एक वक्त था जब बातें खत्म नहीं हुआ करती थी,
आज सब खत्म हो गया पर बात नहीं होती।
वो हमसे बात अपनी मर्जी से करते हैं,
पर हमारा पागलपन तो देखीए जनाब,
कि हम उनकी मर्जी का इंतजार बङी सिद्धत से करते हैं।
Baate whatsapp status in hindi,
दो घड़ी तो प्यार की बातें कर ले,
दिल जलाने को उम्र सारी है।
सुलझ गई तो सिमटने लगेगी जिंदगी,
कुछ बातें उलझी ही रहने दो।
Hindi Shayari on Baate hup,
शूल क्या चुभेगा जनाब जो बातें चुभ जाती है दिल में,
याद आ आ कर बातें जख़्म हरा कर जाती है दिल में।
हर पल इतनी उदास बातें,
हर पल इतना उदास लहजा ,
लगता है की तुम को भी,
हर पल हम सा ही कोई गम है।
Baate hindi Status,
कोई भी इन्सान उसी व्यक्ति की बातें चुपचाप सुनता है,
जिसे खो देने का डर उसे सबसे ज्यादा होता है।
बाहर से जो करता है, बहुत प्यार से बातें,
अन्दर से वही "शख्स" हमारा नहीं होता।
Baate Facebook status,
मेरी वो बातें जिन पर तुम हँसा करती थी,
कभी वो बातें रुलाये तो लौट आना।
तुमने भेजे थे कभी जो वो मै जैसे पढ़ लेता हूं अब,
ऐसा लगता है के तुमसे बातें हो जाती हैं।
2 Line Baate Shayari In Hindi,
ऐसा नहीं है कि हमें बातें बुरी नहीं लगती,
एक बस तेरे लिये सारे गुनाह माफ़ है।
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
Baate Hindi Shayari,
पहले होती थीं ऊल जलूल की बातें बेशुमार,
अब तो हाल चाल भी नहीं पूछा जाता।
बातों से सीखा है हमने आदमी को पहचानने का फन,
जो हल्के लोग होते है, हर वक्त बातें भारी भारी करते हैं.
जब से तूने हल्की-हल्की बातें की हैं,
तबीयत भारी-भारी सी रहती है।
Dil Ki Baat Shayari Ke Sath Sad Shayari
रहने दे कुछ बातें यूँ ही अनकही सी,
कुछ जवाब तेरी आँखों में देखे हैं अटके हुए।
पहुँच जाती हैं दुश्मन तक हमारी सारी बातें,
जाने कौन है वो कैंची जो लिफ़ाफ़ा काट जाती है।
Baate whatsapp status in hindi
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये से लगते हो,
मीठी बातें नहीं करना है तो चलो झगड़ा ही कर लो।
तस्वीरों का रोग भी कितना अजिब होता है,
तन्हाई में बातें करो तो बोलने लगती है।
Baate Hindi Shayari
रूह के रिश्तों की यही खूबी है,
महसूस हो ही जाती है कुछ बातें अनकही।
ज़िन्दगी की जरूरतें समझिए वक्त कम है फरमाइश लम्बी हैं,
झूठ-सच, जीत-हार की बातें छोड़िये दास्तान बहुत लम्बी है।
Dil Ki Baat Shayari Ke Saath in Hindi
जो बातें हमें भूल जानी चाहिए,वो सब हमें याद हैं,
इसलिए ही ज़िन्दगी में इतना विवाद है।
मुझसे बातें करके देखना,
मै बातों मे आ जाता हूँ।
बाते पर शायरी
चलो ख़ामोशियों कि गिरफ़्त में चलते हैं,
बातें ज़्यादा हुई तो जज़्बात खुल जायेंगे।
बात काम की एक नहीं होती,
खत्म बातें मेरी लेकिन,तुमसे नहीं होती।
Baate Facebook status
उसने कुछ यूँ भी होती हैं हमारी बातें,
ना वो बोलते हैं न हम बोलते हैं।
गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो।
बाते पर शायरी
तुम समझो गर ये ख़ालीपन तो कोई बात भी बने,
के बातें बेवजह भी ज़रूरी है कभी कभी इश्क़ में।
रिश्तों कीबातें बस दिल तक रखना,
दिमाग चालक है हिसाब लगाएगा।
Baate whatsapp status in hindi
बात काम की एक नहीं होती,
खत्म बातें मेरी लेकिन,तुमसे नहीं होती।
गुरूर में रहने की आदत है उन्हे,
और बातें करते है मोहब्बत की।
Dil Ki Baat Shayari Ke Sath Sad Shayari
सबको गोली की तरह लगती है बातें मेरी,
इस का मतलब है अच्छा है निशाना मेरा।
खामोश शहर की चीखती रातें,
सब चुप है पर, कहने को है हजार बातें।
Baate Facebook status
किसी की बातें बेमतलब सी,
किसी की ख़ामोशियाँ क़हर हैं।
चलिए कुछ बचकानी बातें करते है,
हर वक्त की समझदारी तो बोझ है।
Baate Hindi Shayari
मीठी-मीठी बातें तो हमें भी आती है लेकिन,
वो तहजीब नहीं सीखी जिससे किसी का दिल दुखें।
रंग-बिरंगी चेहरे खूब समझ आते है,
दो-रंगी ना बातें समझ आती है..ना लोग।
2 Line Baate Shayari In Hindi
चंद खामोश ख्याल और तेरी बातें,
खुद से गुफ्तगू में गुज़र जाती हैं रातें।
आ जाओ फिर से मेरे खयालो में कुछ बातें करतें हैं,
कल जहाँ ख़तम हुई थी वहीं से शुरुआत करते हैं।
बाते पर शायरी
क्या गज़ब है उसकी ख़ामोशी,
मुझ से बातें हज़ार करती है।
कभी वक्त निकाल के हमसे बातें करके देखना,
हम भी बहुत जल्दी बातों मे आ जाते है।
Dil Ki Baat Shayari Ke Saath in Hindi
बेवफा भी कैसे कह दूँ तुमको,
वफा की बातें कभी हुई ही नही थी।
आँखें भिगोने लगी है अब तेरी बातें,
काश तुम अजनबी ही रहते....तो अच्छा होता।
Baate Facebook status
सफल रिश्तों के यही उसूल हैं,
बातें भूलिए जो फिजूल है।
झूठी सारी बातें,धोखा हर तक़सीम,
गांव से शहर तक,कड़वे सारे नीम।
Baate whatsapp status in hindi
चलो खामोशियों की गिरफ्त में चलते हैं,
बातें ज्यादा हुईं तो जज्बात खुल जायेंगे।
कभी हमसे भी पल दो पल बातें कर लिया करो,
क्या पता आज हम तरस रहे है कल तुम तरस जाओ।
बाते स्टेटस
सुनकर ज़माने की बातें, तू अपनी अदा मत बदल,
यकीं रख अपने खुदा पर, यूँ बार बार खुदा मत बदल।
खेल और इश्क़ दोनों मुख़्तलिफ़ सी बातें हैं,
एक में तुम माहिर, एक में मैं माहिर।
Baate-Par-Shayari-In-Hindi
नहीं फुर्सत यक़ीन मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें, तेरी बातें, बहुत मशरूफ रखती हैं।
तेरा मेरा रिश्ता भी कागज़ और कलम सा है,
जब भी मिलते है गैरों कीबातें ही करते है।