Type Here to Get Search Results !

Love Quotes in Hindi Whatsapp Status

Achi ShayariAchi Shayari

किसी को चुपके से दुआओं में माँगना ही, सच्चा प्यार हैं।
तुझसे लड़ना मेरा हक है, क्योंकि तुझसे प्यार 100% है।

Love Quotes image

दिल के रिश्ते बहुत किस्मत से मिलते हैं, वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।

Love Shayari Hindi for Girlfriend

ना तो हम तुम्हे कभी खोना चाहते हैं, ना ही तेरी याद में कभी रोना चाहते हैं, दुआ यही है ईश्वर से की जब तक साँसे हैं, हर पल तुम्हारे साथ रहना चाहते है।

Quotes Love Quotes in Hindi for Girlfriend/Boyfriend

इन कातिल निगाहों से मत देखो जान, कहीं ये आशिक बहक ना जाए।

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा, हैरान तो आखें है तड़पती है तेरे दीदार को।

Love Quotes in Hindi

मेरी जिंदगी में सारी खुशियां तेरे बहाने से आई है, कुछ तुझे सताने में कुछ तुझे मनाने में।

Love Quotes in Hindi Images

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब, गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है।

Love Quotes in Hindi for Girlfriend/Boyfriend

जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास, सब की सब तुमसे कर ली मैंने।
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम, कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम।

Love Quotes in Hindi

प्यार का एहसास बड़ा ही शानदार होता है, इसी से जुड़ा रिश्ता दिल मैं यादगार होता है।
दिल को संभाल के रखा था सालो से, पता ही भी नही चला कब चोरी हो गया।

Romantic Love Qoutes in Hindi

मेरी ख्वाहिश है की मेरे हाथो में तेरा हाथ हो, झूट जाए दुनिया सारी बस तू मेरे साथ हो।
इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊ, की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।

Love Quotes Girlfriend in Hindi

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, वो अपना हो न हो दिल पर राज, हमेशा उसी का रहता है।
उसे न सही मुझे प्यार रहेगा, वो आये या न आये मुझे इंतज़ार रहेगा।

Love Quotes in Hindi

बिन शब्दों के ही हो जाती है हर बात, हसीन होती है आँखों आँखों वाली मुलाकात।
मोहब्बत साथ हो ये जरूरी नहीं, मोहब्बत जिंदगी भर हो ये जरूरी है।

Love Quotes in Hindi for Boyfriend

मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे पर जब तुम मिले तो हम खो गए।
जिक्र उसी की होती है जिसकी फिक्र होती है।

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो, ये रोग ऐसा है जिसमें दवा असर नहीं करती।
दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है, और रात आपकी यादों में बीत जाती है।

Love Quotes in Hindi

न दिन न रात कुछ ख्याल नहीं रहता है, सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है।
हर फिजा में तेरा रंग है, तू दूर रह कर भी मेरे संग है।

Romantic Love Qoutes in Hindi

दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते हैं, वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं, लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ, हम बिलकुल अकेले हैं।

Love Quotes Hindi Image

उनका सिर्फ एक बार देखना हमें हाय, पूरा दिन खुशियों से भर जाता है।
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी, अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं होगा।

Love Quotes Boyfriend Hindi Main

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह, मत पूछना मालूम नहीं मुझे।
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है, अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीं आस पास है।

Love Quotes in Hindi Whatsapp Status

कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है, लेकिन जब साथ देती है तब जिंदगी बदल देती है।
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल, अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना बाकी है उनका।

Love Quotes in Hindi Status

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि, कभी टूट ना पाओगे, और इतना चाहेंगे तुम्हें कि, कभी रूठ ना पाओगे।
ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम, की याद आते ही होठों पे मुस्कुराहट आ जाती है।

Love Quotes in Hindi

मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ, क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो।
जमाने की दौलत कम पड जाये, उसके एक मुस्कान पर।

Love Quotes in Hindi Status

मोहब्बत से ज्यादा खतरनाक, किसी की आदत हो जाना है।
मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है, क्योंकि तुम ही मेरी जन्नत हो।

Love Quotes in Hindi image

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई, जो तुम्हारे सितम भी सहे, और तुमसे मोहब्बत भी करे।
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो, लेकिन जब वो अकेला होता है, तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है, जिसे वो दिल से प्यार करता है।

Best Love Quotes in Hindi

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं, तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं, पर हकीकत तो ये है, हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं।
तेरी यादो में सुकून है, तेरी बातों में सुकून है, इश्क़ किया तुमसे तो पता लगा, की इश्क़ में कितना सुकून है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad