Bahane par Shayari in Hindi बहाने पर शायरी
Mukesh Kumar
January 17, 2024
Bahane whatsapp status in hindi
मुझसे मिलने को करता था बहाने कितने,
अब मेरे बिना गुजारेगा वो जमाने कितने।
Hindi Shayari on Bahane
हम बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा मिलना तो एक बहाना था।
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का,
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।
बेहतरीन बहाने पर बनी शायरी का कलेक्शन
नाकाम हसरत-ओ-फ़साना तमाम लिखे जा रहा हूँ,
चलो इसी बहानें, दोस्तों का दिल तो बहला रहा हूँ।
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दो।
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम तो होने दो।
Bahane-par-Shayari-in-Hindi
कोई अच्छा सा बहाना बनाना तुम मुझ से खफ़ा होने का,
क्यूँकि तुझे चाहने के सिवा,
मैने अब तक कोई गुनाह नहीं किया है।
कौन कहता है दिल पागल है,
पागलपन तो सिर्फ एक बहाना है।
एक बार हंस कर मुस्कुरा कर तो देखो,
ये पागल तुम्हारा दीवाना हैं।
Bahane Shayari in Hindi
अब क्या याद करने पर भी जुर्माना करोगे,
वो भी चुका देंगे तो क्या बहाना करोगे।
उसे मेरा साथ छोड़ने का बहाना चाहिये था,
वरना साथ निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक भी साथ चलते।
ये प्यार,मोहब्बत,इश्क की बातें,
हैं ये सारी बेक़ार की बातें,
किस्से हैं, अफ़सानें है,
ज़ह्मत औ तबाही के बहानें हैं।
बहाने स्टेटस
हर शाम कोई बहाना ढूँढती हूँ,
जिंदगी तेरा ठिकाना ढूँढती हूँ।
या कोई दर्द या ख़ुशियों का ख़ज़ाना ढूँढो,
दिल के बहलाने को कोई तो बहाना ढूँढो।
हर रात वही बहाना है मेरे दिल का,
मैं सोता हूँ तो तेरा ख़्वाब आ जाता है।
Bahane Facebook status
हम बने थे तबाह होने को,
आपका इश्क़ तो बहाना था।
रास्ते के जिस दिये को समझते थे हम हक़ीर,
वो दिया घर तक पहुँचने का बहाना बन गया।
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का,
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।
Bahane whatsapp status in hindi,
काश तुम भी हो जाओ तुम्हारी यादों की तरह,
ना वक़्त देखो, ना बहाना, बस चले आओ।
मेरी ज़िंदगी तो गुज़री तेरे हिज़्र के सहारे,
मेरी मौत को भी प्यारे कोई चाहिए बहाना।
मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहानें से है,
आधी तुझे सताने में आधी तुझे मनाने में।
बहाने स्टेटस
हर-वक्त ज़िंदा मुझमें तू है किसी बहानें ये समझानें को आ,
कुछ और करीब आनें को आ मेरे सीनें में अब समानें को आ।
करुं ना याद मग़र,, क़िस तरह भुलाऊँ उसे,
ग़ज़ल बहाना करुं औऱ गुनगुनाऊँ उसे।
कभी तफसीली गुफ्तगू करने का बहाना कर लो,
मुझको बुला लो या मेरे पास आना जाना कर लो।
Bahane Shayari in Hindi,
उस शख़्श से रिश्ता कोई पुराना लगता है,
मिलना यकायक यूँ तो इक बहाना लगता है।
भूल तो जाऊँ उसे मगर,
फिर ज़िन्दगी का कोई बहाना ना रहेगा।
चुपके-चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है,
हमको अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है.
Bahane par Shayari in Hindi
दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढ़े,
पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान सा क्यूँ है।
ख्याल, ख्वाब,ख्वाहिशे है तुझसे सब,
हर वक्त तुझे याद करने का बहाना सब।
मुझको ढूंढ लेती है रोज किसी बहानें से,
दर्द भी वाकिफ हो गया है मेरे हर ठिकानें से।
बहाने पर शायरी
मैं जी रहा हूँ कोई बहाना किए बगैर,
तेरे ही बगैर तेरी तमन्ना किए बगैर।
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दो।
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम तो होने दो।
Bahane par Shayari in Hindi
सीख गए हम भी अपने दर्द को छुपाना,
सीख गए हम भी बहाना बनाना।
ना सीख पाए तो बस इतना,
अपने दिल को खुश कर औरों के दिल को दुखाना।
मैं और कोई बहाना तलाश कर लूँगा तू,
अपने सर न ले इल्ज़ाम दिल दुखाने का।
Bahane Shayari in Hindi
कभी चिरागों के बहानें मिल जाया करती थी हसरतों को मंजिलें,
आज रौंशनी हैं गजब मगर साया ही नजर नही आता कोई।
ये बहाना तेरे दीदार की ख़्वाहिश का है,
हम जो आते हैं इधर रोज़ टहलने के लिए।
जीना है तुझे पीने के लिए,
ए दोस्त किसी उनवान से पी,
जीने का बहाना एक सही,
पीने के बहाने और भी हैं।
Bahane Hindi Shayari
अहल-ए-हिम्मत ने हर दौर मैं कोह काटे हैं तकदीर के,
हर तरफ रास्ते बंद हैं, ये बहाना बदल दीजिये।
बहाना कोई तो ए जिन्दगी दे,
कि जीने के लिए मजबूर हो जाऊं।
उसने आब-ओ-हवा का बहाना बना दिया,
बीमार-ए-यार का दिल कुछ और दुःखा दिया।
2 Line Bahane Shayari In Hindi
चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं,
बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं।
तेरी मानूस निगाहों का ये मोहतात पयाम,
दिल के ख़ूं का एक और बहाना ही न हो।
हँसी तो बस बहाना है तुम्हे गुमराह करने का,
वरना तुम मेरी आँखों के सब आज़ार पढ़ लोगे।
Bahane Facebook status
हम को पहले भी न मिलने की शिकायत कब थी,
अब जो है तर्क-ए-मरासिम का बहाना हम से।
ज़रा सी ग़लती पे रूठ बैठे,
क्या उससे बस बहाना चाहिए था।
Bahane hindi Status
सीख गए हम भी अपने दर्द को छुपाना,
सीख गए हम भीबहाना बनाना,
न सीख पाए तो इतना,
अपने दिल को खुश करके औरो का दिल दुखाना।
बहाने हिंदी शायरी, हिंदी शायरी,
बहाने स्टेटस, बहाने व्हाट्स अप स्टेटस,
बहाने पर शायरी, बहाने पर शेर, बहाने की शायरी।