Type Here to Get Search Results !

Akelapan Shayari Status Images In Hindi Urdu | अकेलापन शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Akelapan Shayari Status Images In Hindi Urdu

अकेले
अकेले मर जाना ए-दोस्त, पर किसी पे भरोसा मत करना।
एक चाहत होती है, जनाब अपनों के साथ जीने की, वरना पता तो हमें भी है कि ऊपर अकेले ही जाना है।

Attitude Akelapan Status Images

हम तो बस अकेले चुपचाप रहते हैं, लेकिन लोगों को हम घमंडी लगते हैं।
दोस्ती की राहो मे कभी अकेलापन ना मिले ए दोस्त ज़िंदगी मे तुम्हे कभी गम ना मिले, दुआ करते है हम खुदा से तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले।

"Shayari On Akelapan"

अब इंतज़ार की आदत सी हो गई है खामोशी एक हालत सी हो गई है, ना शिकवा ना शिकायत है किसी से क्यूंकी अब अकेलेपन से मोहब्बत सी हो गई है।
अकेलापन एक सज़ा सी है, लेकिन इसमें जीने में भी अपना अलग ही मज़ा है।

Akelapan Shayari In Hindi Urdu

मेरा नसीब अच्छा था जो तेरा दीदार हो गया, पहले मैं अकेली थी और अब अकेलेपन की शिकार हो गयी।
अकेले जीनी है ज़िन्दगी ये अब मैंने जान ली है, तन्हाइयों से लड़ने की अब मैंने भी ठान ली है।

Akelapan Par Shayari Images

उफ़, अकेलापन ये कितना बढ़ गया है सबके मोबाइल में केवल सेल्फ़ियाँ हैं।
तेरे जाने के बाद मैंने कितनों को यु आज़माया हैं, मगर कोई भी मेरे इस अकेलेपन को दूर नहीं कर पाया हैं।

"Shayari On Akelapan"

उस की जुस्तजू, इंतज़ार और अकेलापन, थक कर मुस्कुरा देता हूँ जब रोया नहीं जाता।
किसी के दर्द में वो भी अपने ग़मों की झलक पाता है, बूढ़ा, लाचार, इंसान अक्सर अकेला ही रह जाता है।

Akelapan Status For WhatsApp

वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है, पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है।
कौन कहता हैं हम अकेले हैं, मेरे साथ तो तनहाई हैं।

"Dard Akelapan Shayari"

मेरे अकेलेपन ने भी क्या खूब साथ निभाया इस ज़िन्दगी में, कि अब तो आलम ये है कि हम दीवारों से भी बातें करते हैं।
दीप रातों को जलाके रखिये फूल काँटों में खिलाके रखिये, जाने कब घेर ले अकेलापन एक-दो दोस्त बनाके रखिये।

"Akelapan Shayari"

रिश्ता हमारा इस जहां में सबसे प्यारा हो, जैसे जिंदगी को सांसों का सहारा हो, याद करना हमें उस पल में. जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो।
इस अकेलेपन ने एक बात तो सीखा दी हैं, दिखावे की नज़दीकीयां से तो हकीक़त की दूरिया अच्छी हैं।

"Akelapan Poetry"

जिंदगी अकेले रह कर जीना हैं, मतलब हर पल तुझे मरना हैं।
पास आकर सभी दूर चले जाते है, अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है, इस दिल का दर्द दिखाये किसे, मल्हम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है।

akelepan ka ehasaas shayari in hindi

अकेला मरने के लिए तैयार हूँ, लेकिन अकेला जीने के लिए तैयार नहीं हूँ।
गीले शिकवे क्या करे ज़माने से, अकेले आये थे अकेले जाएंगे।

"Akelapan Poetry In Hindi Urdu"

यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा, शायद उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा।
अकेले-पन को भी हमारा ये दूर करती है, कि रख के देखो ज़रा अपने पास तस्वीरें।

Akelapan zindgi shayari

काश हमारे जीने का भी कोई मक़सद होता जिंदगी का हमें भी मज़ा होता, शायद तनहाई लिखी हैं नसीब में वरना मैं इस तरह अकेला नहीं होता।
सिर्फ इस लिए मैं अकेला और दूर रहता हूँ जमाने में। जिससे मिला सब उसी के तरह मेरी तारीफ करते हैं।

"Akelapan shayari 2 lines"

महफ़िल मुझे सिखाने वाला था खुश कैसे रहते हैं, अकेलापन ने मुझे महफ़िल से बात करने नही दिया।
ये अकेलापन मुझे भाने लगा अब, करीब जाना मुझे चौकाने लगा अब।

"Akelapan Shayari Images In Hindi"

सुनो तुम्हारे जाने के बाद हम कभी अकेलापन महसूस ही नहीं कर पायें, क्या करते कमबख्त तनहाईयों को मोहब्बत जो हो गई है हमसे।
एक चाहत है तुम्हारे साथ जीने की, वर्ना पता तो हमें भी है कि मरना अकेले ही है।
इस अकेलेपन में भी कितनी वफादारी है, मुझे कभी अकेला नही छोड़ता।

Akelapan shayari image in hindi

एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक, जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा।
अकेले ही गुजरती है जिंदगी लोग तसल्लीया देते हैं, पर साथ नहीं ।
महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया, सूना सूना मेरे लिए हर मेला हो गया।

"Akelapan Quotes images"

इस चार दिन की जिंदगी में हम अकेले रह गए, मौत का इंतजार करते करते अकेलेपन से मोहब्बत कर गए।
ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है, इस मोहब्बत में यारो बहुत घाटा है।
हमारे इस अकेलेपन ने हमें जीना सीखा दिया, बची हमारी ये हँसीं तो उसे हमनें पहले ही भुला दिया।

Akelapan shayari 2 lines

अकेले कैसे रहा जाता है, कुछ लोग यही सिखाने हमारी ज़िन्दगी में आते है।
मुझे मेरा अकेलापन ही कुछ ज्यादा भाता है, इन खोखले बनावटी रिश्तों के बीच दिल घबराता है।
तन्हाई मे अकेलापन सहा ना जाएगा. पर महफ़िल मे अकेला रहा ना जाएगा, उनका साथ ना हो फिर भी जिया जाएगा, पर उनका साथ कोई और हो ये सहा ना जाएगा।

"Akelapan shayari image in hindi"

लिखने का कोई शौक नहीं मुझे, बस खुद को यु उलझाए रखा है इसमें, क्योंकि इस अकेलेपन में तो बस सिर्फ उसकी याद आती हैं।
अब सहारे की कोई बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी, मेरा अकेलापन ही काफी है मुझे सहारा देने के लिए।
इस चार दिन की जिंदगी में हम अकेले रह गए, मौत का इंतजार करते करते अकेलेपन से मोहब्बत कर गए।

Akelapan shayari facebook

कौन कहता है जनाब ये अकेलापन खलता है, जब जिंदगी की समझ हो जाए तो खुद का साथ भी भाता है।
जनाब खुद से खुद की पहचान करा देता है ये अकेलापन, लोगो के बीच आपकी एक अलग सी पहचान बना देता है ये अकेलापन।
ज़िन्दगी के कठिनाइयों में नया रास्ता बनाएंगे, अगर कोई साथ ना भी आया तो खुद अकेला उस रास्ते पर चल जाएंगे।

"Akelapan shayari in urdu"

क्या कहें कि अकेलापन क्यों मुझे इतना भाता है, खुद से बातों में अक्सर मेरा वक्त गुज़र जाता है।
आज जो इस अकेलेपन का एहसास हुआ खुद को, तो संभाल नहीं पाया अपने इन आसुओं को।
जनाब जिंदगी में अकेलेपन और एहसासों के बड़ा काम होता हैं, जो दूसरे के गमों को अपनाता हैं वही इंसान होता हैं।

"Loneliness shayari"

अकेला हूँ और तन्हा भी पर गलत नही हूँ मैं, बस तुम पर अपना एकाधिकार समझ बैठा हूँ मैं।
अकेलेपन से दिल जाने क्यूँ घबरा रहा है, मुझें वो तेरी बातें फिर से याद दिला रहा है।
आजमाया मैंने दुनियां भर के नुस्ख़े और शराब आजतक, अकेलापन से ज्यादा नशा किसी भी शराब में नही होता।

"Akelepan Ka Status"

अकेलापन लिखने के लिए जब भी कलम उठाता हूँ, ग़जब की शायरी से पन्ने लिखकर भर देता हूँ।
तन्हाइयों के घरौंदे में हम बस गए जो अकेलेपन की दास्तां सुनाई, तो मेरी बातों पर लोग हँस दिए।
रात ये मुझसे बहुत मोहब्बत करती है, सब सो जाएं तब अकेले में बात करती है।

Akelapan shayari hindi

कमज़ोरी बन गयी हो तुम मेरी ज़िंदगी के मंज़िल की, अकेला भी रहता हूँ तुम्हारी याद महफ़िल बना देती है।
जो इंसान हमेशा सच का साथ देता है, वह हमेशा अकेला ही होता है।
कल भी हम तेरे थे. आज भी हम तेरे है बस फर्क इतना है, पहले अपनापन था. अब अकेलापन है।

Akelepan Par Status Images In Hindi

धोखे से डरते हैं इसीलिए आज भी अकेले रहते हैं।
वो जो दूर का सितारा दूर हो कर भी अपना सा लगता है, क्यूंकि वो मेरे इस अकेलेपन को अकेलापन मेहसूस ही नहीं होने देता है।
वही मुझको अकेला कर गयी, जो कभी दुआओं में मांगती थी।

