Best Angdaai Shayari Status Images In Hindi Urdu अंगड़ाई शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन
Mukesh Kumar
December 21, 2023
Best Angdaai Shayari Status Images In Hindi Urdu
ढलकी शानों से हर यक़ीं की क़बा,
ज़िंदगी ले रही है अंगड़ाई।
अंगड़ाई भी वो लेने न पाए उठा के हाथ,
देखा जो मुझ को छोड़ दिए मुस्कुरा के हाथ।
Angdaai Par Shayari
अंगड़ाई पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की, तुम क्या समझो,
तुम क्या जानो, बात मेरी तन्हाई की।
सुला गईं थीं जिन्हें तेरी मुल्तफ़ित नज़रें,
वो दर्द जाग उठे फिर से ले के अंगड़ाई।
"अंगड़ाई शायरी"
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है,
जाग उठती हैं अजब ख़्वाहिशें अंगड़ाई की।
क्यूँ चमक उठती है बिजली बार बार,
ऐ सितमगर ले न अंगड़ाई बहुत।
Angdaai Poetry In Urdu
अब तो उस के बारे में तुम जो चाहो वो कह डालो,
वो अंगड़ाई मेरे कमरे तक तो बड़ी रूहानी थी।
अंगड़ाई लेने पर मजबूर हो जाती हैं हज़ारों ख्वाहिशें,
जब जब हम कहते है बहुत मोहब्बत है सिर्फ तुमसे।
2 Line Angdaai Shayari In Hindi Urdu
जब मेरी चश्मे-शौक ने तस्वीर खींच ली,
कहते हैं फेर दो मेरी अंगड़ाइयां मुझे।
काँच का ज़िस्म कही टूट ना जाये,
हुस्न वाले तेरी अगडाई से डर लगता है।
2 Line Angdaai Shayari
दिल का क्या हाल कहूँ सुब्ह को,
जब उस बुत ने ले के अंगड़ाई कहा नाज़ से हम जाते हैं।
लेती हुई अंगड़ाई अगर घाट पे आए,
गंगा की हर इक लहर में इक धूम मचा दे।
"Shayari On Angdaai"
अपने मरकज़ की तरफ़ माइल-ए-परवाज़ था हुस्न,
भूलता ही नहीं आलम तिरी अंगड़ाई का।
फिर ख़मोशी ने साज़ छेड़ा है,
फिर ख़यालात ने ली अंगड़ाई।
"Romantic Angdaai Shayari"
कौन ये ले रहा है अंगड़ाई,
आसमानों को नींद आती है।
Angdaai Shayari Images
वो सुर्ख होंठ और उन पर जालिम अंगड़ाईयाँ,
तू ही बता ये दिल मरता न तो क्या करता।
कौन अंगड़ाई ले रहा है "अदम" दो जहाँ लड़खड़ाए जाते हैं।
"अंगड़ाई शायरी फेसबुक"
तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो,
आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना।
अंगड़ाई लेके अपना मुझ पर जो खुमार डाला,
काफ़िर की इस अदा ने बस मुझको मार डाला।
Beautiful Angdaai Par Shayari
सुन चुके जब हाल मेरा ले के अंगड़ाई कहा,
किस ग़ज़ब का दर्द ज़ालिम तेरे अफ़्साने में था
बेहतरीन अंगड़ाई शायरी स्टेटस।
इलाही क्या क़यामत है वो जब लेते हैं अंगड़ाई,
मिरे ज़ख़्मों के सब टाँके अचानक टूट जाते हैं।
Shayari On Angdaai
शायद वो दिन पहला दिन था पलकें बोझल होने का,
मुझ को देखते ही जब उस की अंगड़ाई शर्माई है।
अंगड़ाई ये किसने ली अदा से, कैसी ये किरन फ़ज़ा में फूटी।
Angdaai Shayari With Images For Facebook
अब तो उस के बारे में तुम जो चाहो वो कह डालो,
वो अंगड़ाई मेरे कमरे तक तो बड़ी रूहानी थी।
तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो,
आ जाएगा पलट कर फिर गुज़रा हुआ ज़माना।
"अंगड़ाई स्टेटस वाट्सऐप"
तेरे एक तबस्सुम से क़रार आ गया गुलशन में जैसे बहार आ गई,
लहराई तूने जो जुल्फों को ऐसे अंगड़ाई ली हो घटाओं ने जैसे।
इलाही क्या इलाक़ा है वो जब लेता है अंगड़ाई,
मिरे सीने में सब ज़ख़्मों के टाँके टूट जाते हैं।
Angdaai Shayari Urdu
फिजा रंगीन अदा संगीन ये इठलाना ये शरमाना,
ये अंगड़ाई ये तन्हाई यू तरसा कर चले जाना।
दरिया ऐ हुस्न दो हाथ ओर बढ गया,
जब उन्होने अंगडाई ली दोनो हाथ उठा कर।
Beautiful Angdaai Par Shayari Images
लुट गए एक ही अंगड़ाई में ऐसा भी हुआ उम्र-भर फिरते रहे बन के जो होशियार बहुत।
सुन चुके जब हाल मेरा, ले के अंगड़ाई कहा,
किस ग़ज़ब का दर्द ज़ालिम तेरे अफ़्साने में था।
Angdaai Poetry In Hindi
हुस्न अंगड़ाई लेता है तो इश्क़ फिदा हो जाता है,
डूब कर फिर मोहब्बत में कोई उभर नहीं पाता है।
संग को मोम की मानिन्द पिघलते देखा या तेरे जिस्म को अंगड़ाई में ढलते देखा।
"Angdaai Shayari Images"
दोनों हाथों से लूटती है हमें,
कितनी ज़ालिम है तेरी अंगड़ाई।
प्यार की कहकशाँ लेती थी अंगड़ाई जहाँ,
मोड़ नफ़रत के उसी राहगुज़र में आए।