Apna Paraya Suvichar Shayari Images In Hindi अपना पराया सुविचार शायरी का बेहतरीन कलेक्शन
Mukesh KumarDecember 02, 2023
Best Apna Paraya Suvichar Shayari Images In Hindi
दर्द तो वही देते हैं जिन्हें आप अपना होने का हक देते हैं क्योंकि गैर तो,
हल्का सा धक्का लगने पर भी माफी मांग लिया करते हैं।
"Apna Paraya Quotes Image in Hindi"
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता अपना वह होता है जिसे,
दिल से अपनाया जाता है।
Apna Paraya Shayari
इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता लाश को,
शमशान में रखकर अपने लोग ही पूछते हैं और कितना वक्त लगेगा।
Apna Paraya Shayari Image
तेरी खामोशी देखकर लगता है तेरा भी अपना कोई था,
इतना बेदर्दी से बर्बाद. कोई गैर नहीं करता ।
"Apna Paraya Par Hindi Shayari"
टूट कर बिखर जाने से पहले,
मैं तुझे अपना बना लूँगा,
जान निकल ना जाए मेरी,
उस से पहले में खुद अपनी जान दे दूंगा ।
अपना पराया सुविचार शायरी का बेहतरीन कलेक्शन
वह मेरे हाल पर रोया भी और हंसा भी,
अजीब शख्स है लगता अपना भी और पराया भी ।
Apna Paraya Par Hindi Shayari
जिंदगी के हर मोड़ पर उन्होंने एहसास कराया है कि,
कौन अपना है और कौन पराया है।
Apna Paraya Shayari Image in Hindi
अपनों ने ठुकराया, तो गैरों ने अपना लिया,
डूबती हुई कश्ती को साहिल से मिला दिया।
वक्त बताता है, कौन कब अपना और पराया है,
बातें तो सब अच्छे-अच्छी कर लेते हैं ।
Apna Paraya Shayari Image in Hindi
अपनों ने ना गैरों ने, हमें तो मारा है, किस्मत की लकीरों ने ।
वक्त शांत रहता है और समय आने पर बता देता है कि कौन किसका अपना हैं कौन पराया है ।
"Apna Paraya Par Anmol Vichar"
बडी साजिश हुई है मेरे साथ, अपनो ने देकर धोखा और पराया कर दिया है ।
दिल जो टूटा तो कई हाथ दुआ को उठे ऐसे माहौल में अब किसको अपना या पराया समझूं ।
"अपना-पराया सुविचार "
वक्त ने कुछ ऐसा पेतरा आजमाया कौन अपना कौन पराया सब दिखाया हैं,
उम्मीद लगा कर बैठे थे जिन रिश्तो से उन्हीं रिश्तो ने मिट्टी में मिलाया हैं ।
अपने ही अपनों से करते हैं अपनेपन की अभिलाषा पर अपनों ने ही बदल रखी है अपनेपन की परिभाषा।
Apna Paraya Slogan Image
ज़िन्दगी में वक़्त से ज्यादा अपना या पराया कोई नहीं होता है वक़्त अपना होता है तो सब अपने होते हैं,
और वक़्त पराया होता है तो अपने भी पराये हो जाते हैं ।
जिंदगी जोकर सी हो गई है कोई अपना भी नहीं कोई पराया भी नहीं ।
Apna Paraya Quotes In Hindi
परवाह करने वाले अक्सर रुला जाते हैं अपना कहकर पराया कर जाते हैं वफा कितनी भी करो,
कोई फर्क नहीं पड़ता मुझे मत छोड़ना कहकर ,खुद छोड़ जाते हैं।
अपना और पराया क्या है, मुझे तो बस यही पता है,
जो भावनाओं को समझे वो अपना,
और जो भावना से परे हो वो पराया,
जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना,
और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया ।
"अपना पराया पर अनमोल उद्धरण"
आपकी भावनाएं आपको केवल उन चीजों से परेशान करती है जिन्हें आप अपना कहते हैं।
"Apna Paraya Shayari"
इंसान को कोई परखे भी तो कैसे है वह अपना या पराया यह कोई बताए भी तो कैसे यह सब तो आईना भी सच नहीं बताता.
इन गैरों की बस्ती में किसी पर कोई ऐतबार करे भी तो कैसे ।
इतना आसान नहीं है, अपने ढंग से जिंदगी जीना अपनों को,
ही खटकने लगते हैं जब हम अपने लिए जीने लगते हैं ।
Apna Paraya Par Shayari
तनहाई ने मुझे ऐसा सबक सिखाया है,
कौन अपना है और कौन पराया यह सब बताया है ।
ए दिल मुझे ऐसी जगह ले चल जहां कोई ना हो अपना-पराया।
Apna Paraya Quotes In Hindi
कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गये दोनों का शुक्रिया ।
मैं हर किसी के लिए अपने आपको अच्छा साबित नहीं कर सकता लेकिन मैं उनके लिए बेहतरीन हूँ ,
जो मुझे समझते हैं इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए बाकी दुनिया तो भगवान से भी दुखी है ।
Apna Paraya Quotes In Hindi
मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया मन से मिटा दो,
फिर सब कुछ तुम्हारा है और तुम सबके हो ।
जिनको समझा हमने अपना वह पराया कह गए तब से जिंदगी दुख भरी किताब हो गई।
"Apna Paraya Par Anmol Vichar"
हमेशा याद रखिए कि आपकी सफलता के गुब्बारे में पहली पिन चुभाने वाला आपका कोई अपना ही होता है।
तुम मुझे अपना न पाए हम तुम्हें भुला ना पाए रास्ते अभी भी रास्तों पर ही है।
Apna Paraya Anmol Vichar
पराया लग रहा था जो वही अपना निकल आया मिरा इक अजनबी से दूर का रिश्ता निकल आया -भारत भूषण पन्त।
जिस पर अहंकार का साया होता है उसके लिए अपना भी पराया होता है ।
Apna Paraya Par Anmol Vachan
जब सारे अपनों ने अपना रंग दिखाया तब अंधेरे में वह चिराग नजर आया बहुत से रिश्ते नाते बनकर बिगड़ जाते हैं पर सच्चे दोस्त हमेशा काम आते हैं।
चाहे अपना हो या पराया क्या फर्क पड़ता है विश्वास ज्यादा हो तो उम्मीद ना तोड़िए उम्मीद ज्यादा हो तो, विश्वास ना तोड़िए ।
"Apna Paraya Par Suvichar"
सौ खामियां मुझमें सही पर एक जिद्दी भी है जिन्हें दिल से अपना माना है उन्हें आज तक पराया नहीं किया ।
शून्य से ही प्रारंभ हो और शून्य में ही मिल जाना है कौन अपना है,
कौन पराया आज तक यह किसने जाना है ।
Apna Paraya Anmol Suvichar
कर दिया पराया तुमने भी, बातें तो ऐसी करते थे जैसे कभी भूलोगे ही नहीं ।
सुनो तुम्हारी बेरूखी ने ऐसा चमत्कार कर दिखाया है कि न मै अपना ही रहा न ही पराया बन पाया ।
Apna Paraya Shayari Image in Hindi
बड़े प्यार से पराया कर देते हैं वह लोग जो जान से भी प्यारे होते हैं।
अपना जब पराया हो जाता है तब उससे नाता तोड़ देने केअलावा कोई विकल्प नहीं होता।