Toofan Shayari Status In Hindi Urdu तूफ़ान शायरी स्टेटस
Mukesh KumarJanuary 16, 2024
Toofan Shayari Status In Hindi
तूफ़ानों को कहो अपनी औकात में रहे,
उन्होंने सिर्फ कश्ती देखी है हौंसले नहीं।
"2 Line Tufan Shayari"
मैँ कतरा हो के भी तूंफा से जंग लेता हूँ,
मुझे बचाना समुंदर की जिम्मेदारी है।
Toofan Poetry In Hindi
मैंने तूफ़ान से पहले का इशारा देखा उन की अंगड़ाई का जब शोख़ नज़ारा देखा।
"Toofan Hindi Status"
तूफां तो इस शहर में अक्सर आता है,
देखें अबके किसका नंबर आता है।
"Tufan Status"
आते हैं आने दो ये तूफ़ान क्या ले जायेंगे,
मैं तो जब डरता कि मेरा हौसला ले जायेंगे,
आप बस किरदार है अपनी हदें पहचानिए वरना फिर एक दिन कहानी से निकाले जायेंगे।
Toofan Shayari Images For Facebook WhatsApp
मोहब्बत को समझना है तो प्यारे खुद मोहब्बत कर,
किनारे से कभी अन्दाज-ए-तूंफा नहीं होता।
"Urdu Shayari on Tufan"
सीने में उठके हैं अरमान जैसे दरिया में आते हैं,
तूफ़ान जैसे कभी कभी खुद ही माझी कश्ती को डुबोता है।
"2 Line Tufan Shayari"
तुमसे अच्छा तो ये तूफान है,
बर्बाद करता है पर चला तो जाता है।
"Toofan hindi Status"
न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़,
चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए।
"Toofan Whatsapp Status in Hindi"
तेरे दिल के अंदर चल रहे तूफ़ान को समझता हूँ,
बस कुछ कर नहीं सकता इसलिए चुप रहता हूँ।
"Toofan whatsapp status"
कहते हैं उन्हीं को दुश्मने-दिल, है नाम उन्हीं का नासेह भी,
वे लोग जो रह कर साहिल पर, तूफ़ान की बातें करते हैं।
"Toofan Poetry"
कोई कश्ती ना मिली उसे आज,
तूंफा समंदर से बहुत उदास गया।
"Urdu Shayari on Toofan"
चुपके से एक तितली आकर कह गई मेरे कान में,
उड़ना पड़ेगा तुम्हें भी कभी इस तरह तूफ़ान में।
Toofan Poetry
सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ है,
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यूँ है।
"Toofan whatsapp status"
इसे तूफ़ान ही किनारे से लगा सकता है,
मेरी कश्ती किसी पतवार की मोहताज नहीं।
"Toofan Shayari Images"
हँसी आपकी कोई चुरा न पायें,
आपको कभी कोई रूला न पायें,
खुशियों का दीप ऐसे जले जिन्दगी में कि कोई तूफान भी उसे बुझा न पायें।
Toofan Status In Urdu For WhatsApp
मुसाफिर, राह के तूंफा मुझे होने नही देते मगर ये हौसले मेरी भी जिद खोने नही देते।।
Toofan Quotes
अपनी तो हर आह एक तूफ़ान है,
क्या करे वो जान कर अनजान है।
"Tufan Poetry"
डूबे कि रहे कश्ती दरिया-ए-मोहब्बत में,
तूफ़ान ओ तलातुम पर हम ग़ौर नहीं करते।
Toofan Poetry in Hindi Urdu
न जाने कब इश्क में इम्तहान आ जाए,
न जाने कब जिदंगी में तूफ़ान आ जाए।
"Toofan Status In Urdu For WhatsApp"
फूलों की आरज़ूं में मिली हैं खाक हमें अंधेरे में क्या दीप जले जब घेर ले तूंफा हमें।
"Hindi Shayari on Toofan"
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का,
कैसे बना था घोसला वो तूफ़ान क्या जाने।
हजारों तूफ़ान आये, लाखों आंधियो ने कोशिश की,
पर इस दिल को तोड़ने में तेरा इंकार जीत गया।
समन्दर की तरह है पहचान,
ऊपर से खामोश अंदर से तूफान।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती,
तूफ़ान से लडे बिना कश्ती पार नही होती।
Toofan Quotes In Hindi
दिल पे क्या गुजरी वो अनजान क्या जाने,
प्यार किसी कहते है वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का कैसे बना था घोसला वो तूफ़ान क्या जाने।
लहरो को खामोश देखकर यह न समझना कि समंदर मे रवानी नही,
हम जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे बस उठने की अभी ठानी नही।
दिल में तूंफा आँखों में दरिया लिए बैठे है,
शहरे हवादिस में उम्मीदें दुनिया लिए बैठे हैं।
तूफ़ान में ताश का घर नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता दुनिया को जीतने का हौसला रखो एक हार से कोई फकीर और एक जीत से कोई सिकंदर नही बनता।
"तूफ़ान शायरी"
चल सफर शुरू करे नए साल की कश्ती भी है होंसला भी है,
डर नहीं ज़रा भी तूफ़ान का दोस्त भी है भरोसा भी है।
अपनी तो हर आह भी एक तूफान है,
क्या करे वो जान कर अनजान है।
बरपा तिरे विसाल का तूफ़ान हो चुका दिल में जो बाग़ था वो बयाबान हो चुका।
जाम में तूफ़ान उठते हैं तवाज़ो के लिए,
मैकदे में एक पुराना बाद’अ-ख़्वार आने को है।
"Tufan Shayari Images in Hindi for Facebook"
कसूर ना लहरों का ना तूफानों का था,
जिस किश्ती में बैठा उसके नसीब में डूबना था।
आरजू नहीं कि गम का तूफान टल जाए,
फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाए,
भुलाना हो अगर मुझको तो एक एहसान करना,
दर्द इतना देना कि मेरी जान निकल जाए।
किसी तूफ़ान की साज़िश से मेरा कुछ न बिगड़ेगा,
के अब कश्ती पे नहीं ख़ुद पे भरोसा कर रहा हूँ मैं।
तूफान ज्यादा हो तो कश्तियाँ डूब जाती हैं,
और अहंकार ज्यादा हो तो हस्तियाँ डूब जाती हैं।
Tufan Shayari In Urdu
संघर्ष न तकलीफ क्या मजा है जीने में,
बड़े तूफ़ान थम जाता है आग लगी हो सीने में।
तूफ़ान से लड़ने का सलीक़ा है ज़रूरी,
हम डूबने वालों की हिमायत नहीं करते।
वीर हूँ, वीरों सा शान रखता हूँ,
बाहर से शांत हूँ पर अंदर तूफान सा रखता हूँ।
वैसे तो एक आँसू ही बहा कर मुझे ले जाए ऐसे कोई तूफ़ान हिला भी नहीं सकता।
"Tufan Shayari In Urdu"
जब कोई ज़माने में सहारा नज़र आया,
बस तू ही मुझे एक हमारा नज़र आया,
में तेरी दोस्ती में बैठा रहा ऐसे,
न तूफ़ान नज़र आया न किनारा नज़र आया।
हर सम्त से तूफ़ान की आमद की हैं ख़बरें अब मान लो हम लोग गुनहगार बहुत हैं।
समंदर क्या सम्हालेगा कागज की कश्ती,
उसके अंदर के तूफ़ान उसे चैन से रहने नही देते।
साहिल के सुकून से किसे इनकार है,
लेकिन तूफ़ान से लड़ने में मजा ही कुछ और है।
Tufan Shayari
उस मौज की टक्कर से साहिल भी लरजता है,
कुछ रोज जो तूफ़ान के आगोश मैं पल जाये।
मैंने तूफ़ान से पहले का इशारा देखा,
उन की अंगड़ाई का जब शोख़ नज़ारा देखा।
सुना है आज समन्दर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है।
चट्टानों सी हिम्मत और जज्बातों का तूफान लिए चलता है,
पूरा करने की जिद से ‘पिता’ दिल में बच्चों के अरमान लिए चलता है।
"2 Line Tufan Shayari"
सामने तूफ़ान क्या मझधार क्या,
चल पड़े तो सोचना ए यार क्या,
नाव टूटी है तो कोई गम नहीं,
अहले हिम्मत के लिये पतवार क्या।
फिर फ़ज़ा धुँदला गई आसार हैं तूफ़ान के काँपते हैं फूल कमरे में मिरे गुल-दान के।
बख़्श दे मुर्दा-ए-दिल को ग़म-ए-बे-दाद ‘फ़ना’ सीन-ए-संग में तूफ़ान-ए-शरर पैदा कर।
लंबी सही दर्द की राहें दिल की लगन से काम ले,
आखों के इस तूफ़ान को पी जा आहों के बादल थाम ले।
Urdu Toofan Shayari
तूफान में लोगो को किनारे भी मिलते हैं,
जहाँ में लोगो को सहारे भी मिलते हैं,
दुनिया में सबसे प्यारी है जिन्दगी कुछ लोग जिंदगी से प्यारे भी मिलते है।