"Mohabbat Aur Akelepan Par Shayari"

नजर कमज़ोर हो गयी फिर भी किसी का सहारा नही लेता, भीड़ ने हाथ पकड़ कर कई बार अकेला छोड़ दिया हमको।
उसकी जरूरत उसका इंतजार और अकेलापन, थक कर मुस्कुरा देता हूँ मैं जब रो नहीं पाता।
जरूरी नही की कोई तुम्हे अकेला छोड़ कर चला जाये, कभी कभी ख़ुद अकेलेपन से मोहब्बत होना लाज़मी होता है।

Mohabbat Aur Akelepan Par Shayari

जन्नत जाने का फ़ैसला उस रोज बदल दिया मैंने, मुझे अकेला रहना है और जन्नत भीड़ बहुत रहती है।
तन्हा दिन, तन्हा रातें अकेलेपन में भी याद आती हैं सिर्फ तेरी बातें, कोशिश कर लूं छुपाने की पर बाहर आ ही जाती हैं जज़्बातें।
हमारे जैसे लोग कभी किसी से रूठा नही करते है, क्योंकि हमें पता होता है की हमे मनाने वाला कोई नहीं है इस ज़माने में।

"Akela Insaan Par Shayari"

अकेला रहा जब-तक खुश रहना चाहा मैं, फिर बाद में मैने भीड़ में से एक दुख खुद के लिए चुन लिया।
इंसान उस समय सबसे अधिक अकेला पड़ जाता हैं, जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं।
अकेलापन मेरा जाड़े में अलाव की तरह है, आंच तेज भी हो जाए तो हम दूर नही जा पाते हैं।

"Dhokha Aur Akelapan Par Shayari"

अकेलापन क्या होता है यह कोई ताजमहल से पूंछे, देखने के लिए पूरी दुनिया आती हैं मगर रहता कोई नहीं है।
अब मुझे रास आ गया है अकेलापन, अब आप अपने वक्त का अचार डालिए।
कभी कभी अकेलापन खुद पर इतना हावी हो जाता है की, वो हमसे कुछ ऐसा करवा देता है कि जो सोच से भी परे होता है।

Akelapan Shayari For WhatsApp

जनाब जिसको हम जितनी ज्यादा अहमियत देते है ना, एक समय ऐसा भी आता है जब वही इंसान आपको अकेला छोड़ कर चला जाता है।
जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां, जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।
रिश्तों के बाजार में आज-कल वो लोग हमेशा अकेले पाए जाते हैं, जो दिल और जुबान के सच्चे होते हैं।

"Akelepan Par Shayari"

वो अकेला चाँद है आसमा मे जो तेरी तरह हजारो मे, मगर वो चाँद अकेला है मेरी तरह उन सितारो मे।
अजीब है मेरा अकेलापन ना खुश हूँ ना उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ।
बढ़ती नजदीकियों को अक्सर जुदाई में बदलते देखा है, आज सोचा अपने अकेलेपन से नजदीकी बढ़ा के तो देखूं।

अकेलेपन का एहसास शायरी

अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे, डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।
सूने घरों में रहने वाले कुंदनी चेहरे कहते हैं, सारी सारी रात अकेले-पन की आग जलाती है।
ये अकेलापन क्या होता है, ये उस पेड़ में बचे आखिरी पत्ते से पूछो जारा, जिसने बस पतझड़ के आने की उम्मीद लगा रखी है।

"अकेलापन शायरी"

ये अकेलापन सभी को काटता है, पर न कोई इसको बाँटता है, अगर जो कोई चाहे इसको बाँटना, बुरा भला कह कर सब कोई डाँटता है।
सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है, ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।
भीड़ में ये अकेलापन मुझसे मिलने जब आया, क्या है ये अकेलापन मुझे समझ में तब आया।

"अकेलापन जुदाई शायरी"

कैसे बताऊं क्यूँ तेरी ये यादें यु चली आती हैं, कैसे बताऊं क्यूँ मुझे ये आके इतना रूला जाती हैं।
सुन अकेला रहना और अकेलेपन में रहना, वैसा ही होता है जैसे की मुस्कुराना और गम में रहना।
कैसे मान लिया तुम अकेले हो, दूर हूँ तुमसे यह मजबूरी है मेरी, पुकारो अगर शिद्दत से मुझको चला आऊँगा मैं राह में तेरी।

"अकेलापन शायरी"

खुशियों को बाँटता हुआ एक मेला हूँ मैं, सच कहूँ तो अपनों में भी बहुत अकेला हूँ मैं।
सुन क्यूं तू मुझे हर मोड़ पर मिल जाती है, थोड़ी दूर साथ चल कर फिर तू अकेला छोड़ जाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad