Type Here to Get Search Results !

Best Baat Par Shayari Images In Hindi बात पर शायरी स्टेटस

"Baat whatsapp status in hindi"

baten
आज तो बे-सबब उदास है जी इश्क़ होता तो कोई बात भी थी।
बातें तो हर कोई समझ लेता है, मगर हम वो चाहते है जो हमारी ख़ामोशी को समझे।

Baat whatsapp status in hindi

कुछ नशा तो आपकी बात का है, कुछ नशा तो आधी रात का है हमे आप यूँ ही, शराबी ना कहिये इस दिल पर असर तो आप से मुलाकात का है।

Baat Shayari In Hindi

फ़िक्र-ए-रोज़गार ने फासले बढ़ा दिए, वरना सब यार एक साथ थे, अभी कल ही की तो बात है।
हर फूल को रात की रानी नही कहते, हर किसी से दिल की कहानी नही कहते, मेरी आँखों की नमी से समझ लेना, हर बात को हम जुबानी नही कहते।

Hindi Best Shayari on Baat

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।
कितनी अजीब बात है की जब हम गलत होते है तो समझौता चाहते हैं, और दुसरे गलत होते है तो हम न्याय चाहते हैं ।

Baat Par Shayari Images In Hindi

तुम दूर हो मुझसे, मैं परेशान नहीं होती, पर किसी और के इतना पास हो, बात तो यह बर्दाश्त नहीं होती।
वो खुद पर गरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते।

"Baat Hindi Shayari"

नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे, अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे बात करुं।
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं, विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं, एक बात याद रखना दोस्त, सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान .मिलते है।
"Baat Hindi Shayari"
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत, बात उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है।
एक बात पुछु जवाब मुस्कुराके देना, मुझे रुला कर खुश तो होना।
Hindi Shayari Images
मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है, मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है।
तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले, जो हर बात पर कहते हैं. तुम्हें नहीं छोड़ेंगे।

"Baat Facebook status"

इक बात हमेशा याद रखना, तुम्हारे जीतने सौख है, उतनी तो मेरी आदतें है।
ये बात और है कि इज़हार ना कर सकेँ, नहीँ है तुम से मोहब्बत. भला ये कौन कहता है।

"बात पर शेर"

रूको एक बात गौर से सुन लो, तुम्हारा दिल हमारा है, अब जाओ जो दिल में आये करो।
मुद्दतों बाद जब उनसे बात हुई तो बातों बातों में मैंने कहा, कुछ झूठ ही बोल दो और वो हँस के बोले तुम्हारी याद बहुत आती है।

"Baat Facebook status"

केवल अल्फ़ाज़ों की बात थी, पगली, जज़्बात तो तुम, वैसे भी नहीं समझती।
ज़रूरी नहीं है कि तू मेरी हर बात समझे, ज़रूरी ये है कि तू मुझे कुछ तो समझे।

Baat whatsapp shayari hindi

मेरे दिल में तो आज भी तुम मेरे ही हो, ये और बात है हाथ की लकीरों ने दगा किया।
नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे, अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे बात करुं।

"बात व्हाट्स अप स्टेटस"

बस एक बात की उस को खबर ज़रूरी है, के वो हमारे लिये किस क़दर ज़रूरी है।
तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले, जो हर बात पर कहते हैं. तुम्हें नहीं छोड़ेंगे।

"बात पर शायरी"

दिल दुखाया करो इजाज़त है, लेकिन!! भूल जाने की बात मत करना।
हमें आदत नहीं हर एक पे मर मिटने की, तुझे में बात ही कुछ ऐसी थी, दिल ने सोचने की मोहलत ना दी।

"2 Line Baat Shayari In Hindi"

बस एक यही बात उसकी मुझे अच्छी लगती है, उदास कर के भी कहती है, तुम नाराज़ तो नहीं हो ना।
कितनी अजीब बात है की, जब हम गलत होते है तो समझौता चाहते हैं, और दुसरे गलत होते है तो हम न्याय चाहते हैं।

"2 Line Baat Shayari In Hindi"

एक वक्त था जब बातें खत्म नहीं हुआ करती थी, आज सब खत्म हो गया पर बात नहीं होती।
इसी बात ने उसे शक में डाल दिया हो शायद, इतनी मोहब्बत, उफ्फ कोई मतलबी हीं होगा।

"Baat Hindi Shayari"

ये .....बात किसने उड़ाई की मुझे इश्क है तुमसे, हाँ, तुमको यकीं आये तो अफवाह नही हैं ये।
तुम दूर हो मुझसे, मैं परेशान नहीं होती, पर किसी और के इतना पास हो, बात तो यह बर्दाश्त नहीं होती।

"बात व्हाट्स अप स्टेटस"

ज़रा सा बात करने का सलीक़ा सीख लो तुम भी, इधर तुम होठ हिलाते हो उधर दिल टूट जाते है।
जिस इंसान की हर बात आपको सोचने पर मजबुर कर दे, उस इंसान के साथ कभी दुश्मनी मत करो।

"बात पर स्टेटस"

मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है, मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है।
पागल नहीँ थे हम जो तेरी हर बात मानते थे, बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नहीँ लगता था।

"Baat whatsapp status in hindi"

तु मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है, सुकुन बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर।
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना।

"2 Line Baat Shayari In Hindi"

जरूरी नही पगली तुम मुझसे बात करो, हम तो तुम्हे ऑनलाईन देखकर ही खुश हो लेते है।
बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को, क्यू कि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता।

"Hindi Shayari on Baat"

तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर, मुझे जहर लगता है तेरा औरों से बात करना।
ये और बात हैं के मुझे, ये साबित, करना नहीं आया।

"Baat Facebook status"

देखे जो बुरे दिन तो ये बात समझ आई, इस दौर में यारों का औकात से रिश्ता है।
मैं शिकायत क्यों करू, ये तो किस्मत की बात है, तेरी सोच में भी नहीं मैं, मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद है।

"Hindi Best Shayari on Baat"

बात ये नही है कि “तेरे बिना” जी नही सकते, बात ये है कि “तेरे बिना” जीना नही चाहते।
पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात मानते थे, बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ अच्छा ही नही लगता था।

"Hindi Shayari on Baat"

तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर, मुझे जहर लगता है तेरा औरों से बात करना।
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है, मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये।

Hindi Shayari on Baat

हुस्न हर बार शरारत में पहल करता है, बात बढती है तो इश्क के सर आती है।
जिस इंसान की हर बात आपको सोचने पर मजबुर कर दे, उस इंसान के साथ कभी दुश्मनी मत करो।
"Dil Ki Baat Shayari Ke Sath Sad Shayari"
बस एक यही बात उसकी मुझे अच्छी लगती है, उदास कर के भी कहती है, तुम नाराज़ तो नहीं हो ना।
एक ही बात इन लकीरों में अच्छी है, धोखा देती हैं मग़र रहती हाथों में ही हैं।
2 Line Baat Shayari In Hindi
महसूस कर रहे हैं तेरी लापरवाई कुछ दिनों से, याद रखना अगर हम बदल गये तो मनाना तेरे बस की बात नही।
मेरे दिल में तो आज भी तुम मेरे ही हो, ये ओर बात है हाथ की लकीरों ने दगा किया।
"2 Line Baat Shayari In Hindi"
नींद उड़ा कर मेरी कहते है वो कि सो जाओ कल बात करेंगे, अब वो ही हमें समझाए कि कल तक हम क्या करेंगे।
तुम मेरे हो इस बात में कोई शक नहीं, पर तुम किसी और के नहीं होगे बस इस बात का यकीन दिला दो।

Baat Facebook status

मुझे हर बात पर यूँ लड़ना अच्छा नही लगता, अच्छा लगता है लड़ने के बाद प्यार जताना।
बस एक बात की उस को खबर ज़रूरी है, के वो हमारे लिये किस क़दर ज़रूरी है।

"Baat Facebook status"

तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम, प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे।
यूँ तो हर शाम उम्मीदों में गुज़र जाती थी, आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया।

Dil Ki Baat Shayari Ke Saath in Hindi

धडकनों की यही तो खास बात है, भरे बाज़ार में भी, किसी एक को सुनाई देती है।
दिल दुखाया करो इजाज़त है, भूल जाने की बात मत करना।

Large collection of Baat Shayari Status in Hindi

बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को, क्यू कि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता।
कोई चाहत की बात करता है तो कोई चाहने की।

Baat whatsapp status in hindi

रोज़ सोचती हूँ भूल जाऊँ तुम्हें, फिर रोज़ ही ये बात भूल जाती हूँ।
ज़रा सा बात करने का सलीक़ा सीख लो तुम भी, इधर तुम होठ हिलाते हो उधर दिल टूट जाते है।

"Baat whatsapp status in hindi"

कुछ तो बात है मेरी मेहमान-नवाजी में, कि ग़म एक बार आते है तो जाने का नाम नहीँ लेते।
वो और उसकी हर बात मेरे लिए ख़ास है, यही शायद मुहब्बत का पहला एहसास है।

Baat Shayari In Hindi

किताबों के पन्नो को पलट के सोचता हूँ, यूँ पलट जाए मेरी ज़िंदगी तो क्या बात है।
ख्वाबों मे रोज मिलता है जो, हक़ीकत में आए तो क्या बात है।

Hindi Best Shayari on Baat

ज़रूरी नहीं है कि तू मेरी हर बात समझे, ज़रूरी ये है कि तू मुझे कुछ तो समझे।
हम दोनों ही डरते थे, एक दूसरे से बात करने मे मुझे मोहब्बत हो, गई थी इसलिए और उसे मोहब्बत न हो जाए इसलिए।

Baat Par Shayari Images In Hindi

फिर उसने मुस्कुरा के देखा मेरी तरफ़, फिर एक ज़रा सी बात पर जीना पड़ा मुझे।
मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात हैं, गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे।

"Baat Hindi Shayari"

ये बात और है कि इज़हार ना कर सकेँ, नहीँ है तुम से मोहब्बत, भला ये कौन कहता है।
जब भी हो थोड़ी फुरसत, मन की बात कह दीजिये, बहुत ख़ामोश रिश्ते, ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते।

"बात पर शायरी"

ये बात किसने उड़ाई की मुझे इश्क है तुमसे हाँ, तुमको यकीं आये तो अफवाह नही हैं ये।
जरूरी नही पगली तुम मुझसे बात करो, हम तो तुम्हे ऑनलाईन देखकर ही खुश हो लेते है।।

Baat Par Shayari

केवल अल्फ़ाज़ों की बात थी, पगली जज़्बात तो तुम, वैसे भी नहीं समझती।
ना जाने वो कौन सी बात थी जो ज़हन में आती रही, समझा नहीं कुछ दिल पर दिनभर मुझे रुलाती रही।

"बात पर स्टेटस"

संघर्षो में यदि कटता है तो कट जाए सारा जीवन, कदम-कदम पर समझौता मेरे बस की बात नहीं।
मुद्दतों बाद जब उनसे बात हुई तो बातों बातों में मैंने कहा, कुछ झूठ ही बोल दो और वो हँस के बोले तुम्हारी याद बहुत आती है।

"Hindi Best Shayari on Baat"

तेरे लिए इस दिल ने कभी बुरा नही चाहा, हां यह और बात है कि मुझे साबित करना नही आया।
इसी बात ने उसे शक में डाल दिया हो शायद, इतनी मोहब्बत उफ्फ…कोई मतलबी हीं होगा।

Baat-Par-Shayari-In-Hindi

तु मिले या न मिले ये मेरे मुकद्दर की बात है, सुकुन बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर।
यूँ बात -बात पर जान हाज़िर मत कीजिये जनाब, लोग मतलबी होते है कहीं माँग न ले।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad