिए अजनबी हूँ तू बता, मुझ से जुदा हो कर तुझे कैसा लगा।

Ajnabi-Shayari-Status-in-Hindi

अजनबी ख्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ, ऐसे जिद्दी हैं परिंदे के उड़ा भी न सकूँ।
फूँक डालूँगा किसी रोज ये दिल की दुनिया, ये तेरा खत तो नहीं है कि जला भी न सकूँ।
न जाने इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी उस अजनबी के लिए, की मेरा दिल भी उसकी खातिर अक्सर मुझसे रूठ जाया करता है।

Hindi Ajnabi poetry & Sher o Shaeri

मंजिल का नाराज होना भी जायज था, हम भी तोअजनबी राहों से दिल लगा बैठे।
जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का, वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है।
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से, मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई।

Ajnabi Shayari Status in Hindi

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है, इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है।
उससे मिलना तो तकदीर मे लिखा भी नही, फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है।
कितनी अजनबी हैं ये रातें ये दिन, बेगानी सी लगती हैं तुम बिन।
हमसफ़र की तरह वो चला था मगर, रास्ते भर रहा अजनबी अजनबी।

Ajnabi Shayari Status in Hindi

चेहरे अजनबी हो भी जायें तो कोई बात नहीं लेकिन, रवैये अजनबी हो जाये तो बड़ी तकलीफ देते हैं।
तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे, बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया।
अगर दोस्त ना मिलते तो कभी यकीन नहीं होता की, अजनबी लोग भी अपनों से ज्यादा प्यारे हो सकते है।
ऐसा न हो कि ताज़ा हवा अजनबी लगे, कमरे का एक-आध दरीचा खुला भी रख।

Ajnabi Shayari Status in Hindi

जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का, वँहा से अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा।
मेरे अज़ीज़ ही मुझ को समझ न पाए हैं, हम अपना हाल किसी अजनबी से क्या कहते।
अजनबी बनकर निकल जाओ तो अच्छा है, सुलग जाती है उम्मीदें बेवजह।
अजनबी थे तो अच्छा था, इस जान पहचान ने कम्बखत फासले बढ़ा दिए।
खुशी देने वाले अपने तो होते ही है, पर गम देने वाले भी अजनबी नही होते।

Ajnabi Shayari Status in Hindi

महफ़िलों में फिरता रहता हूँ अजनबी सा, तन्हाइयों में भी तन्हाईयाँ नसीब नहीं होती।
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में, अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में।
बेनाम आरजू की वजह ना पूछिए, कोई अजनबी था रूह का दर्द बन गया।
हम तो यूँ अपनी ज़िन्दगी से मिले, अजनबी जैसे अजनबी से मिले।

Ajnabi Shayari Status in Hindi

जिस तरह आप हम से मिलते हैं, आदमी यूँ न आदमी से मिले।
दिल चाहता है कि फ़िर, अजनबी बन कर देखें, तुम तमन्ना बन जाओ, हम उम्मीद बन कर देखें।
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही, लेकिन रवैये अजनबी हो जाये तो बडी तकलीफ देते हैं।
वजह पुछने का तो मौका ही कहाँ मिला, वो लहजे बदलते गये और हम अजनबी बनते गये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad