Maut Shayari In Hindi For Instagram
जो लोग मौत को ज़ालिम करार देते हैं, खुदा मिलाये उन्हें ज़िन्दगी के मारो से।
जहर पीने से कहाँ मौत आती है, मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए।
Death Whatsapp Quotes in hindi
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी जिंदगी, हादसा यह भी कम नही की, हमें मौत न मिली।
बहाने मौत के तो तमाम नज़र आते हैं, जीने की वजह तेरे सिवा कुछ नही भी।
Death Sad Status For fb
ए मौत, जरा पहले आना गरीब के घर, 'कफ़न' का खर्च दवाओं में निकल जाता है।
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौत न समझना, कई बार ऐसा हुआ है उसे याद करते करते।
Maut Shayari 2 Lines in Hindi
पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था तुमने मोहब्बत में, ना जिंदगी अच्छी लगती है और ना ही मौत आती है।
हाथ पढ़ने वाले ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे, लकीरें देख कर बोला, तु मौत से नहीं, किसी की याद में मरेगा।
Mujhe Maut Chahiye Shayari
तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं, वरना मरने का इरादा तो रोज होता है।
नफरत करने की दवा बता दो यारो, वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा।
Maut Par Shayari
ज़िंदगी तेरे पहलू में गुज़रने को यूँ बेताब थी, कमबख़्त नादानी में मौत को गले लगा बैठी।
ना जाने मेरी मौत कैसी होगी, पर ये तो तय है की तेरी बेवफाई से तो बेहतर होगी।
Sad Death Quotes in hindi
मौत अंजाम-ए-ज़िंदगी है, मगर लोग मरते हैं ज़िंदगी के लिए।
मुझे आज भी यकीन है की तु एक दिन लौटकर आयेगा, चाहे वो दिन मेरी मौत का ही क्यों ना हो।
Maut Shayari Hindi
सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है, हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता।
थक गई मेरी जिन्दगी भी लोगो के जवाब देते, अब कही मेरी मौत न लोगो का सवाल बन जाऐ।
Maut Shayari In Hindi For WhatsApp
हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से, उसको भी इंतजार मेरी खुदकुशी का है।
किसी कहने वाले ने भी क्या खूब कहा है कि, मेरी ज़िन्दगी इतनी प्यारी नहीं की मैं मौत से डरूं।
शुक्र है कि मौत सबको आती है, वरना अमीर तो इस बात का भी मजाक उड़ाते, कि गरीब था इसलिए मर गया।
वो साथ थे तो मौत का खौफ था मुझे, अब मैं तन्हा हुँ तो मौत क्यों नहीं आती मुझे।
Sad Death Quotes For Whatsapp
न मौत आती है न कोई दवा लगती है, न जाने उसने इश्क में कौन सा जहर मिलाया था।
ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा, मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं।
तुम दर्द भी हो मेरा और दर्द की दवा भी हो, मेरी मौत का कारण भी हो तुम, जीने की वजह भी हो, खुली नज़रो से तुम दूर हो बहुत मुझसे, बंद आँखों में हर जगह मेरे पास भी हो तुम।
अब तक हम मुन्तजिर हैं जिनके ऐ खुदा, उनको हमारा ख्याल तक न आया, उनके इश्क में हमारी जान तक चली गयी, और उनको हमारी मौत का मलाल तक न आया।
Maut Shayari In Hindi For Facebook
किसी खुशी के साथ जीना हो नही पा रहा मेरा, मुझे अब किसी गम के साथ मौत का सफर तय करना है।
तकदीर बदलने की हिम्मत किसमें होती है, सुना है, मौत हाथों की रेखा में लिखी होती है।
मैंने खुदा से एक दुआ मांगी, दुआ में अपनी मौत मांगी, खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ, पर उसका क्या जिसने हर दुआ में तेरी जिंदगी मांगी।
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं, मौत भी हो जाती है और कातिल भी पकड़ा नही जाता।
Dard Maut Shayari
कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगी, मैं तो नदी हूँ, समुंदर में उतर जाऊँगी।
मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है, दूसरे के दिलों में जिंदा रहना सीख लो।
ना जाने आखिर इतना दर्द क्योँ देती हैँ ये मोहब्बत, हँसता हुआ इँसान भी दुआओ मेँ मौत माँगता है।
साज़-ए-दिल को महकाया इश्क़ ने, मौत को ले कर जवानी आ गई।
Dard Maut Shayari For WhatsApp
ऐ मौत, मैं तुझे गले लगाना चाहता हूँ, कितनी वफ़ा है तुझ में यह आज़माना चाहता हूँ, रुलाया है बहुत दुनिया में लोगो ने मुझे, मिले जो तेरा साथ तो मैं लोगो को रुलाना चाहता हूँ।
अच्छाई अपनी जिन्दगी, जी लेती हैं, बुराई अपनी मौत, खुद चुन लेती है।
बे-मौत मर जाते है, बे-आवाज़ रोने वाले।
बुरा मत मानो, मैं आमतौर पर मरने वाला हूं।
Maut-Ki-Shayari
मौत जिस्म की रिवायत है, रूह को बस लिबास बदलना है।
ज़िंदा लाशो की भीड़ है चारो तरफ, मौत से भी बड़ा हादसा है ज़िन्दगी।
आता है कौन कौन तेरे ग़म को बांटने, तू अपनी मौत की अफवाह उड़ा के देख।
इश्क से बचिए जनाब, सुना है धीमी मौत है ये।
Maut-Ke-Upar-Shayari
जिन्दगी से तो खैर शिकवा था, मुद्दतों मौत ने भी तरसाया।
मौत से तो दुनिया मरती है, आशिक तो प्यार से ही मर जाता है।
मौत तेरा डर नहीं मुझको, क्योंकि मारा है जीते जी, अपनो ने मुझको।
चंद सांसे है, जो उड़ा ले जाएगी, इससे ज्यादा मौत मेरा, क्या ले जाएगी।
Maut Wali Shayari
सांसें रुक जाती हैं जब मौत आती है, सांसें ही मगर मौत का एहसास क्यों है।
तमन्ना यही है बस एक बार आये, चाहे मौत आये चाहे यार आये।
दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह, जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं।
वो इतना रोई मेरी मौत पर मुझे जगाने के लिए, मैं मरता ही क्यूँ अगर वो थोडा रो देती मुझे पाने के लिए।
Death Status Two Lines
ज़िंदगी इक सवाल है जिस का जवाब मौत है, मौत भी इक सवाल है जिस का जवाब कुछ नहीं।
अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले, वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे।
मौत की वादियों से मैं कभी, खुद को बचा तो न पाऊँगी, पर जब तक चली साँसे, कसम तेरी ये मोहब्बत निभाऊंगी।
मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा हो जाती है जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू, जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है।
Heart Touching Maut Shayari
आंखें खुली हो तो चेहरा तुम्हारा हो, आँखें बंद हो तो सपना तुम्हारा हो, मुझे मौत का डर नहीं होगा, अगर कफ़न की जगह दुपट्टा तुम्हारा हो।
मोहब्बत मुझे थी बस तुम्हीं से सनम, यादों में तुम्हारी यह दिल तड़पता रहा, मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी, कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा।
मौत से क्या डर मिनटों का खेल है, आफत तो ज़िन्दगी है जो बरसो चला करती है।
क्या कहूँ तुझे ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा, दिल कहूँ, तो बिखर जायेगा, आ तेरा नाम ज़िन्दगी रख दूँ, मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा।
Maut Ki Shayari
वो जो मेरी जिंदगी थी ना किसी ओर की हो गई, अब मेरी मौत मेरी हो जाए, तो कमाल हो जाए।
मौत को तो यूँ ही बदनाम करते हैं लोग, तकलीफ तो कमबख्त जिन्दगी देती है।
अपनी मौत भी क्या मौत होगी, एक दिन यूँ ही मर जायेंगे तुम पर मरते मरते।
जिंदगी गुजर ही जाती है तकलीफें कितनी भी हो, मौत भी रोकी नहीं जाती तरकीबें कितनी भी हो।
Maut Ki Shayari
इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं, इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं, ज़िन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं, इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नहीं।
जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।
मेरे चेहरे से कफन को हटा कर, जरा दीदार तो कर लो, ऐ बेवफा बंद हो गई है वो आंखे, जिन्हे तुम रुलाया करते थे।
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है, ये जो मेरी मौत पर रो रहे है, अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे।
Death-Sad-Status
ऐ मौत आ कर हमको खामोश तो कर गयी तू, मगर सदियों दिलों के अंदर हम गूंजते रहेंगे।
उसको छूना जुर्म है तो मेरी सजा-ए-मौत का इंतजाम करो, मेरे दिल की जिद है की आज उसे सीने से लगाना है।
ज़िंदगी है अपने क़ब्ज़े में न अपने बस में मौत, आदमी मजबूर है और किस क़दर मजबूर है।
लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग, ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये।
Painful-Maut-Shayari
मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं, शमा के पीछे परवाने चले आते हैं, तुम्हें याद न आये तो चले आना मेरी मौत पर, उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं।
कमाल है..न जाने ये कैसा उनका प्यार का वादा है, चंद लम्हे की जिंदगी और नखरे मौत से भी ज्यादा हैं।
तलब मौत की करना गुनाह है ज़माने में यारों, मरने का शौक है तो मुहब्बत क्यों नहीं करते।
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे, ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे, यूँ घुट-घुट के जीने से मौत बेहतर है, मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।
Maut-Shayari-For-Facebook
कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा, बस एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।
उन दो पंक्तियों में मैंने अपनी पूरी कहानी लिख दी, मौत बड़ी पास से गुजरी, जिन्द़गी ने होंठों पर झूठी मुस्कुराहट रख दी।
जो दे रहे हो हमें ये तड़पने की सज़ा तुम, हमारे लिए ये सज़ा ऐ मौत से भी बदतर है।
एक व्यक्ति ने बहुत कुछ सीखा है जिसने मरना सीख लिया है।
Maut-Shayari-For-WhatsApp
करूँ क्यों फ़िक्र मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी, जहाँ होगी दोस्तों की महफिलें, मेरी रूह वहाँ मिलेगी।
कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाये, ज़िंदगी की आखरी शाम आ जाये, हम तो ढूंढते हैं वक़्त ऐसा जब, हमारी ज़िन्दगी आपके काम आ जाये।
आसमान के परे मुकाम मिल जाए, रब को मेरा ये पैगाम मिल जाए, थक गयी है धड़कनें अब तो चलते चलते, ठहरे सांसे तो शायद आराम मिल जाए।
इश्क कहता है मुझे एक बार कर के तो देख, तुझे मौत से नहीं मिलाया तो मेरा नाम बदल देना।
Maut Shayari 2 Lines
तमाम गिले-शिकवे भुला कर सोया करो यारो, सुना है मौत किसी को कोई मोहलत नहीं देती।
न मेरी कोई मंज़िल है न किनारा, तन्हाई मेरी महफ़िल और यादें मेरा सहारा, तुम से बिछड़कर के कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा, कभी ज़िन्दगी को तरसे कभी मौत को पुकारा।
वो तो मौत की जिद थी, सो उसकी ही चली, वरना टक्कर अच्छी दी थी मेरे मुल्क के सिपाही ने।
शिकायत मौत से नहीं अपनों से थी मुझे, जरा सी आँख बंद क्या हुई वो कब्र खोदने लगे।
Maut Shayari For Instagram
वफ़ा सीखनी है तो मौत से सीखो, जो एक बार अपना बना ले फिर किसी का होने नहीं देती।
यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी ज़िन्दगी, हादसा ये भी कम नहीं कि हमें मौत न मिली।
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम, गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।
लम्हा लम्हा सांसें खत्म हो रही हैं, ज़िन्दगी मौत के पहलू में सो रही है, उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह, वह तो ज़माने को दिखने के लिए रो रही है।
Mujhe Maut Chahiye Shayari
एक आदमी प्यार या अपने जिगर या बुढ़ापे से नहीं मरता, वह आदमी होने से मरता है।
मौत जीवन में सबसे बड़ा नुकसान नहीं है, सबसे बड़ा नुकसान वह है जो हमारे रहते हुए हमारे अंदर मर जाता है।
सुना है मौत एक पल की भी मोहलत नहीं देती, मैं अचानक मर जाऊ तो मुझे माफ़ कर देना।
मौत का नही खौफ मगर एक दुआ है रब से, कि जब भी मरु तेरे होने का एहसास मेरे साथ मर जाये।
Sad-Death-QUOTES
कायर मरने से पहले कई बार मरते हैं।
कोई बात जरूरी नहीं कि सच हो क्योंकि आदमी उसके लिए मरता है।
अच्छे लोगों को मरना चाहिए, लेकिन मौत उनके नामों को नहीं मार सकती।
मौत वो सच्चाई जिसे, झुठलाया नहीं जा सकता।
Maut-Pe-Shayari
चूम कर कफन में लिपटे मेरे चेहरे को, उसने तड़प के कहा, नए कपड़े क्या पहन लिए तो, हमें देखते भी नहीं।
मौत एक जीवन का अंत करती है, रिश्ते का नहीं।
Maut Status
मृत्यु का भय जीवन के भय से उत्पन्न होता है।
मृत्यु के साथ ईमानदारी आती है।
मृत्यु जीवन के विपरीत नहीं है, बल्कि उसका एक हिस्सा है।
जन्म लेते ही व्यक्ति की मृत्यु होने लगती है।
Maut-Wali-Shayari
मृत्यु एक बड़ी राहत होगी, कोई और साक्षात्कार नहीं।
मृत्यु शांतिपूर्ण है, जीवन कठिन है।
मृत्यु, तू अनंत है, जीवन छोटा है।
शूरवीर कभी मृत्यु का स्वाद नहीं चखते बल्कि एक बार।
Dard-Maut-Shayari
मैं बिना किसी निशान के मरना नहीं चाहता।
संसार की सराय और मृत्यु यात्रा का अंत।
ज़िंदगी इक हादसा है और कैसा हादसा, मौत से भी ख़त्म जिस का सिलसिला होता नहीं।
मेरी ज़िंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे, मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।
Maut-Status-In-Hindi
मृत्यु जीवन के विपरीत नहीं है, बल्कि उसका एक हिस्सा है।
मौत का इंतिज़ार बाक़ी है, आप का इंतिज़ार था न रहा।
बहर-ए-ग़म से पार होने के लिए, मौत को साहिल बनाया जाएगा।
मौत से किस को रुस्तगारी है, आज वो कल हमारी बारी है।
Maut Quotes In Hindi
मरते हैं आरज़ू में मरने की मौत आती है पर नहीं आती।
दुनिया मेरी बला जाने महँगी है या सस्ती है, मौत मिले तो मुफ़्त न लूँ हस्ती की क्या हस्ती है।
बूढ़ों के साथ लोग कहाँ तक वफ़ा करें, बूढ़ों को भी जो मौत न आए तो क्या करें।
आई होगी किसी को हिज्र में मौत, मुझ को तो नींद भी नहीं आती।
"मौत रिश्वत नहीं लेती।"
मौत का भी इलाज हो शायद, ज़िंदगी का कोई इलाज नहीं।
हम चाहते थे मौत ही हम को जुदा करे अफ़्सोस अपना साथ वहाँ तक नहीं हुआ।
नहीं ज़रूर कि मर जाएँ जाँ-निसार तेरे यही है मौत कि जीना हराम हो जाए।
बला की चमक उस के चेहरे पे थी, मुझे क्या ख़बर थी कि मर जाएगा।
Maut Quotes In Hindi
मौत ही इंसान की दुश्मन नहीं ज़िंदगी भी जान ले कर जाएगी।
माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले।
कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका।
बे-तअल्लुक़ ज़िंदगी अच्छी नहीं, ज़िंदगी क्या मौत भी अच्छी नहीं" -हफ़ीज़ जालंधरी।
Zindagi Maut Shayari
हिज्र-ए-जानाँ में जी से जाना है बस यही मौत का बहाना है।
मौत ख़ामोशी है चुप रहने से चुप लग जाएगी, ज़िंदगी आवाज़ है बातें करो बातें करो।
मौत का एक दिन मुअय्यन है, नींद क्यूँ रात भर नहीं आती।
कैसे आ सकती है ऐसी दिल-नशीं दुनिया को मौत, कौन कहता है कि ये सब कुछ फ़ना हो जाएगा।
Maut Shayari Urdu
हमारी ज़िंदगी तो मुख़्तसर सी इक कहानी थी, भला हो मौत का जिस ने बना रक्खा है अफ़्साना।
अब तलक हम मुन्तजिर रहे हैं जिनके, उनको हमारा ख्याल तक न आया, उनके प्यार में हमारी जान तक चली गयी, उनको हमारी मौत का मलाल तक न आया।
लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं, इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं।
मौत न आई तो 'अल्वी' छुट्टी में घर जाएँगे।
Maut Shayari In Hindi
जिन्दगी कशमकश-ए-इश्क के आगाज का नाम, मौत अंजाम इसी दर्द के अफसाने का।
कितना दिल-फरेब होगा वो मेरी मौत का मंजर, मुझे ठुकराने वाले मेरे लिए आँसू बहायेंगे।
मुझे अब मौत बेहतर ज़िंदगी से वो की तुम ने सितमगारी कि तौबा।
मौत का आना तो तय है मौत आएगी मगर आप के आने से थोड़ी ज़िंदगी बढ़ जाएगी।
Maut-Shayari-In-Hindi
मौत आती है तुम न आओगे तुम न आए तो मौत आई है।
मौत पे मेरी रोता था मेरा क़ातिल, भोला था।
मिरी ज़िंदगी तो गुज़री तिरे हिज्र के सहारे मिरी मौत को भी प्यारे कोई चाहिए बहाना।