Type Here to Get Search Results !

Alfaaz Shayari Status Images In Hindi Urdu अल्फ़ाज़ शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Best Alfaaz Shayari Status Images In Hindi Urdu

मेरे अल्फ़ाज ही है मेरे दर्द का मरहम, गर मैं शायर ना होता तो पागल होता।

Heart Touching Alfaaz Shayari In Hindi Urdu

मेरी शायरी का असर उन पर हो भी तो कैसे हो, के मैं अहसास लिखता हूँ वो अल्फाज़ पढ़ते हैं।

Alfaaz Poetry Hindi

नाख़ून अल्फ़ाज़ों के रोज़ पैने करता हूँ, ज़ख़्म रूह के सूखे अच्छे नहीं लगते।

Alfaaz Quotes In Hindi

मत लगाओ बोली अपने अल्फ़ाज़ों की, हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे।

"Alfaaz Shayari Status For WhatsApp"

अल्फाज बेहद खुबसूरत होते है, पर खामोशी की तो बात ही अलग है।

Alfaaz Shayari Images

अल्फाज गिरा देते हैं जज्बात की कीमत, हर बात को अल्फाज में तौला न कीजिये।

"Alfaaz Par Shayari Images"

दिल तोड़ कर जा रही हो सोंच लेना, मैं शायर हु मेरे अल्फाज हल्ला मचा देंगे।

"Alfaaz Facebook Shayari"

तुम तो लफ़्ज़ों के सौदागर थे ना, फिर मेरे लिए कहाँ चुक गए अल्फाज़ तुम्हारे।
आँसू मेरे देख के क्यों परेशान है ऐ दोस्त, ये तो वो अल्फ़ाज़ है जो जुबां तक ना आ सके।

Alfaaz Par Shayari Images

शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी, अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी।
अधूरा ही रह जाता है हर अल्फाज, मेरी शायरी का तेरे अहसास की खुश्बू के बिना।
सिमट गई मेरी गजल भी चंद अलफ़ाजो में, जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं।

"2 Line Alfaaz Shayari In Hindi"

अधूरी दास्तान व्यक्त करती एक किताब हूँ मैं अल्फ़ाज़ों से भरपूर, मगर खामोश जुबान हूँ मैं।
ज़ाया ना करो अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए, थोड़ा ख़ामोश रह कर भी देखो कि तुम्हें समझता कौन है।
सिर्फ अल्फाज और लफ्ज ही नहीं, मेरी खामोशियाँ भी तुझे बुलाती है।

2 Line Alfaaz Shayari In Hindi

एहसास अल्फाजों के मोहताज नहीं होते, फिर क्यों तेरे हर लफ्ज़ का बेसब्री से इंतजार रहता है।
तारीफ आपकी करे कैसे अल्फाज़ नहीं मिलते, आप जैसे किसी और में ये अंदाज नहीं मिलते।
अल्फ़ाज़ चुराने की हमें जरुरत ही ना पड़ी कभी, तेरे बेहिसाब ख्यालों ने बेहतासा लफ्ज दिए।

"Hindi Alfaaz Shayari"

अल्फाज कहाँ से लाँऊ तेरी बंदगी के, महसुस हो कर बिछड़ जाते हो बिल्कुल हवा की तरह।
एक उम्र कटी दो अलफ़ाज़ में, एक आस में एक काश में।
टूटे मक़ान वाला, दिल में ताजमहल रखता हूँ, बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ।

Hindi Alfaaz Shayari

ये जो खामोश से अलफ़ाज़ लिखे है न, पढ़ना कभी ध्यान से चीखते कमाल है।

"Beautiful Alfaaz Shayari"

किस कदर शुक्रिया अदा करूँ, उस खुदा का अल्फाज नहीं मिलते, जिन्दगी इतनी खूबसूरत न होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते।

Beautiful Alfaaz Shayari

बस आज इतने से अल्फ़ाज़ कहने हैं आप से, ख़्याल रखा करो अपना अच्छे लगते हो तुम।

"Alfaaz Quotes In Hindi"

पंख लगा के उड नहीं सकती चिट्ठी मेरी क्योंकि, एहसास और अल्फाज दोनों ही बहुत भारी है इसमें।

"Beautiful Alfaaz Poetry"

दिल चीर जाते हैं ये अल्फाज उनके, वो जब कहते हैं हम कभी एक नहीं हो सकते।
सिर्फ इशारों में होती है मोहब्बत अगर, इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता, बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल अगर इश्क इसे अपनी पहचान न देता।

"Dard Bhare Alfaaz Shayari"

मैंने ये जाना था कि अल्फाज मेरे गूँगे हैं, पर सुना है पढ़ने वालो के दिल में बहुत शोर करते है।
मोहब्बत अल्फाज़ो की मोहताज नहीं है मेरे दोस्त, ये खुदा का नूर है जो किसी किसी पर बरसता है।
अगर मेरे अल्फाज भी खूबसूरत लगते हैं तो सोचिए, जिन्हें सोचकर लिखते हैं वो कितने खूबसूरत होंगे।

Alfaaz Shayari Status For Facebook WhatsApp

तड़प रहे है हम तुम्हारे एक अल्फाज के लिए, तोड़ दो ख़ामोशी मुझे ज़िंदा रखने के लिए।
बस एक तू ही रह गयी मेरे साथ अल्फाज बाटने, कुछ दोस्तों से मै दूर हो गया ऒर कुछ ने मुझे दूर कर दिया है।
यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को, खैर कोई बात नही, जख्मों को ही कुरेद देता हूँ।

"Alfaaz Status"

बिखर जाती हूँ पन्नों पर मैं अक्सर लफ्ज़ बनकर, अल्फ़ाज़ों माफ़ कर देना तुम्हे बेघर जो करती हूँ।
जिस-पर आंसुओं का असर नही हुआ अल्फाजों का क्या होगा।
दोस्तो से रिश्ता रखा करो जनाब तबियत मस्त रहेगी, ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ से इलाज कर दिया करते हैं।

Alfaaz Status

अब ये न पूछना के मैं अलफ़ाज़ कहाँ से लाता हूँ, कुछ चुराता हूँ दर्द दूसरों के कुछ अपनी सुनाता हूँ।
ये चेहरा, ये रौनक, ढल ही जायेंगे, इक उम्र क़े बाद, पर हम मिलते रहगें, ताउम्र यूँ ही, अल्फाज़ो के साथ।
झूमने लगते हैं शायरी के अल्फ़ाज़ इस क़दर, जब शुरू होता है, मेरा लिखना उसे सोचकर।

"हिंदी अल्फ़ाज़ शायरी"

अल्फाजों का अहम् किरदार रहा है दूरियां बढाने में, कभी वो समझा न पाए, कभी हम समझा न पाए।
सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाजों में, जब उसने कहा मोहब्बत तो है मगर तुमसे नहीं।
कलम थामना भी सुक़ून दे जाता है, जब दर्द अल्फाज़ों में चुपचाप बह जाता है।

"Sad Alfaaz Shayari"

सभी तारीफ करते हैं मेरे तहरीर की लेकिन, कभी कोई नहीं सुनता मेरे अल्फ़ाज़ की सिसकियाँ।
दुनिया दीवानी हो रही है हमारे अल्फाज़ो की, एक तुम हो जिसे कोई फर्क नहीं पड़ता।
अलफ़ाज़ चुराने की हमें जरुरत ही ना पड़ी कभी, तेरे बे हिसाब ख्यालों ने बे हतासा लफ्ज दिए।

One Line Alfaaz Shayari

तेरे बगैर अधूरी है शायरी मेरी, तेरी आँखों से चुराकर मैं अल्फाज़ लिखता हूँ।
कलम छीन लो इनसे, ये अल्फाज़ दिल चीर देते है।
बढ रहे है चाहने वाले मेरे अल्फाज़ों के, लगता है उस तक बात जरुर पहुँचेगी।

"अल्फ़ाज़ हिंदी शायरी"

हम अल्फाज़ों के इंतज़ार में थे, उन्होने खामोशी से वार कर दिया।
तुम बस अपने दिल को संभालो साहब, कही मेरे अल्फाज तुम्हे दिल का मरीज ना बना दे।
बिखरे पड़े हैं हर्फ कई तू समेट कर इन्हे अल्फाज़ कर दे, जोड़ दे बिखरे पन्ने को मेरी जिंदगी को तू किताब कर दे।

Alfaaz Shayari

हम अल्फाजो से खेलते रह गए, और वो दिल से खेल के चली गयी।
जब तक अल्फाज मेरे महसूस ना होंगे, मोहब्बत के परिंदे रूह कैसे छूं पाएंगे।
हर अल्फाज दिल का दर्द है मेरा पढ़ लिया करो, कौन जाने कौन सी शायरी आखरी हो जाए।

Shayari On Alfaaz

जब सन्नाटा फ़ैल जाये तो समझ लेना, कि अल्फ़ाज गहरे उतरे हैं दिल में।
शायर है हम शराबी नहीं, जब तक चाय नहीं पीते अल्फाज पन्नों पर नहीं बरसते।
कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फ़ाज़ मेरे, मतलब मोहब्बत में बर्बाद और भी हुए हैं।

"Alfaaz Shayari Status For Facebook"

क्या लिखूं और कितना लिखूं दिल के एहसासों को, जिंदगी भरी पड़ी है सब अनकहें अल्फाज़ों से।
अल्फाज तय करते हैं फैसले किरदारों के, उतरना दिल में है या दिल से उतरना है।

Alfaaz Poetry

शायद इश्क अब उतर रहा है सर से, मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए।
अल्फाजो मे ना ढूंड मेरी बेकरारिया, ओ बे-खबर जुबान नही मेरा दिल उदास है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad