Type Here to Get Search Results !

Best Anjaam Shayari Status Images In Hindi Urdu अंजाम शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन

Best Anjaam Shayari Status Images In Hindi Urdu

Anjaam
फ़िक्र आग़ाज़ ही की है सब को, कोई अंजाम सोचता ही नहीं।
आईना और दिल का एक ही फ़साना हैं, आखिरी अंजाम दोनों का टूट कर बिखर जाना हैं।

Anjaam Shayari Status Images In Hindi Urdu

आग़ाज़-ए-मोहब्बत से अंजाम-ए-मोहब्बत तक, गुज़रा है जो कुछ हम पर तुम ने भी सुना होगा।
एक आग़ाज़ उभरता है हर अंजाम के बाद, एक अंजाम भी पलता है हर आग़ाज़ के साथ।

Shayari On Anjaam

बेवफा वक़्त था तुम थे या मुकद्दर था मेरा, बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकला।
उल्फ़त का कभी अच्छा अंजाम नहीं होता, इससे बड़ा कोई भी बदनाम नहीं होता, मैं बात नही कह पाता दिल की कभी उससे पीने को अगर हाथों में जाम नहीं होता।

"अंजाम शायरी"

बेहद करीब है वो शख्स आज भी मेरे इस दिल के, जिसने खामोशियों का सहारा लेके दूरियों को अंजाम दिया।
तिरा ख़त आने से दिल को मेरे आराम क्या होगा, ख़ुदा जाने कि इस आग़ाज़ का अंजाम क्या होगा।

Anjaam Shayari

रहेंगे दर्द जिंदगी में तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा, निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा।
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।

"Anjaam Shayari"

एक आदत सी हो गयी है चोट खाने की भीगी हुए पलकों संग मुस्कुराने की, काश अंजाम वफ़ा का पहले ही जानते, तो कोशिश भी नहीं करते दिल लगाने की।
वाकीफ तो रावण भी था, अपने अंजाम से, जिद तो अपने अंदाज से जीने की थी।

Anjaam Shayari Images

इश्क़ में ये अंजाम पाया है, हाथ पैर टूटे, मुँह से खून आया है, हॉस्पिटल पहुंचे तो नर्स ने फ़रमाया, बहारों फूल बरसाओ, किसी का आशिक़ आया है।
बेवफ़ा मैं था वक़्त था या मुक़द्दर था, बात जो भी थी अंजाम जुदाई निकला।

Anjaam Shayari Images In Hindi Urdu

वो कभी आग़ाज़ कर सकते नहीं, ख़ौफ़ लगता है जिन्हें अंजाम से।
पानी में तैरना सीख ले मेरे दोस्त, आँखों में डूबने वालों का अंजाम बुरा होता है।

Anjaam Poetry In Hindi

अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिस ने भी मोहब्बत की, मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।
कुछ आग आरज़ू की, उम्मीद का धुआँ कुछ हाँ राख ही तो ठहरा, अंजाम जिंदगी का।

Anjaam Shayari For WhatsApp

अगर जुदाई जरुरी है तो बेशक रुठ जाओ तुम "जी" सकते हो, तो मर "मैं" भी नहीं जाऊँगा।
आ गया सामने अंजाम तड़प उठा दिल, अपने अफ़्साने के आग़ाज़ पे रोना आया।

"Anjaam Poetry"

हर मुलाक़ात का अंजाम जुदाई क्यूँ है, अब तो हर वक़्त यही बात सताती है हमें।
आग़ाज़-ए-आशि़की का मज़ा आप जानिए, अंजाम -ए-आशि़की का मज़ा हम से पूछिए।

Anjaam Shayari In Hindi

सुनो डियर इश्क करने से पहले अंजाम देख लो, फिर भी समझ न आए तो. “गजनी” और “तेरे नाम” देख लो।
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होता, तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।

"2 Line Anjaam Shayari In Hindi Urdu"

तू मेरे इश्क का, बुरा अंजाम न कर, दिल रो दे मेरा, ऐसा कोई काम न कर।
आग़ाज़-ए-मोहब्बत का अंजाम बस इतना है, जो दिल की तमन्ना थी अब दिल में ही रह गयी।

2 Line Anjaam Shayari

जुदा आग़ाज़ से अंजाम से दूर मोहब्बत इक मुसलसल माजरा है।
अंजाम को पहुँचूँगा मैं अंजाम से पहले, ख़ुद मेरी कहानी भी सुनाएगा कोई और।

Anjaam Poetry Images In Hindi Urdu

काजल लगे नैनो मे डोरे हुए गुलाबी, कैफियते अंजाम तमाम शहर हुआ शराबी।
आने लगा हयात को अंजाम का ख्याल, जब आरजुएं फैल-कर इक दाम बन गयीं।

Best Anjaam Shayari

आग को खेल पतंगों ने समझ रखा है, सबको अंजाम का डर हो ये ज़रूरी तो नहीं।
सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं, कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।

"Anjaam Par Shayari Images"

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा जो हौंसला दे, सके ऐसा कोई जाम तो होगा जो दिल में ठान ही ली है, कामयाबी को अपना बनाने की तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।
तुम्हारी जुल्फ के साये में शाम कर लूँगा, सफ़र इस उम्र का पल में तमाम कर लूँगा, नज़र मिलाई तो पूछूंगा इश्क का अंजाम, नज़र झुकाई तो खाली सलाम कर लूँगा।

"Anjaam Shayari Images For WhatsApp"

अगर अंजाम की परवाह होती मुझे, तो मोहब्बत करना ही छोड़ देती मै, जिद्द तो मेरे प्यार में है, और जिद्द की बड़ी ही पक्की हूं मै।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad