Chudiyan Par Shayari In Hindi चूड़ी-चूड़ियाँ पर शायरी
Mukesh Kumar
December 09, 2023
Chudiyan Hindi Shayari
जब ख़नकती हैं चूड़ियाँ तेरी कलाई में,
एक अज़ब सा साज़-ए-मुहब्बत फ़िज़ा में फ़ैल जाती है।
best Chudiyan Hindi Shayari
मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है,
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है।
क्यों पहनती हो चूड़ी, क्यों पहनती हो कंगना,
सजने का ही शोक है तो फिर बना लो न सजना।
चूड़ी / चूड़ियाँ पर शायरी
चूड़ियाँ तो वो खरीद लाई होगी,
चाँद रात को फिर उसे मेरी याद आएगी।
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे।
अजनबी पर शायरी - Ajnabi Shayari
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे।
थाम कर बैठे हो जिसे गर्दिश-ए-वक़्त में वो हाथ छोड़ दोगे,
तेरी चूड़ी के शीशे से भी नाज़ुक है मेरा दिल,
यूँ ही खेल खेल में तोड़ दोगे।
Chudi / Chudiyan Shayari in Hindi
मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है,
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है।
थामी है कलाई अब न छुटेगी मुझसे,
टूटी थी चूड़ियाँ , टूटे अब मेरी बला से।
Chudi / Chudiyan Shayari in Hindi
तेरी कलाई जो पकडूँ तो शोर मचाती है,
ये चूड़ियाँ आखिर तेरी लगती क्या हैं।
सुनो तुम्हारी चूड़ी है या एक्सीलेटर,
खनक सुनते, ही मेरी दिल की रफ़्तार बढ़ जाती है।
Chudiyan Hindi Shayari
भले हाथो में चूड़ी खनके,
छन-छन करते पायल झुमके ।
पर देश की हैं हम प्रचंड नारी,
वक्त पड़ने पर उठाएंगे तलवारे भारी।
वो चूड़ी वाले को,अपनी कलाई थमा देती है,
जिनकी आज तक हम उंगलियाँ न छू सके।
Chudi / Chudiyan Shayari in Hindi
उन्हें न जाने कौन सा रंग भाता होगा,
बस यही सोचकर हर रंग की चूड़ी पर दिल आ जाता है।
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से,
वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं।
इतनी उदास कब थी मेरी कलाई की चूड़ियाँ,
ढीली हो गई हैं अब तेरी जुदाई में मेरी ये चूड़ियाँ।
चूड़ियाँ पर शायरी
चूड़ी नहीं मेरा दिल हैं,
देखो देखो टूटे ना।
फिर खनकी चूड़ी,
लगता हैं तुम आ गयी।
देखो चूड़ी लाल पहनो या हरी,
लेकिन जब प्यार करूँगा तो टूट ही जाएगी।
चूड़ियाँ पर शायरी
सुनो मुझे चूड़ियाँ ला दो,
नहीं तो तुम्हारा चूड़ी की जगह दिल तोड़ दूंगी।
चूड़ी मज़ा ना देगी कंगन मज़ा ना देगा,
तेरे बगैर साजन सावन मज़ा ना देगा।
मत पकड़ो यु कस के कलाई,
बेचारी चूड़ियाँ टूट जाएगी।