Type Here to Get Search Results !

Best Sharab Shayari two Lines शराब पर शायरी

\

Sharab-Shayari-urdu

“sharab-quote-image”
शोखियों में घोला जाये फूलों का शबाब, उस में फिर मिलाई जाये थोड़ी सी शराब, होगा यूँ नशा जो तैयार वो प्यार हैं।
“sharab-quote-image”
कभी मौक़ा लगे, कड़वे दो घूँट चख लेना, ज़रा तेरे लिये शराब छोड़ आए हैं।

Wine Quotes Status In Hindi

“sharab-quote-image”
गज़लें अब तक शराब पीती थीं, नीम का रस पिला रहे हैं हम।
“sharab-quote-image”
मुझे अपने उस वक़्त नज़र आए, जिस वक़्त मेरा बेटा घर पी के शराब आया।
“sharab-quote-image”
ख़ुद अपनी मस्ती है जिस ने मचाई है हलचल, नशा शराब में होता तो नाचती बोतल।

शराब (जाम) पर शायरी उर्दू

“sharab-quote-image”
प्यार से भी गहरा हैं शराब का नशा इसे दर्द में पीने पर ही हैं, असली मज़ा।
“sharab-quote-image”
थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी, कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी।
“sharab-quote-image”
के आज तो शराब ने भी अपना रंग दिखा दिया, दो दुश्मनो को गले से लगवा, दोस्त बनवा दिया।

Sharab-Wine-Status

“sharab-quote-image”
एक घूँट शराब की जो मैंने लबों से लगायी, तो आया समझ कि इससे भी कड़वी है तेरी सच्चाई।
“sharab-quote-image”
यूँ तौहीन न किजिये शराब को कड़वा कह कर, जनाब ये ज़िन्दगी के तजुर्बे शराब से भी कड़वे होते हैं।
“sharab-quote-image”
सोच था कुछ और, लेकिन हुआ कुछ और इसीलिए ये भुलाने के लिए चले गए शराब की ओर।

Sharab Wine Status

“sharab-quote-image”
अब क्या बताऊँ तुझको कि, तेरे जाने के बाद इस दिल पर क्या-क्या बीती है, अब तो हम शराब को और शराब हमको पीती है।
“sharab-quote-image”
मदहोश हम हरदम रहा करते हैं, और इल्ज़ाम शराब को दिया करते हैं, कसूर शराब का नहीं उनका है यारों, जिनका चेहरा हम हर जाम में तलाश किया करते हैं।
“sharab-quote-image”
इश्क़-ऐ-बेवफ़ाई ने डाल दी है आदत बुरी, मैं भी शरीफ हुआ करता था इस ज़माने में, पहले दिन शुरू करता था मस्जिद में नमाज़ से, अब ढलती है शाम शराब के साथ मैखाने में।

Sharab-Wine-Status

पी है शराब हर गली हर दुकान से, एक दोस्ती सी हो गई है शराब के जाम से, गुज़रे हैं हम इश्क़ में कुछ ऐसे मुकाम से, की नफ़रत सी हो गई है मुहब्बत के नाम से।

Sharab-Wine-Status

शायरी वो नही लिखते हैं, जो शराब से नशा करते हैं, शायरी तो वो लिखते हैं, जो यादों से नशा करते हैं।
हमने पूछा कैसे, वो चले गए हाथों मे जाम देकर।
कुछ चेहरे लाजवाब लगते हैं, मोहब्बत के लम्हें शराब लगते हैं, दर्द इतने सहे मोहब्बत में मैंने, कि अब होश के पल खराब लगते हैं।
मुझे पीने का शौख नहीं पीता हूँ ग़म भुलाने को।

Best Sharab Shayari 2 Lines

मत पूछ उसके मैखाने का पता ऐ साकी, उसके शहर का तो पानी भी नशा देता है।
मिलावट है तेरे इश्क में इत्र और शराब की, कभी हम महक जाते हैं कभी हम बहक जाते हैं।
तुम्हारी आँखों की तौहीन है, ज़रा सोचो तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है।

Wine Quotes In Hindi

उनकी आंखें यह कहती रहती हैं, लोग नाहक शराब पीते हैं।
पीने से कर चुका था मैं तौबा मगर 'जलील' बादल का रंग देख के नीयत बदल गई।
तेरी आँखों के ये जो प्याले हैं, मेरी अंधेरी रातों के उजाले हैं, पीता हूँ जाम पर जाम तेरे नाम का, हम तो शराबी बे-शराब वाले हैं।

Sharab-Ki-Shayari-in-Hindi

पूरा अब मेरा ये ख़्वाब हो जाये, लिख दू उनके दिल पे किताब हो जाये, ना मयकदे की जरूरत हो ना मयखाने की, अगर नज़र से पिला दो शराब हो जाये।

दर्द भरी शराब पर शायरी

पूरा अब मेरा ये ख़्वाब हो जाये, लिख दू उनके दिल पे किताब हो जाये ना मयकदे की जरूरत हो ना मयखाने की, अगर नज़र से पिला दो शराब हो जाये।

Sharab-Shayari-urdu

तुम्हें जो सोचें तो होता है कैफ़-सा तारी, तुम्हारा ज़िक्र भी जामे-शराब जैसा है।
तुम्हारी नीम निगाही में न जाने क्या था शराब सामने आयी तो फैंक दी मैंने।
झूठ कहते हैं लोग कि, शराब ग़मों को हल्का कर देती है, मैंने अक्सर देखा है लोगों को नशे में रोते हुए।

Wine Quotes Status In Hindi

शराब के भी अनेक रंग हैं साक़ी, कोई पीता है आबाद होकर, तो कोई पीता है बर्बाद होकर।

शराब (जाम) पर शायरी उर्दू

पहले तुझ से प्यार करते थे, अब शराब से प्यार करते हैं।
प्यार और शराब में छोटा सा फर्क हैं लेकिन ये फर्क बहुत बड़ा हैं प्यार दर्द देता हैं शराब दर्द भुला देता हैं।
लोग जिंदगी में आये और चले गए, लेकिन शराब ने कभी धोखा नहीं दिया।

Best-Sharab-Shayari

पी के रात को हम उनको भुलाने लगे, शराब में गम को मिलाने लगे, दारू भी बेवफा निकली यारों, नशे में तो वो और भी याद आने लगे।
नशा मोहब्बत का हो या शराब का होश दोनों में खो जाते है, फर्क सिर्फ इतना है की शराब सुला देती है और मोहब्बत रुला देती है।
जाम में अफ़साने ढूंढते हैं हम लोग, लम्हों में ज़माने ढूंढते हैं हम लोग, तु ज़हर दे दे शराब कह कर सनम, अब तो मरने के बहाने ढूंढते हैं हम लोग।

Wine Status In Hindi

आए थे हँसते खेलते मय-ख़ाने में 'फ़िराक़' जब पी चुके शराब तो संजीदा हो गए।
निगाह-ए-साक़ी से पैहम छलक रही है शराब, पिओ की पीने-पिलाने की रात आई है।
आज इतनी पिला साकी के मैकदा डुब जाए तैरती फिरे शराब में कश्ती फकीर की।

शराब पर शायरी

एसी शराब पी है कि इक दिन मेरा निशां, मस्जिद में खानकाह में ढूँढा करेंगे लोग।
तेरी निगाह थी साक़ी कि मैकदा था कोई मैं किस फ़िराक में शर्मिंदा-ए-शराब हुआ।
तबसरा कर रहे हैं दुनिया पर चदं बच्चे शराब खाने में।
मीर इन नीम बाज आखों में, सारी मस्ती शराब की सी है।

Sharab Shayari 2 Lines

मेरे इत्तक़ा का बाइस, तु है मेरी नातवानी जो में तौबा तोड़ सकता, तो शराब ख़ार होता "अमीर मीनाई।
बे पिए ही शराब से नफ़रत, ये जहालत नही तो और क्या है।
ग़ालिब छुटी शराब पर अब भी कभी-कभी, पीता हूँ रोज़ अब्र शबे-महताब में।
उस शख्स पर शराब का पीना हराम है, जो रहके मैक़दे में भी इन्सां न हो सका।

Best-Sharab-Shayari-2-Lines

ज़ाहिद शराब पीने से , क़ाफ़िर हुआ मैं क्यों, क्या डेढ़ चुल्लू पानी में , ईमान बह गया।
पियूँ शराब अगर ख़ुम भी देख लूँ दो चार, ये शीशा-ओ-क़दह-ओ-कूज़ा-ओ-सुबू क्या है।
आये कुछ अब्र कुछ शराब आये, उसके बाद आये तो अज़ाब आये, बाम-इ-मिन्हा से महताब उतरे, दस्त-ए-साक़ी में आफ़ताब आये।
गिरी मिली एक बोतल शराब की, तो ऐसा लगा मुझे, जैसे बिखरा पड़ा हो सुकून, किसी के एक रात का।
हर जाम पी गया मैं, ऐ दर्दे-जिंदगानी, फिर भी बड़ा तरसा हूं, कुछ और शराब दे दो।
बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये, के वो आज नजरों से अपनी पिलाये, मजा तो तब ही आये पीने का यारो, शराब हम पियें और नशा उनको हो जाए।
गम इस कदर मिला की घबरा के पी गये, खुशी थोड़ी सी मिली तो मिला के पी गये, यूँ तो ना थी जनम से पीने की आदत, शराब को तन्हा देखा तो तरस खा के पी गये।
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा दोस्तों, रात को पी हुयी शराब सुबह उतर जाएगी, अरे पीना है तो दो बूंद बेवफा के पी के देख सारी उमर नशे में गुज़र जाएगी।
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती, मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती, सब जानते है मैं नशा नही करता, मगर मैं भी पी लेता अगर तू शराब होती।
मुझ तक कब उनकी बज़्म में आता था दौर-ए-जाम, साक़ी ने कुछ मिला न दिया हो शराब में।
हम तो समझे थे के बरसात में बरसेगी शराब आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया।
रह गई जाम में अंगड़ायाँ लेके शराब, हम से माँगी न गई उन से पिलाई न गई।
टूटे तेरी निगाह से अगर दिल हबाब का, पानी भी फिर पिएं तो मज़ा दे शराब का।
उन्हीं के हिस्से में आती है ये प्यास अक्सर, जो दूसरों को पिलाकर शराब पीते हैं।
शराब पीने से काफ़िर हुआ मैं क्यूं, क्या डेढ़ चुल्लू पानी में ईमान बह गया।
बस एक इतनी वजह है मेरे न पीने की, शराब है वही साक़ी मगर गिलास नहीं।
दारु चढ के उतर जाती है पैसा चढ जाये तो उतरता नही, आप अपने नशे में जीते है, हम जरा सी शराब पीते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad