चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।
Machis Shayari
तू अगर आग है तो मैं,
तुझे जलाने वाली माचिस हूं।
"Machis Status For WhatsApp"
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजूर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं।
Machis Status For Facebook
एक जैसी दिखती है माचिस की वो तीलियां,
कुछ ने दीये जलाए और कुछ ने घर।
Shayari On Machis
एक जैसी दिखती है माचिस की वो तीलियां कुछ ने दिये जलाए
और कुछ ने घर माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती हैं।
Best Machis Shayari In Hindi Urdu
गुस्सा भी एक माचिस की तरह है यह दुसरो को बरबाद करने से पहले खुद को बरबाद करता है।
"Machis Status For Facebook"
माचिस की तीली जब जलती है ना तो शुरू में उसकी आग में कितना अहंकार होता है,
जिसे की पूरी दुनिया को जला देगी फिर धीरे धीरे उसे अपना औकात पता चलता है।
Machis Poetry
तुम माचिस की डिब्बी में अपना नाम लिख दो,
कमबख्त बिना जले ही आग लगा देती हैं।
Machis Status For WhatsApp
तुम मेरी माचिस मैं तुम्हारा पटाखा,
चलो मिल करे करते हैं धमाका।
Hindi Machis Shayari
शहर खड़े कर बस्तियां जलाई है,
दुश्मनों में कहाँ इतनी हिम्मत अपनों ने माचिस थमाई है।
Attitude Machis Status In Hindi
कठोर किंतु सत्य माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती हैं।
"Machis Ki Tilli Par Shayari"
मैं सिगरेट तो नहीं पीता मगर हर आने वाले से पूछ लेता हूँ कि माचिस है,
बहुत कुछ है जिसे मैं फूँक देना चाहता हूँ।
माचिस शायरी स्टेटस का बेहतरीन कलेक्शन
सुनो माचिस तो युँ ही बदनाम है,
असली आग तो काली साड़ी पहन कर तुम लगाती हो।
Machis Status With Images
खुद को माचिस की तिली की तरह मत बनाओ,
जो थोड़े से घर्षण से सुलग जाती है,
बनाना है तो खुद को शांत सरोवर की तरह बनाओ,
जिसमें अगर कोई अंगारा भी फेंके तो वो भी बुझ जाए।
"Machis Quotes in Hindi"
माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती,
यहाँ आदमी आदमी से जलता है।
"Funny Machis Shayari"
अरे जनाब गर चलाए से यूँ हवाएँ चल जाती,
दुनिया सारी एक माचिस की तीली से जल जाती।
"Machis Shayari In Hindi"
सुन पगले,, लोग माचिस से आग लगाते हैं लेकिन,
मैं तो अपनी बातो से आग लगा देती हु।
Machis Shayari Images
मै थोड़ी सी फुलझडी क्या हुई,
सारा मोहल्ला माचिस हो गया।
माचिस की जरूरत क्या है डार्लिंग सालों को तरक्की से जलाएंगे।