मंजिल वही पुरानी है,
सफर ही मेरी कहानी है,
जी आये तो आ जाना ये जिंदगी तूफानी है।
तूफ़ान में किश्ती को कभी-कभी किनारे मिल ही जाते है,
इस जहाँ में मोहब्बत को कभी-कभी सहारे मिल ही जाते है।
आज फिर से मेरे शहर में एक तूफान आने को है,
शांत ठहरी हुई नदी में फिर एक उफान आने को है।
"Toofan Status For WhatsApp"
निराशा के समन्दर में कश्ती को संभाल,
कि उठ रहा है दिल में फिर तूफ़ान तो नही।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की जिन्दगी की ख़ुशी हो तुम बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
न तूफ़ान ने दस्तक दी,
और ना पत्थर ने चोट दी,
वक्त तकदीर से मिला और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी।
देखो मेरी आँखों में ख्वाब किसके है,
देखो मेरे दिल में तूफ़ान किसके है,
तुम कहते हो मेरे दिल के रास्ते कोई नहीं गुजरा तो फिर ये पैरो के निशान किसके है।
Toofan Shayari In Urdu
जिंदगी में तूफ़ान का आना भी बहुत जरूरी होता है,
तभी तो पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और कौन साथ छोड़ जाता हैं।
तूफ़ान आए शहर में या कोई ज़लज़ला मुझ को किसी भी बात का अब डर नहीं रहा।
हवा से तो चलने का सबब पूछा गया,
पता करो तूफान से ये कब पूछा गया।
जिन्दगी में कुछ जरूर तूफानी करना,
कायदों से दूर होकर मनमानी करना।
Hindi Toofan Shayari
ना जाने क्यों जलता है जमाना,
मुझे उसके साथ देखकर क्या लौ को कभी फर्क पड़ा है तेज तूफान को पास आते देखकर।
मुसीबत के तूफानों से क्यों डरूं,
जब मेरे अंदर ही तूफान है,
मैं मंदिर-मस्जिद क्यों भटकूँ जब मेरे अंदर ही भगवान है।
तूफान जिन्दगी में आते रहेंगे,
हालत हमें डराते रहेंगे,
मगर हम यूँ ही तुझसे अपनी मोहब्बत निभाते रहेंगे।
ये जिन्दगी है, जिन्दगी में तो तूफान तो हर रोज आयेंगे,
तिनका-तिनका जोड़ कर फिर से आशियाना बनायेंगे।
"Toofan Poetry In Urdu"
तूफां जरा सा था जा, जरा सहम जा यूँ ना इतरा,
मैंने देखे है तेरी तबाही का मंजर अब और ना दिखा।
कश्ती तूफानों से निकल कर कहाँ जायेगी,
लौट के फिर तो वापस समन्दर में ही आयेगी।
सर पे तूफ़ान भी है सामने गिर्दाब भी है मेरी हिम्मत कि वही कच्चा घड़ा है देखो।
ऐ खुदा, हौसले का दरिया कुछ यूँ बहे,
तूफां भी रहे और कश्ती भी न डूबे।
Toofan Shayari In Hindi
उठते हुए तूफ़ान का मंज़र नहीं देखादेखो मुझे गर तुम ने समुंदर नहीं देखा।
ज़िंदगी है या कोई तूफ़ान है हम तो इस जीने के हाथों मर चले।
तूफान का जोर कुछ ज्यादा नहीं था,
बस उससे लड़ने का इरादा नहीं था।
पागलपन ही जूनून की हद को बढ़ाती है,
वरना शांत लहरें, क्या कभी तूफान लाती है।
Toofan Shayari
उनके यादों के तूफान मेरे सीने से, कुछ इस कदर गुजरते है,
कि आने वाले हर सपने अब तो ताश के पत्तों से बिखरते है।
उनका अंदाज निराला है,
जिसे तूफान ने पाला है।
ख़ामोश गिराँ-बार फ़ज़ाओं में घुटन सी,
ये तो किसी तूफ़ान की ललकार लगे है।
लम्हों की घुटन, ख़ौफ़ का तूफ़ान बहुत है,
मेरी ही तरह वक़्त परेशान बहुत है।
Best Images Toofan Shayari Status In Hindi
वो नहीं देखते साहिल की तरफ़,
जिन को तूफ़ान सदा देता है।
एक दिल है और तूफ़ान-ए-हवादिस ऐ “ज़िगर” एक शीशा है कि हर पत्थर से टकराता हूँ मैं।
मुझे आज साहिल पे रोने भी दो कि तूफ़ान में मुस्कुराना भी है।
अगर ऐ नाख़ुदा तूफ़ान से लड़ने का दम-ख़म है,
इधर कश्ती न ले आना यहाँ पानी बहुत कम है।