Type Here to Get Search Results !

Best Two Line Intezaar Hindi-Urdu Shayari Status Waiting Shayari

"Intezar Shayari In Hindi For Girlfriend"

“intejar-quote”
जी भर गया है तो बता दो, हमें इनकार पसंद है, इंतजार नहीं।

"Intezar Shayari In Hindi For Girlfriend"

“intejar-quote”
प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम, जताये भी हम और रोयें भी हम।

"2 two line Intezaar Shayari For WhatsApp"

“intejar-quote”
सारी रात मेरे घर का दरवाज़ा खुला रहा, इंतज़ार में मैं उनकी राहे देखता रहा, और वो रास्ता बदल चले गए।

Best 2 Two Line Intezaar Hindi-Urdu Shayari Status

“intejar-quote”
इन्तज़ार करेंगे उन पलो का हम भी बेचैनी से जब तेरे फ़ैसले तुझ तडपायेंगे बहुत।
“intejar-quote”
ये कैसी मोहब्बत है की मै किस खुमार में हूँ वो आके जा चुकी है मै अब भी इंतजार मे हूँ।
“intejar-quote”
चले भी आओ तुम खुशनुमा मौसम बनाकर, आज इंतज़ार तेरा इन आँखों को हद से ज्यादा हैं।

"Waiting For True Love Shayari In Hindi"

“intejar-quote”
दिल टूट गया पर अरमान वही हैं, रहते हो दूर फिर भी प्यार वही हैं, हम जानते हैं तुम मिल ना पाओगे हमें, फिर भी कम्बखत, इस आँखों को इंतज़ार अब भी हैं।
“intejar-quote”
ज़रा सी फुर्सत निकाल कर हमारा क़त्ल ही कर दो, यूँ तेरे इन्तजार में तड़प-तड़प के मरना हमसे नहीं होता।
“intejar-quote”
मुद्दत हो गयी ख्वाब में भी नहीं आया ख्याल नींद का, हैरत में हैं दिल, मुझे किसका हैं इंतज़ार।

"Intezaar Hindi Shayari"

“intejar-quote”
किसी न किसी रोज़ , रोशन होगी मेरी भी ज़िन्दगी, इंतज़ार सुबह की रोशनी का नहीं, तेरे आने का हैं।
जब हो जाये मेरी मोहब्बत पे एतबार तो लौट आना हम आज भी तेरे इन्तजार में हैं।
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है, खामोशियों की अब आदत हो गयी है।

"Intezar Shayari In Hindi For Girlfriend"

ऐसे ही इंतज़ार में लज़्ज़त अगर न हो तो दो घड़ी फ़िराक़ में अपनी बसर न हो।
कब ठहरेगा दर्द-ए-दिल कब रात बसर होगी सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी।
आहटें सुन रहा हूँ यादों की आज भी अपने इंतज़ार में ग़ुम।

Intezaar Urdu Shayari

इक उम्र कट गई है तेरे इंतज़ार में ऐसे भी हैं कि कट न सकी जिन से एक रात।
आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम जाते रहे हम जान से, आते ही रहे तुम।
एक रात वो गया था जहाँ बात रोक के अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।

"Waiting Shayari In Urdu"

आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है।
ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतज़ार में रस्ते को घर बनाए ज़माने गुज़र गए।
इसी ख़याल में हर शाम-ए-इंतज़ार कटी वो आ रहे हैं वो आए वो आए जाते हैं।

"Intezaar Shayari In Urdu"

इस उम्मीद पे रोज़ चराग़ जलाते हैं आने वाले बरसों बाद भी आते हैं।
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ उस ने सदियों की जुदाई दी है।
इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के।

"Intezaar Shayari In Urdu"

ग़ज़ब किया तिरे वादे पे ऐतबार किया, तमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया।
कोई इशारा दिलासा न कोई व'अदा मगर जब आई शाम तिरा इंतिज़ार करने लगे।
अब ख़ाक उड़ रही है यहाँ इंतज़ार की ऐ दिल ये बाम-ओ-दर किसी जान-ए-जहाँ के थे।

"Intezaar Hindi Shayari"

उदास सी उन आँखों में करार आज देखा हैं, आज पहली बार उनको उदास आज देखा हैं, मेरे आने की जिसको खबर ना थी आज उन आँखों में इंतज़ार आज देखा हैं।
शाम कब की ढल चुकी है तेरे इन्तज़ार में अब भी अगर आ जाओ तो ये रात बहुत है।
बार बार खुदखुशी कर रही किश्तों में ज़िन्दगी मेरी ये इंतज़ार तेरा मुझे चैन से मरने भी नहीं देता।

Waiting Shayari

किसी ने मोहब्बत लिखी तो किसी ने करार लिखा, हमने अपने हर एक शेर में बस तेरा इंतजार लिखा।
हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे कोइ तो आये ऐसा जिन्दगी में जो बेवफा ना हो।
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला, की हर वो शख्स अकेला है जिस जिसे ने मोहब्बत की है।

"Waiting Shayari"

तेरे इंतज़ार का ये आलम है, तड़पता है दिल आखें भी नम है, तेरी आरज़ू में जी रहे है, वरना जीने की ख्वाहिश कम है।
क्या माँगु खुदा से आप को पाने के बाद किसका करू इंतेज़ार ज़िंदगी मे आपके आने क बाद क्यू प्यार पे जान लुटाते हैं लोग, आज मालूम हुआ हैं आप को पाने के बाद।

"Intezaar Hindi Shayari"

पलको से ये आंखे सवाल करती हैं, वक़्त बे वक़्त तुम्हे याद करती हैं, देख न ले ये आंखे तुम्हे तबतक, ये हर घडी तुम्हारा इंतज़ार करती हैं।
दुआ कभी खाली नही जाती, बस लोग इन्तजार नही करते।
फिर मुक़द्दर की लकीरों मैं लिख दिए इंतज़ार, फिर वही रात का आलम और मैं तनहा तनहा।

"Waiting Shayari"

उनका भी कभी हम दीदार करते है, उनसे भी कभी हम प्यार करते है, क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है।
मैं आज भी तेरा इन्तजार कर रहा हूँ, बस एक बार लौट आओ मेरे पास।
किसी के इन्तेजार की तलब जरूरी है, वर्ना वक्त गुजरता जरूर है कटता नही।

Waiting Quotes In Hindi

आँखों को इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया, चाहा था इक शख़्स को जाने किधर चला गया।
तेरी मोहब्बत पे मेरा हक तो नहीं पर दिल चाहता है आखरी साँस तक तेरा इंतज़ार करू।
अच्छे वक़्त का इंतजार हम नही करते, हम तो बुरे वक़्त को भी अच्छे मे बदलने की औक़ात रखते है।

"Waiting For True Love Shayari In Hindi"

इंतजार करने वालो को उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
चले भी आओ हम तुमसे प्यार करते हैं, सुनो ना ये वो गुनाह हैं, जिसे हम हर बार करते हैं।
काश उनकी आँखों में भी मेरे लिए ख्वाब होगा, उनके दिल के किसी कोने में, हमारे लिए प्यार होगा, यही सोच के गुजारता हु, अपनी हर राते, शायद कभी उन्हें भी हमारा इंतज़ार होगा।
पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार, जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है।

"Intezaar Hindi Shayari"

जो सफर की शुरुआत करते हैं, वे मंजिल भी पा लेते हैं बस, एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है, क्योंकि,अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते है।
इंतजार रहेगा तु आ ना आ,इरादे का पक्का हूँ ऊपर से आशिक भी तेरा हूँ, सीने से लगा के सुन वो धड़कन जो तुझसे मिलने के इंतजार में है।
इश्क़ में इंतज़ार की हद नहीं होती, बस सुबह कहीं होती शाम कहीं होती।

"Waiting For True Love Shayari In Hindi"

ख़्वाब सजाकर उसका इंतज़ार करता रहा, इसी तरह एक बेवफ़ा से प्यार करता रहा।
कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें, कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहेता है।
हालात कह रहें अब वो याद नही करेगा और उम्मीद कह रही है बस थोडा और इन्तजार।
तेरे वादों पे ऐतबार किया उम्र भर तेरा इन्तजार किया अपनें दिल के उदास आंगन में तेरी यादों को यादगार किया।

"Call Ka Intezar Shayari"

हमें तो "इंतज़ार" हैं बस उस दिन का जब हमारा नाम तुम्हारे नाम के पीछे लगेगा।
लोग दीदार की राह मौत तक ही देखते हैं, एक हम हैं की , कब्र में भी तेरा इंतज़ार करते हैं।
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़, किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे।
मेरी बराबरी ना कर दोस्त, मेरे स्टेटस का इन्तजार तो तेरी वालीभी करती है।

Waiting Status In Hindi For FB WhatsApp

साल पे साल आते गए,कलेंडर बदलते गए पर इस दिल को देखो, पागल है आज भी तुम्हारा इन्तजार करता है।
शोक नही रहा अब हमे इश्क मोहबब्त का, वरना आज भी गाँव की गौरी पनघट पे और शहर की छोरी ट्यूशन पे हमारा इन्तजार करती है।
मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रही, आदत जो पड़ गयी थी तेरे इंतजार की।
लुत्फ़ जो उस के इंतज़ार में है वो कहाँ मौसम-ए-बहार में है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad