Type Here to Get Search Results !

Junun Shayari In Hindi For FB-WhatsApp जूनून शायरी का बेहतरीन कलेक्शन

Best 51+Images Junun Shayari In Hindi For FB-WhatsApp

इश्क जुनूं जब हद से बढ़ जाए, हंसते-हंसते आशिक सूली चढ़ जाए।
सवार हो जाये जुनून जब सिर पर की मुझे कुछ पाना हैं, रह जायेगा फिर क्या दुनिया में जो हाथ नहीं आना हैं।

Junun Shayari In Hindi For WhatsApp

अक्ल वालों के मुकद्दर में ये ज़ोर ए जुनूं कहाँ, ये इश्क़ वाले हैं जो हर चीज़ लूटा देते हैं।
काफिले रेत हुए दश्त-ए-जुनूं में कितने, फिर भी आवारा मिजाजों का सफर जारी है।

"Junun Shayari"

जुनून था किसी के दिल में जिंदा रहने का नतीजा यह निकला कि हम अपने अंदर ही मर गए।
तू इस कद़र मेरे इश्क़ का इम्तिहां भी न ले मेरी जां.के तुझको पाने के जुनूं में /मैं खुद को ही फ़ना कर दूं।

Junun Shayari Images

दौलत-ए-जुनूं में लग गयी आग सुकूँ में, काश के गरीब होते अभी तक खुशनसीब होते।
नहीं रही अब जुनूं की ज़ंजीर पर वह पहली इजारदारी गिरफ्त करते हैं करनेवाले खिरद पे दीवानपन से पहले।

"जूनून व्हाट्स अप स्टेटस"

मुहब्बत तो मुहब्बत है कहाँ सोचे क्या तकलीफें, जुनूं का एक अजब मंजर जिधर देखे सनम ही है।
फासले बढ़ते हैं जिस कदर मेरे दिल को करार आता है, इस ग़म के बहर-ए-बेकरां में मेरे जुनूं पे निख़ार आता है।

"Junun hindi Status"

हौसलें की शाख़ पर, ख़्वाब एक मेला है, फूल सब जुनून के है, चाँद भी अकेला है।
अजब जुनूं है ये इंतक़ाम का जज़्बा शिकस्त खा के वो पानी में ज़हर डाल आया. अज़हर इनायती।

Junun Shayari Images In Hindi

रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं, प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं, इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने, अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं।
जुनून सवार था किसी के अंदर जिंदा रहने का जनाब नतीज़ा ये आया कि हम अपने अंदर ही मर गए।

Junun Status

ना मुझे तु चाहिए ना तेरा सुकून चाहिए, जीना है मुझे अपने दम पे, इसके लिए जुनून चाहिए।
कुछ तो होते हैं मोहब्बत मैं जुनून के आसार, और कुछ लोग भी दीवाना बना देते हैं।

"जूनून हिंदी शायरी"

जुनून, शौक़, तलब, ख़्वाहिश, सुकूँ, क़रार बन जाऊँगा, तू इक कहानी तो बन, मैं कोई भी किरदार बन जाऊँगा।
तू मेरे इश्क़े-जुनूं से अभी तलक नावाकिफ़ है, जुर्रते शौक में हम हर हद से गुज़र जायेंगे।

"जूनून पर शेर"

रास्ते खुद ही बनाए उस शख़्स ने जिसमें जुनून था जीत की जलन तो देखो पड़ोसियों को ना सुकून था।
खुशफहमी अभी तक यही थी कार-ए- जुनूं में, जो मुझसे ना हो पाया किसी से ना होगा।

जूनून शायरी का बेहतरीन कलेक्शन

तू दर्द दे उससे में इश्क करूं, एक तेरा शौक है एक मेरा जुनून।
ये किस मक़ाम पे लाया जुनूं, खुदा जाने, संभल संभल के क़दम रख रहे हैं दीवाने।

Junun Status In Hindi For WhatsApp

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल, एक जुनून सा दिल में जगाना पड़ता हैं, पूछा चिड़ियाँ से कैसे बनता है आशियाना तो बोली तिनका-तिनका उठाना पड़ता हैं।
आप जो नहीं कर सकते वो आपका जुनून करवाता है।

"Junun whatsapp status"

कामयाबी का जुनून होना चाहिए फिर मुश्किल आपका कुछ नहीं कर सकती।
आवारगी का आलम अब कुछ यूँ है, भटके हैं लफ्ज़ मेरे, तेरा ही जुनूं है।

Junun Shayari In Hindi

जुनून ऊर्जा और उत्साह से भरा है, जो आपको जीवन के अगले खूबसूरत उपक्रम में ले जाता है।
जुनून एक जिद है आपके लक्ष्य को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है।

Junun Shayari In Hindi For FB

वो व्यक्ति हारी हुई बाज़ी भी जीत जाता हैं, जिसके पास जुनून का खात्मा नहीं हुआ होता हैं।
अगर जीतने का जुनून अन्दर सवार है तो "जीतना" तय है।

"Hindi Shayari on Junun"

अपने जुनून को हमेशा प्राथमिकता पर रखें, क्योंकि आपके जुनून जितना महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।
अगर अपनी तरह से जिंदगी जीना कहते हो तो जुनून से दोस्ती जरूर कर लेना।

"Junoon Shayari In Hindi"

संग और हाथ वही वो ही सर ओ दाग ए जुनूं, वो ही हम होंगे वही दश्त ओ बियाबां होंगे मोमिन खां मोमिन।
कहां कहां पुकार आई उसे हद मेरे जुनूं की, हाशिए से गुमा तक, मकां से ला-मकां तक।

"Junun hindi Status"

नवाज़ीश ग़र ख़फा हो ज़ाऐ,मनाने क़े क़ई तरीक़े हो जाऐ, तुझे हरदम सर ऑख़ो पे रख़ने का जुनूं,ग़र महोब्बत मेरी क़बुल हो ज़ाऐ।
जुनून जितना महत्वपूर्ण कुछ_भी नहीं है, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपने जीवन के साथ क्या करना चाहते हैं भावुक रहें।

"Hindi Shayari on Junun"

एक से एक जुनूं का मारा इस बस्ती में रहता है, एक हमीं हुशियार थे यारो एक हमीं बदनाम हुए. इब्ने इंशा।
फिर इश्क़ का जुनूं चढ़ रहा है सिर पे, मयख़ाने से कह दो दरवाज़ा खुला रखे।

"जूनून व्हाट्स अप स्टेटस"

"फ़राज़" अब कोई सौदा कोई जुनूं भी नहीं, मगर क़रार से दिन कट रहे हों, यूं भी नहीं।
मुझे जुनूं नहीं "ग़ालिब" वले ब-कौल-ए-हुज़ूर, फ़िराक़-ए-यार में तस्कीन हो तो क्यूँकर हो।

"जूनून पर शेर"

उलझा हुआ सवाल सा सुलझा हुआ ख्याल सा, जुनूं बनकर दहकता है साँसों में उल्फत का इक उबाल सा।
हमको जुनूं क्या सिखलाते हो हम थे परेशां तुम से ज़ियादा, चाक किये हैं हम ने अज़ीज़ों चार गरेबां तुम से ज़ियादा ~मज़रुह_सुल्तानपुरी।

"Junoon Shayari In Hindi"

इधर देखते हैं, उधर देखते हैं, तसव्वुर में तेरा ही घर देखते हैं, नुमायां जुनूं का, असर देखते हैं, तुझे जबकि रश्क-ए-क़मर देखते हैं।
मेरी नजर को जुनूं का पयाम दे साकी मेरी हयात को ला फानी शाम दे साकी ये रोज रोज का पिना मुझे पसंद नही, कभी न होश मे आऊ वो जाम दे साकी।

Mirza Ghalib

इक जुनूं है जो मुझे दश्त में ले जाता है, वरना प्यासे तो समंदर की तरफ जाते हैं।
ठहर के पाँव के कांटे निकालने वाले, ये होश है तो जुनूं कामयाब क्या होगा।

"जूनून हिंदी शायरी"

मेरे जुनूं का नतीजा ज़रूर निकलेगा, इसी स्याह समंदर से नूर निकलेगा।
शमा एक जली देखी चाँद एक खिला पाया, अब जुनूं से क्या पूछें, तूने और क्या पाया।

"Junun Shayari"

मेरा जुनून और आग मेरी रगों मेरे खून में गहराई से दौड़ती है इसमें कोई संदेह नहीं है।
जुनून हौसला और "पागलपन" आज भी वही है, थोडा सिरीयस हुआ हूँ सुधरा नही हूँ।
मेरे जुनूं को ज़ुल्फ के साये से दूर रख, रस्ते में छाँव पाके मुसाफिर ठहर न जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad