Type Here to Get Search Results !

Best Alvida Shayari Status Images In Hindi Urdu अलविदा शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Alvida Shayari Status Images In Hindi Urdu

alvida
वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं।

Alvida Shayari Images In Urdu

अजीब यादें हैं तेरे इश्क की, जो ये तेरा ही इंतजार करती हैं, अलविदा कहते वक्त बेकरार करती हैं।

"अलविदा वाट्सऐप स्टेटस"

मेरा कलेजा फट कर रह गया उस वक्त इस वक्त पलट कर अलविदा कहा उसने।

"Alvida Shayari in Hindi"

वक्त से बड़ा कोई मरहम नहीं, वक्त से बड़ा कोई दर्द भी नहीं, न चाहते हुए भी दूर कर देता है ये, वरना, कौन कमबख्त अलविदा कहता।

"Alvida Shayari For Facebook"

उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा, आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में।

"अलविदा स्टेटस वाट्सऐप"

अब हलचल है दिल में नई उम्मीद की तलाश के लिए, कहना पड़ेगा अलविदा नई मंजिल की तलाश के लिए।

Alvida Status

तुझे अलविदा कहना आसान तो नहीं था शायद, पर शायद ज़रूरी था।

"अलविदा हिंदी शायरी"

बहुत ही मुश्किल था अलविदा कहना मगर बहुत जरुरी था मेरा उनसे जुदा होना।

Alvida Shayari For Girlfriend

अब हर लम्हा तुम्हारे बिना सूना सा लगेगा, अलविदा कहकर तुम्हारी यादों में जीना पड़ेगा।

Alvida Shayari

तुमसे मोहब्बत है कहना इतना मुश्किल नहीं रहा जितना मुश्किल तुम्हे अलविदा कहना हो रहा है।

"Alvida Poetry In Hindi"

साथ रहकर तूने संभाला है इतना, अब अलविदा कह फिर कमजोर न बना देना।

Beautiful Alvida Par Shayari

गम देना पर आंसू मत देना, प्यार के बदले धोखा मत देना, जो चाहे मांग लो पर जिंदगी में, पर कभी अलविदा मत कहना।

"Alvida Shayari"

न चाहते थे कहना अलविदा फिर भी कहना पड़ेगा, न चाहते थे दूर जाना तुमसे फिर भी जाना पड़ेगा, मुकम्मल इश्क के खातिर ऐ मेरे हमदम, दर्द ए जुदाई का कड़वा जहर हमें पीना ही पड़ेगा।

"अलविदा हिंदी शायरी"

तुम्हे तब भी खास कहा जब तुम पास थे, दूर कितना भी हो जाऊं तुम पास ही रहोगे, अलविदा मेरे दोस्त।

2 Line Alvida Shayari

वो हमें छोड़ कर क्या चले,ख्वाबों का आशियाना टूट गया, बड़ी जालिम थी वो रात जब, वो अलविदा कहकर जाना भूल गया।

Shayari On Alvida

अलविदा कहने में तुझे डर लगता है, मुझे क्यूंकि तेरी बाहें ही, मुझे मेरा अब घर लगता है।
तुझे अलविदा कह कर मैं खुश तो, नहीं पर शायद अब मुझसे दूर जाकर तू दुखी होना बंद कर दे।
दूर जाने की खबर सुनकर ये धड़कने रुक जाती हैं, अलविदा कहने के वक्त यार मेरी आंखें भर आती हैं।

"Alvida Shayari For Facebook"

उसे अलविदा कह कर मैं खुश था क्यूंकि वो मुझे अलविदा कह कर नाखुश नहीं थी।
हो गया रिश्ते का अंत आखिर अलविदा कह कर, चल पड़े दोनों अनजान रास्तों पर अकेले ही आखिर अलविदा कहकर।
करीब आते-आते तू कुछ दूर सा हो गया है, शाम को अलविदा कह तू कहीं गुम सा गया है, चाहता हूं मैं करीब होने का एहसास तेरे पर, खुशी के खातिर तेरी तुझे अलविदा कह गया हूं।

Alvida Shayari Images

छोड़ आए हम उसे अलविदा कह कर, ये दिल बस तुझ पर ही फ़िदा रहेगा ये कह कर।
मैं ऐसे लाजवाब ढंग से अलविदा कह जाऊंगा ज़िन्दगी को की पत्थर भी मेरे लिए फूट-फूट कर रोएंगे।
ताउम्र तेरे साथ बीती रातों को फिर याद करेंगे, कह सकें अलविदा तुझसे इसलिए मेरे यार, आंसू का एक भी कतरा बहाए बिना बात करेंगे।

"Alvida Shayari For WhatsApp"

अलविदा कहकर आप हमसे दूर हो गए इन आँखों में सारे हसीन ख़्वाब छोड़ गए हमें ग़म ये नहीं की आप हमें छोड़ गए दर्द तो तब हुआ जब अलविदा कहते वो खुद ही रो पड़े।
तेरी मोहब्बत से ले कर तुझे अलविदा कहने तक मैंने सिर्फ तुझे चाहा है तुझसे कुछ नहीं चाहा।
यार तेरी दोस्ती को सलाम है, अलविदा कहकर भी हंसा दिया, यह बस तेरी यारी का कमाल है।

Alvida Shayari For WhatsApp

अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी वो मुस्कुराते हुए बोले जुदाई काफी नहीं क्या।
जब मोहब्बत थी तो सारी दुनिया को बता दिया आज अलविदा कहने भी दोस्त को भेजा उसने।
तेरे साथ मुस्कुराना और ठोकरों से संभलना सीखा है, आता नहीं अलविदा कहना बस रोकर जताना सीखा है।

Alvida Shayari For Facebook

बीच सफर में आप हमसे अलविदा कह गए पहले अपना बनाया फिर पराया कर गए जब ज़िन्दगी की जरुरत सी बन गए तभी वो हमसे किनारा कर गए।
मुझे घायल कर गई तुम्हारी ये अदा सिर्फ चार दिन की मोहब्बत और फिर कर चले हमसे अलविदा।
उसे अलविदा तो कह दिया पर उसे अलविदा कर ना पाए।

"Alvida Poetry In Hindi"

इन आँखों में तब सबसे ज्यादा नमी थी, जब उनके पास सिर्फ अलविदा कहने की कमी थी।
उनसे अलविदा कहकर में खुश था, क्योकि वो मुझे अलविदा कहकर खुश बहुत थे।
"अलविदा स्टेटस हिंदी"
कुछ दिन साथ चलने वाले, थोड़ा और साथ चलने की तमन्ना थी, मजबूरी है कहना ही पड़ेगा अलविदा।

"WhatsApp Alvida Shayari"

जानता था उसे अलविदा कहते वक़्त की अब कभी नहीं मिलेंगे फिर भी ना जाने क्यों बोल आए की फिर मिलेंगे।
मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें, वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है।
अब उनको हमेशा के लिए अलविदा कह आये है हम, अब चाहे यह दिल कितनी भी, जिद करे उनके मरने पर भी, उनको देखने नहीं जायेंगे हम।

WhatsApp Alvida Shayari

कितना मुश्किल था आपको अलविदा कहना शायद उस वक्त में बेजुबान सा हो जाता अब तो आपको सिर्फ याद करके ही मिल जाता हे सुकून इस दिल को ।
जब से उनको अलविदा कहकर आये है हम, तब से अंदर-ही-अंदर बहुत तड़प रहे है हम।
अपनी नाजायज़ जिद को अलविदा कह दो, और भी ग़म है ज़माने में सिवा इश्क के।

"Alvida Status For Facebook"

कभी अलविदा मत कहना मेरे दोस्त, जिन्दगी अभी बाकी है गम पीने के लिए, जख्म मिलता है हमें तीरे नजर से, दिल सम्भाल कर रखना उसे सीने के लिए।
जब अपना ही कोई हमें कोई अलविदा कह जाता है, तब खुद को संभालना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।
अलविदा कहते डर लगता है, मन क्यूँ दीवाना सा लगता है।

Alvida Poetry In Hindi

अजीब था उनका अलविदा कहना सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नही।
क्या पता अब आपसे मिलना दुबारा हो या न हो चाह के फूलों का खिलना हो न हो बिन मिले ही या कहोंगे अलविदा।
इस दिल को सबसे ज्यादा दर्द तब हुआ, जब उन्होने हमें जिंदगी के बीच रास्ते पर अलविदा कह कर छोड़ दिया।

"Alvida Status For Whatsapp"

अलविदा कह गया सबसे फिर बिता कल, नई उम्मीद की तलाश में होने लगी हलचल।
जिंदगी के हर मोड़ पर तेरा साथ निभाया था मैंने, और जब मुझे तेरे साथ की जरुरत थी तब अलविदा कह कर छोड़ दिया तूने मुझे।
तुम ख्वाबो में इस कदर आया न करो हर सुबह जब मुस्कुराके अलविदा जब कहना हे तो यु प्यार से हर रात गले लगाया न करो।

"अलविदा फेसबुक स्टेटस हिंदी"

तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो. हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है, तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो।
हो रहा है जुदा दोनो का रास्ता, दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादो मे रहना, कभी अलविदा ना कहना।
बड़े ही गुरुर से वो हमको अलविदा कहके चले थे फिर न जाने क्यों वो मूड मूड के देख रहे थे हमें।

"Alvida Status For Facebook"

जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदि हो जाये तो उन्हें अलविदा ही कह देना चाहिए।
आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी ज़िन्दगी में।
ना पीछे मूड के देखो ना आवाज़ दो मुझको बड़ी ही मुश्किल से सीखा हे मैने अलविदा कहना।

Alvida Status For Facebook

उसने शायद ये सोच कर मुझे अलविदा कह दिया गरीब हैं मोहब्बत के सिवा क्या देगा मुझे।
रुक सी गई हैं हमारी ज़िन्दगी आज भी वही मोड़ पर जिस मोड़ पर तुमने हमको अलविदा कहा था।
सोया तो था में जिंदगी को अलविदा कह कर दोस्तों, किसी की बे-पनाह दुआओ ने मुझे फिर से जगा दिया।

"Hindi Alvida Shayari"

ज़िन्दगी आ तुझे भी अलविदा कह दूँ, क्या मीला तेरे दुनिया मे नफ़रत के सिवा।
लफ्ज़ नम हुए मेरे, धड़कन थमने सी लगी, जब जाते वक्त उसने आंखों से अलविदा कहा।।"Alvida Poetry" रे रह जाते है दिल के दर्द आंसू बन बहजाते है जो कहते है हम सिर्फ आपके है पतानही वो कैसे अलविदा कह जाते है।
वक्त नूर को बेनूर कर देता है मामूली जख्म को भी नासूर कर देता है, कौन चाहता है, तुम्हें अलविदा कहना ये वक्त है जो इंसान को मजबूर कर देता है।

"Alvida Shayari Images In Urdu"

वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए, हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया।
जनम जनम तुम साथ चलना यूही कसम तुम्हे कसम आके मिलना यू ही एक जान है भले दो बदन हो जुदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा।
गज़ब दस्तूर है महफ़िल से अलविदा कहने का, वो भी ख़ुदा-हाफ़िज़ कहते है जिनके ठिकाने नहीं होते।

"अलविदा शायरी हिंदी"

दस्तक सुना मैंने, और पहचान भी गये पर दरवाज़ा खोलूँ तो कैसे खोलूँ तूँ तो अलविदा कहने आया है।
भुला देना मुझे है अलविदा तुझे तुझे जीना है, मेरे बिना. सफ़र ये है तेरा ये रास्ता तेरा तुझे जीना है मेरे बिना।
तुम दर्द हो तुम ही आराम हो मेरी दुआवो से आती है, बस ये सदा मेरी हो के हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा।
उनको यु ही अलविदा कहकर जाने का कोई मन तो नहीं हमारा, पर क्या करते उनके साथ रिश्ता रखकर जब मन ही नहीं था उनका रिश्ते निभाने का।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad