Type Here to Get Search Results !

Bachpan Shayari In Hindi Images For Facebook WhatsApp बचपन पर शेर ओ शायरी स्टेटस

Best Bachpan Shayari In Hindi Images

bachpan
बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे, तब दिल नहीं सिर्फ खिलौने टूटा करते थे, अब तो एक आंसू भी बर्दाश्त नहीं होता और बचपन में जी भरकर रोया करते थे।

Bachpan whatsapp status in hindi

अजीब सौदागर है ये वक़्त भी, जवानी का लालच दे के बचपन ले गया।

"बचपन पर हिंदी स्टेटस चित्रों के साथ"

जिंदगी फिर कभी न मुस्कुराई बचपन की तरह, मैंने मिट्टी भी जमा की खिलौने भी लेकर देखे।

"Collection of Bachpan Shayari"

तभी तो याद है हमे हर वक़्त बस बचपन का अंदाज, आज भी याद आता है बचपन का वो खिलखिलाना, दोस्तों से लड़ना, रूठना, मनाना।

Collection of Bachpan Shayari

चलो के आज बचपन का कोई खेल खेलें, बडी मुद्दत हुई बेवजाह हँसकर नही देखा।

"2 Line Bachpan Shayari In Hindi"

मै उसको छोड़ न पाया बुरी लतों की तरह, वो मेरे साथ है बचपन की आदतों की तरह।

"2 Line Bachpan Shayari In Hindi"

कितना आसान था बचपन में सुलाना हम को, नींद आ जाती थी परियों की कहानी सुन कर।

"2 Line Bachpan Shayari In Hindi"

लगता है माँ बाप ने बचपन में खिलौने नहीं दिए, तभी तो पगली हमारे दिल से खेल गयी।

Bachpan Status In Hindi Images For Facebook WhatsApp

मुखौटे बचपन में देखे थे, मेले में टंगे हुए, समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे चढ़े हुए।

"Hindi Shayari on Bachpan"

फिर से बचपन लौट रहा है शायद, जब भी नाराज होता हूँ खाना छोड़ देता हूँ।

"Bachpan Facebook status"

आजकल आम भी पेड़ से खुद गिरके टूट जाया करते हैं, छुप छुप के इन्हें तोड़ने वाला अब बचपन नहीं रहा।

"Two Line Bachpan Shayari Images For Facebook WhatsApp"

ज्यादा कुछ नही बदलता उम्र बढने के साथ, बचपन की जिद समझौतों मे बदल जाती है।

2 Line Bachpan Shayari In Hindi

वो बचपन की नींद अब ख्वाब हो गई, क्या उमर थी कि, शाम हुई और सो गये।

Bachpan Status For WhatsApp

रोने की वजह भी न थी, न हंसने का बहाना था, क्यो हो गए हम इतने बडे, इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।

"Bachpan Shayari For Facebook"

दहशत गोली से नही दिमाग से होती है, और दिमाग तो हमारा बचपन से ही खराब है।

"Bachpan Status For WhatsApp"

बचपन में भरी दुपहरी नाप आते थे पूरा गाँव, जब से डिग्रियाँ समझ में आई, पाँव जलने लगे।

Collection of Bachpan Shayari

कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन, सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी।

Hindi Shayari on Bachpan

काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था, खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था, कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में, वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।

"Bachpan hindi Status"

बचपन में तो शामें भी हुआ करती थी, अब तो बस सुबह के बाद रात हो जाती है।

"बचपन पर शायरी फेसबुक के लिए"

बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी।

Bachpan hindi Status

देखो बचपन में तो बस शैतान था मगर अब खूंखार बन गया हूँ ।

Best-Bachpan-Shayari-In-Hindi

चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से, वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं।

"Bachpan whatsapp status in hindi"

चील उड़ी, कौआ उड़ा,बचपन भी कहीं उड़ ही गया।
ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर, बस अपनी ही धुन बस अपने सपनो का घर, काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन का पहर।

Bachpan Facebook status

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त, बचपन वाला इतवार अब नहीं आता।
खुदा अबके जो मेरी कहानी लिखना बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना।

"Bachpan Facebook status"

किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की।
बचपन में कितने रईस थे हम, ख्वाहिशें थी छोटी-छोटी बस हंसना और हंसाना, कितना बेपरवाह था वो बचपन।

Bachpan Shayari For WhatsApp

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में, फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते।
बचपन, दुबारा कभी लौट के नहीं आता।

"बचपन पर शायरी वाट्सऐप के लिए"

लौटा देती ज़िन्दगी एक दिन नाराज़ होकर, काश मेरा बचपन भी कोई अवार्ड होता।
याद आता है वो बीता बचपन, जब खुशियाँ छोटी होती थी।

Bachpan Shayari For Facebook

बाग़ में तितली को पकड़ खुश होना, तारे तोड़ने जितनी ख़ुशी देता था।
बचपन के खत्म होते ही निन्यानबे का चक्कर लग जाता हैं।

"बचपन पर शेर-ओ-शायरी"

कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन, सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी।
हंसने की भी, वजह ढूँढनी पड़ती है अब, शायद मेरा बचपन, खत्म होने को है।

Bachpan Par Shayari

किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश, तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की।
खुदा अब के जो मेरी कहानी लिखना, बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना।

"Bachpan Shayari For Facebook"

बचपन में जहां चाहा हंस लेते थे जहां चाहा रो लेते थे, पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए और आंसूओं को तनहाई।
कोई मुझको लौटा दे वो बचपन का सावन, वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी।

Bachpan Shayari

वो बचपन के दिन आज भी मुझे याद आते हैं। देर तक हँसता रहा उन पर हमारा बचपना, जब तजुर्बे आए थे संजीदा बनाने के लिए।

"बचपन पर शेर-ओ-शायरी"

आते जाते रहा कर ए दर्द, तू तो मेरा बचपन का साथी है।
बचपन से हर शख्स याद करना सिखाता रहा, भूलते कैसे है बताया नही किसी ने।

Bachpan Shayari In Hindi

चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं।
पैसे तो बहुत हैं काश पैसों से अपना बचपन खरीद पाता।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad